Skip to main content

Posts

Showing posts with the label क्षेत्रीय

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अट्ठाईसवें दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा – गुड़ी पड़वा पर्व पर 9 अप्रैल को होगा समारोह

180 विद्यार्थियों ने करवाया पंजीयन, जिनमें 107 पीएचडी शोधकर्ता और 77 स्नातक एवं स्नातकोत्तर गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता विद्यार्थी सम्मिलित सोमवार 8 अप्रैल को दो बार दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया जाएगा, समारोह की तैयारियों को लेकर हुई रविवार को महत्वपूर्ण बैठक उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में अट्ठाईसवाँ दीक्षांत समारोह 9 अप्रैल, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा- गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर आयोजित होने जा रहा है। रविवार देर शाम तक दीक्षान्त समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस समारोह का आयोजन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा, दिनांक 9 अप्रैल 2024 को प्रातः 10:30 बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में होगा।  समारोह के मुख्य अतिथि भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत सरकार के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय उपाध्याय दीक्षांत भाषण देंगे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं साहित्यकार पद्मश्री डॉ भगवतीलाल राजपुरोहित होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय विद्यार्थियों को आश

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अट्ठाईसवाँ दीक्षांत समारोह चैत्र शुक्ल प्रतिपदा – गुड़ी पड़वा पर्व पर 9 अप्रैल को होगा, समारोह की तैयारियों को लेकर हुई विश्वविद्यालय में महत्वपूर्ण बैठक

180 विद्यार्थियों ने करवाया पंजीयन, 8 अप्रैल को दो बार दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया जाएगा उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में अट्ठाईसवाँ दीक्षांत समारोह 9 अप्रैल, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा- गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर आयोजित होने जा रहा है। दीक्षान्त समारोह का आयोजन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा, दिनांक 9 अप्रैल 2024 को प्रातः 10:30 बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में होगा। मुख्य अतिथि भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत सरकार के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय उपाध्याय दीक्षांत भाषण देंगे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं साहित्यकार पद्मश्री डॉ भगवतीलाल राजपुरोहित होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान करेंगे।   शनिवार दोपहर में विक्रम विश्वविद्यालय के शलाका दीर्घा सभागार में दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर  कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अब तक हुई तैयारिय

माय हेल्थ, माय राइट - मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार

स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल 2024 प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा है। इस वर्ष का विषय है माय हेल्थ, माय राइट - मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार। विश्व स्वास्थ्य संगठन आयुर्वेद के सिद्धांतों को मान्यता प्रदान करता है, जो आयु का ज्ञान करता है उसे आयुर्वेद कहते हैं। आयुर्वेद जीवन का विज्ञान है। स्वास्थ्य देखभाल की प्राचीन और व्यापक पद्धतियों में से एक है जो समग्र स्वास्थ्य पर ध्यान देता है। चरक संहिता का प्रारंभ ही दीर्घ जीवन की कामना से हुआ है, शरीर इंद्रियां मन व आत्मा के संयोग को आयु कहते हैं। आयुर्वेद स्वास्थ्य को दोष ( शरीर की नियामक एवं कार्यात्मक इकाई) धातु संरचनात्मक इकाई ,मल (उत्सर्जन इकाई) और अग्नि (पाचन और चयापचय कारक) के संतुलन की स्थिति के साथ-साथ आत्मा के साथ मन की स्वस्थ स्थिति में उनके सामंजस्य पूर्ण संबंध के साथ परिभाषित करता है। स्वस्थ रहने पर ही मनुष्य धर्म अर्थ काम और मोक्ष चार पुरुषार्थों को प्राप्त कर सकता है। रोग इस कल्याणकारी और मूल स्वरूप आरोग्य जीवन को नष्ट करने वाले हैं। जो मनुष्य विशेष कर युवा है, शारीरिक मानसिक रोगों स

राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड से विभूषित हुए मालवा के दो रत्न

