विक्रम विश्वविद्यालय में पीएच डी शोध उपाधि के लिए रिक्त लगभग चार सौ सीटों पर प्रवेश के लिए होगी ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा
विक्रम विश्वविद्यालय में पीएच डी के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के सम्बंध में हुई महत्वपूर्ण बैठक
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में पीएच डी प्रवेश परीक्षा के सम्बंध में कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में 12 फरवरी को दोपहर में बैठक का आयोजन कार्यपरिषद कक्ष में किया गया। इस बैठक में पीएचडी प्रवेश परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करवाने पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने पीएच डी उपाधि के लिए ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी सुचारु रूप से करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में एमपी ऑनलाइन के प्रभारी अधिकारी श्री अभय करण ने पीपीटी के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करवाने सम्बन्धी प्रक्रिया और आवश्यक तैयारियों पर प्रकाश डाला। इस वर्ष से यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न होगी। यह परीक्षा विश्वविद्यालय में विभिन्न शोध केंद्रों पर संचालित लगभग तीस विषयों में पीएचडी शोध कार्य के लिए रिक्त लगभग चार सौ सीटों के लिए मार्च के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा ने कहा कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि एवं विषयवार सीट संख्या निर्धारित करते हुए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। बैठक में कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा, प्रो उमेशकुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ मदनलाल जैन, प्रो अलका व्यास, प्रो धर्मेंद्र मेहता आदि सहित एमपी ऑनलाइन भोपाल के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments