उज्जैन। मध्य प्रदेश राज्य शतरंज संघ के तत्वाधान में उज्जैन डिस्ट्रिक्ट चेस कॉरपोरेशन एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम बुध्दिबल जिला स्तरीय अंतर विद्यालयीन रेपिड शतरंज स्पर्धा का आयोजन कोठी रोड़ स्थित विक्रम विश्वविद्यालय के जिम्नेशियम हॉल पर 10 एवं 11 अप्रैल को किया जा रहा है। स्पर्धा विश्व शतरंज महासंघ के नियमानुसार स्विस लीग पद्धति से प्रत्येक चक्र 15 मिनट्स प्लस 5 सेकंड्स इंक्रीमेंट की समय सीमा में खेला जाएगा। स्पर्धा में उज्जैन जिले के शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों के सभी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। स्पर्धा चार वर्गों में खेली जाएगी। जिसमें 10 अप्रैल को प्रथम वर्ग में कक्षा 1 से कक्षा 3 तक, द्वितीय वर्ग में कक्षा 4 से कक्षा 6 तक के बालक बालिकाओं के मध्य मुकाबले खेले जाएंगे। 11 अप्रैल को तृतीय वर्ग में