उज्जैन। 4 अप्रैल गुरुवार की शाम दत्त अखाड़ा शिप्रा तट पर 26 वें  रामचंद्र रघुवंशी "काका जी " स्मृति  राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड से साहित्य मनीषी व शिक्षावीद डॉ भगवती लाल राजपुरोहित एवं द्वितीय रत्न मार्च गुरु संगीत साधक श्री ओम प्रकाश शर्मा जी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ डॉक्टर अनामिका शर्मा और अमित शर्मा द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देखकर किया गया ।स्वागत भाषण में डॉक्टर प्रकाश रघुवंशी जी ने अवार्ड की स्थापना के आश्रय व उद्देश्य को रेखांकित किया वह सभी अतिथियों एवं उपस्थित जन का स्वागत अभिनंदन किया। उपस्थित अतिथि द्वयों द्वारा  दीप प्रज्वलित किया गया वह "काका जी " को पुष्पांजलि अर्पित की गई ।   विक्रमविश्वविद्यालय के कुलपति श्री अखिलेश पांडेय एवं मध्यप्रदेश शासन के निवृतमान अपर मुख्यसचिव , हिन्दी की प्रसिद्ध पत्रिका अक्षरा के प्रधान संपादक श्री मनोज श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य , कालिदास अकादमी के निर्देशक श्री गोविंद गंधें,भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री पंकज पाठक, भोपाल के समाजसेवी श्री सुशांत चटर्जी,एवं सामाजिक शोध संस्थान उज्जैन के निर्देशक श्र

परीक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन विश्वविद्यालय के प्रमुख दायित्वों में से एक है- कुलपति प्रो पाण्डेय

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का निरीक्षण किया     उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति अखिलेश कुमार पाण्डेय ने वर्तमान में संचालित विश्वविद्यालयीन परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उज्जैन नगर के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित परीक्षाओं का निरीक्षण किया। कुलपति प्रो पांडेय ने एडवांस महाविद्यालय, शासकीय कालिदास महाविद्यालय, सुमन मानविकी भवन और शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।  वर्तमान में विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं का संचालन हो रहा है। माननीय कुलपति जी ने परीक्षाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि परीक्षा सही ढंग से हो और सुचारू रूप से संचालित हो ये देखना विश्वविद्यालय का सबसे बड़ा दायित्व है। उन्होंने कहा कि ये भी देखना अनिवार्य है परीक्षा संचालन सही ढंग से करवाने के लिए महाविद्यालय अच्छे से कार्य करें। अपनी बात को बढ़ाते हुए माननीय कुलपति जी ने कहा कि महाविद्यालय और विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए है, इसलिए महाविद्यालय यह भी अवश्य

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अट्ठाईसवाँ दीक्षांत समारोह चैत्र शुक्ल प्रतिपदा – गुड़ी पड़वा पर्व पर 9 अप्रैल को होगा, कुलपति प्रो पांडेय ने किया समारोह की तैयारियों का निरीक्षण

  5 अप्रैल की शाम तक 180 विद्यार्थियों ने करवाया पंजीयन, 8 अप्रैल को दो बार दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया जाएगा उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में अट्ठाईसवाँ दीक्षांत समारोह 9 अप्रैल, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा- गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर आयोजित होने जा रहा है। दीक्षान्त समारोह का आयोजन मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा, दिनांक 9 अप्रैल 2024 को प्रातः 10:30 बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। मुख्य अतिथि भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत सरकार के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय उपाध्याय दीक्षांत भाषण देंगे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं साहित्यकार पद्मश्री डॉ भगवतीलाल राजपुरोहित होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान करेंगे।   शुक्रवार को विक्रम विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियों का निरीक्षण कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा, कुलानुशा

एग्रीकल्चर साइंस विषय पर एक दिवसीय सेमिनार सम्पन्न

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कृषि विज्ञान अध्यनशाला में एग्रीकल्चर साइंस विषय पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया  गया। सेमिनार में तीन व्याख्यान आयोजित किए गए। प्रथम व्याख्यान में महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के डायरेक्टर डॉ. ऋषि दुबे ने एग्रीकल्चर मार्केटिंग विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर को एक व्यवसाय के रूप में विकसित जा सकता है।  वर्तमान में इस क्षेत्र में प्रोफेशनलिज्म के साथ विद्यार्थियों को कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने एग्रीकल्चर की अपार संभावनाओं को बताते हुए इस क्षेत्र में कोऑपरेटिव सिस्टम की संभावनाओं को बताया। दूसरा व्याख्यान असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ़ एग्रीकल्चर सॉइल टेस्टिंग लैब उज्जैन के डॉ. सी. पी.  पाटीदार द्वारा  भारत में समस्या ग्रस्त मृदा पर  दिया गय।  उन्होंने विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों को बताया कि इस प्रकार की समस्या ग्रस्त मृदा से फसलों के उत्पादन उनकी उर्वरता में कमी के साथ-साथ पोषक तत्वों में हेवी मेटल्स  की टाक्सीसिटी के कारण दिन प्रतिदिन  मृदा स्वास्थ्य को नुकसान हो रहा है तथा बहुत अधिक मात्रा में उर्वरकों का उपयोग

4 अप्रैल को होगा राष्ट्रीय क्रांतिवीर अलंकरण समारोह, अभिनन्दित होंगे मालवा के दो रत्न

उज्जैन। "26 वां राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड 2024" का भव्य आयोजन दिनांक 04 अप्रेल 2024, गुरुवार को सायंकाल 6.30 बजे से उज्जयिनी के क्षिप्रा तट (दत्त अखाड़ा घाट) पर आयोजित किया जायेगा। इस कार्यकम के प्रमुख आकर्षण मालवा के दो रत्न होंगे। मालवा के गौरव, मालवी भाषा के संवाहक, मध्यप्रदेश विक्रमादित्य शोध संस्थान के संस्थापक निर्देशक साहित्य मनीषी एवं शिक्षाविद भारत सरकार द्वारा चयनीत पद्मश्री डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित एवं द्वितीय रत्न के रूप में मालवी भाषा के मौन साधक माच कला घराने के माच गुरु, संगीत नाटक अकादमी से पुरस्कृत पद्मश्री श्री ओमप्रकाश शर्मा को 26 वें राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड से अलंकृत किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजक द्वय डॉ. प्रकाश रघुवंशी एवं ओमप्रकाश खत्री ने इस भव्य आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मालवा के सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सेवी, लेखक एवं पत्रकार रामचन्द्र रघुवंशी "काकाजी" के पुण्य स्मरण दिवस 4 अप्रेल को इस आयोजन की शुरूआत 1999 में की गई। जिसमें आज़ाद भारत में राष्ट्रीय चेतना के भाव को जाग्रत करने में किसी भी क्षेत्र मे

मौखिक स्वच्छता रखना स्वस्थ शरीर एवं रोग मुक्त जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक - कुलपति प्रो पाण्डेय

प्राणिकी एवं जैव- प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में मौखिक स्वच्छता विषय पर व्याख्यान का आयोजन सम्पन्न   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में  मौखिक स्वच्छता विषय पर व्याख्यान का आयोजन दिनांक 3 अप्रैल 2024 को किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट अस्पताल के दंत चिकित्सकों डॉक्टर आरती मैनिया, डॉक्टर पल्लवी सिंह, डॉक्टर प्रियंका नागर एवं डॉक्टर रुद्र कुमार गुप्ता द्वारा मौखिक स्वच्छता पर व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मौखिक स्वच्छता अच्छे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपना परीक्षण सबसे पहले स्वयं ही करना चाहिए क्यूंकि शरीर की किसी भी असामान्य प्रतिक्रिया का अनुमान सर्वप्रथम स्वयं को होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को सुबह-शाम ब्रश करने की सलाह दी जो दात को स्वस्थ रखेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वे स्वयं को तम्बाकू के सेवन से दूर रखे और शरीर से प्राप्त किसी भी असामान्य संकेत को गंभीरता से लेते हुए अपने चिकित्सक से संपर्क करें।  चिकित्सकों ने विद्यार्थियों का निःशुल्क परीक्षण भी कि

जनजातीय कला कार्यशाला का आयोजन 3 से 9 अप्रैल 2024 तक उज्जैन में

गौंड एवं उरांव चित्र शैलियों का प्रशिक्षण देंगे प्रसिद्ध कलाकार   उज्जैन। कालिदास संस्कृत अकादमी  म. प्र. संस्कृति परिषद द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन और शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, उज्जैन के सहयोग से विद्यार्थी कलाकारों के लिए दिनांक 3 से 9 अप्रैल 2024 तक प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे  देश की दो प्रमुख कला शैलियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।  कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में आयोजित इस कार्यशाला में गौंड शैली की प्रसिद्ध कलाकार श्रीमती रजनी धुर्वे एवं श्रीमती गायत्री मरावी और उरांव शैली की जनजातीय कलाकार श्रीमती आग्नेश केरकेट्टा इन जनजातीय कला रूपों का गहन प्रशिक्षण देंगी। यह जानकारी देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में सभी कलाकार विद्यार्थियों से सक्रिय सहभागिता का अनुरोध किया है।

मशरूम कल्टीवेशन विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की कृषि विज्ञान अध्ययनशाला में मशरूम कल्टीवेशन विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।  इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता ओरिएंटल यूनिवर्सिटी के  डॉ. सचिन पाटीदार थे।  विशेष व्याख्यान में डॉ पाटीदार द्वारा विद्यार्थियों को मशरूम कल्टीवेशन की संपूर्ण प्रक्रिया से परिचित करवाया गया। कल्टीवेशन में आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में बताते हुए उन्होंने मशरूम उत्पादन के महत्व एवं इसकी प्रोसेसिंग से परिचित कराया।  डॉ पाटीदार ने अपने व्याख्यान में कहा कि मशरूम उत्पादन को बढ़ाने की वैज्ञानिक पद्धति की जानकारी जरूरी है। मशरूम  को विशेष एनवायरमेंट में रखा जाता है। उसकी हार्वेस्टिंग का सटीक तरीका अपनाया जाता है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि कौन से स्टेज पर कौन-कौन सी बीमारियों या फंगस का इफेक्ट अधिक होता है। साथ ही उससे कैसे बचा जा सकता है। इन सभी के बारे में विस्तार से चर्चा की।  इस व्याख्यान के मुख्य अतिथि सेज विश्वविद्यालय इंदौर के डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव थे। उन्होंने मशरूम की इकोनामिक इंर्पोटेंस को बताते हुए विद्यार्थियों को  भविष्य में इससे होने वाले ला

जिला स्तरीय अंतर विद्यालयीन शतरंज स्पर्धा 10 एवं 11 अप्रैल को आयोजित

उज्जैन। मध्य प्रदेश राज्य शतरंज संघ के तत्वाधान में उज्जैन डिस्ट्रिक्ट चेस कॉरपोरेशन एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम बुध्दिबल जिला स्तरीय अंतर विद्यालयीन रेपिड शतरंज स्पर्धा का आयोजन कोठी रोड़ स्थित विक्रम विश्वविद्यालय के जिम्नेशियम हॉल पर 10 एवं 11 अप्रैल को किया जा रहा है। स्पर्धा विश्व शतरंज महासंघ के नियमानुसार स्विस लीग पद्धति से प्रत्येक चक्र 15 मिनट्स प्लस 5 सेकंड्स इंक्रीमेंट की समय सीमा में खेला जाएगा। स्पर्धा में उज्जैन जिले के शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों के सभी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। स्पर्धा चार वर्गों में खेली जाएगी। जिसमें 10 अप्रैल को प्रथम वर्ग में कक्षा 1 से कक्षा 3 तक, द्वितीय वर्ग में कक्षा 4 से कक्षा 6 तक के बालक बालिकाओं के मध्य मुकाबले खेले जाएंगे। 11 अप्रैल को तृतीय वर्ग में कक्षा 7 से कक्षा 9 तक एवं चतुर्थ वर्ग में कक्षा 10 से कक्षा 12 तक के बालक बालिकाओं  के मध्य मुकाबले खेले जाएंगे। स्पर्धा की जानकारी उज्जैन डिस्ट्रिक्ट चैस कॉरपोरेशन एसोसिएशन के सचिव एवं राष्ट्रीय आर्बिटर नीरज सिंह कुशवाहा ने देते हुए बताया कि चारों वर्गो में प्रथम 15 खिलाड़ियो

फेलोशिप से जोड़ें विद्यार्थियों को, उन्हें प्रोत्साहित करना विभागों का उत्तरदायित्व है - कुलपति प्रो. पाण्डेय

विक्रम विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद कक्ष में कुलपति जी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कार्यपरिषद कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। गुरुवार दिनांक 28 मार्च 2024 को आयोजित बैठक में सभी विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी विभागाध्यक्षों को राज्य आनंद संस्थान के कार्यों एवं उनके माध्यम से दी जा रही स्कॉलरशिप के बारे में चर्चा करना था।  बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति जी ने कहा कि राज्य आनंद संस्थान प्रदेश के नागरिकों एवं शासकीय सेवकों को परिपूर्ण जीवन जीने की विधा सिखाने एवं कार्यों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जिससे आनंद का प्रसार किया जा सके। अपनी बात को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि इस संस्थान का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य ज्ञान संसाधन केन्द्र के रूप में कार्य करना भी है और इसी अनुक्रम में प्रदेश के शिक्षण एवं शोध संस्थानों में आनंद विषय पर शोध/अनुसंधान करने तथा इसे बढ़ावा देने के लिए संस्थान द्वारा आनंद

चार्वी मेहता इंटरनेशनल ओपन चैस चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी

उज्जैन। एशियन खिलाड़ी चार्वी मेहता उदयपुर में 31 मार्च से 04 अप्रैल तक आयोजित इंटरनेशनल ओपन फिडे रेटेड चैस चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। लेकसिटी चैस फेस्टिवल के तहत आयोजित 15,00,000 पुरस्कार राशी वाली इस चैंपियनशिप में अब तक देश- विदेश के 595 खिलाड़ी पंजीकृत हो चुके हैं। यह जानकारी उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ एवं सचिव महावीर जैन ने देते हुए बताया कि, चैंपियनशिप विश्व शतरंज महासंघ के नियम अनुसार स्विस पद्धति से 9 चक्रों में आयोजित की जाएगी। केंद्रीय विद्यालय में कक्षा नवीं में अध्ययनरत चार्वी मेहता एशियाई खेलों में शतरंज के दोनो फॉर्मेट में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर शहर एवं प्रदेश को गौरवान्वित करने के साथ ही राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की  प्रतियोगिताओं में कई पदक प्राप्त कर तृतीय फिजिकली चैलेंज्ड राष्ट्रीय चैस चैंपियनशिप में महिला वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी है। राष्ट्रीय खिलाड़ी जयेश खत्री, राष्ट्रीय आर्बिटर नीरज सिंह कुशवाह, इंटरनेशनल खिलाड़ी ओमप्रकाश कंवल से शतरंज की बारीकियों का प्रशिक्षण प्राप्त चार्वी को वर्तमान में शतरंज के तकनी

छोटी छोटी घटनाओं में अपने विषय से जुड़े तथ्य ढूंढे तभी अपने विषय की बारीकियां सीख पाएंगे - कुलपति प्रो पाण्डेय

विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से किया संवाद  उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में निरीक्षण के लिए पहुंचे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने जैव प्रौद्योगिकी, प्राणिकी एवं फोरेंसिक साइंस के विद्यार्थियों से चर्चा की।  विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए माननीय कुलपति जी ने कहा कि विद्यार्थियों को सदैव किसी भी घटना में अपने विषय से संबंधित बारीकियों को खोजना चाहिए ताकि वे अपने विषय की तह तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि दोनों ही  विषय जैव प्रोद्योगिकी एवं फोरेंसिक साइंस प्रायोगिक आधारित पाठ्यक्रम हैं। इनमें विद्यार्थियों को सर्वाधिक प्रायोगिक प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही फोरेंसिक साइंस विभाग को कंप्यूटर सेंटर के नवीन भवन में स्थानांतरित किया गया है एवं डॉक्टर सलिल सिंह को फोरेंसिक साइंस अध्ययनशाला का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।  इस अवसर पर प्राणिकी, जैव प्रौद्योगिक

धनवंतरी महाविद्यालय में फार्माकोविजिलेंस के अंतर्गत ए डी आर एवं भ्रामक विज्ञापन पर अवेयरनेस कार्यशाला संपन्न

उज्जैन। शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय पेरीफेरल फार्माकोविजिलेंस सेंटर में ए डी आर (ऐडवर्स ड्रग रिएक्शन) एवं भ्रामक विज्ञापन पर अवेयरनेस कार्यशाला संपन्न हुई।  कार्यशाला कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शिरोमणि मिश्रा की अध्यक्षता एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जे पी चौरसिया की विशेष उपस्थिति में, डॉ संदीप कुमार अडवाल प्रोफेसर फार्मोकोलॉजी एवं डॉ पंकज मिश्रा कोओर्डिनेटर, पेरिफेरल फार्माकोविजीलेंस केंद्र, जबलपुर द्वारा फार्मेकोविजिजेन्स के अंतर्गत एडी आर एवं भ्रामक विज्ञापन के विषय पर विस्तार से महाविद्यालय के छात्रों को बताया।  कार्यशाला में महाविद्यालय के बी ए एम एस एवं पी जी के छात्र उपस्थित रहे।  इस अवसर पर डॉ सुनीता डी राम (एच ओ डी द्रव्य गुण) एवं डॉ रविंद्र शर्मा, डॉक्टर शिवकुमार मिश्रा, डॉक्टर प्रकाश जोशी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर किंजल देवकर (JRF) ने सभी का आभार व्यक्त किया।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रथम वर्ष की समस्त परीक्षाएं स्थगित

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रथम वर्ष की समस्त परीक्षाएं स्थगित तृतीय वर्ष की केवल 2 अप्रैल की परीक्षा स्थगित, शेष परीक्षाएं यथावत होंगी उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत 28 मार्च 2024 से आयोजित होने वाली प्रथम वर्ष की समस्त परीक्षाओं को स्थगित किया गया है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत तृतीय वर्ष की केवल 02 अप्रैल 2024 को होने वाली परीक्षाएं स्थगित की गयी हैं। तृतीय वर्ष की  शेष परीक्षाएं यथावत रहेगी। उनके समय में परिवर्तन किया गया है,  तृतीय वर्ष की समस्त परीक्षाएं अब प्रातः पाली मे आयोजित की जाएँगी। संशोधित समय सारणी यथाशीघ्र घोषित की जाएगी ।

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अट्ठाईसवाँ दीक्षांत समारोह 9 अप्रैल, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा- गुड़ीपड़वा पर्व पर होगा, पारम्परिक परिधान में सम्मिलित होंगे अतिथि, सुधीजन और दीक्षार्थी

5 अप्रैल तक ऑनलाइन पंजीयन करवा सकेंगे पात्रता रखने वाले दीक्षार्थी दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया जाएगा एक दिन पहले 8 अप्रैल को दो बार उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में अट्ठाईसवाँ दीक्षांत समारोह 9 अप्रैल, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा- गुड़ीपड़वा के पर्व पर आयोजित होने जा रहा है। दीक्षांत समारोह के गरिमामय आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समारोह में सभी अतिथि, सुधीजन और दीक्षार्थी पारम्परिक परिधान में सम्मिलित होंगे, जिसका विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।  विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जो इस कार्य को सफलतापूर्वक संचालित करेंगी। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के अट्ठाईसवें दीक्षान्त समारोह का आयोजन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा, दिनांक 9 अप्रैल 2024 को प्रातः काल 11:00 बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। दीक्षांत समारोह में वर्ष 2023 के पीएच डी उपाधि धारकों को डिग्री और 2023 की स्नातक

"तूलिका के रंग" शीर्षक पर रंगा-रंग फाग उत्सव में भव्य पुस्तक विमोचन समारोह, लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, होली गीत प्रतुतिकरण, एवं नृत्य मंचन जैसे कई दिव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ

इंदौर। इंदौर की लोकप्रिय संस्था शुभ संकल्प समूह व स्टेट प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में लोक संस्कृति संस्था : भावांजलि समूह के सहयोग से, 22 मार्च 2024 को ऐतिहासिक गांधी हॉल स्तिथ अभिनव कला समाज में, "तूलिका के रंग" शीर्षक पर रंगा-रंग फाग उत्सव में भव्य पुस्तक विमोचन समारोह, लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, होली गीत प्रतुतिकरण, एवं नृत्य मंचन जैसे कई दिव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। संचालन व कार्यक्रम रूपरेखा का कार्यभार विभा भटोरे व मंडली द्वारा संभाला गया। कार्यक्रम निर्देशिका डॉ. सुनीता श्रीवास्तव  ने बताया कि, इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीदरलैंड से वरिष्ठ साहित्यकार: डॉ. ऋतु शर्मा "नन्नन" पांडे, कार्यक्रम अध्यक्ष: डॉ. विकास दवे, वरिष्ठ साहित्यकार, निदेशक साहित्य अकादमी (मध्य प्रदेश), डॉ. पंकज विरमाल, उप प्राचार्य: क्रिश्चियन कॉलेज इंदौर, अलका भार्गव, प्राचार्य पी. ई. टी. सी., प्रवीण कुमार खरीवाल, वरिष्ठ पत्रकार, अध्यक्ष: स्टेट प्रेस क्लब, सुनिला दुबे, संथापक: साड़ी संस्कृति समूह, अर्चना श्रीवास्तव, वरिष्ठ सामसेविका, चंद्रमणि दफ़्तरी, नारायणी माया, लॉक गीत साहित्यकार

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार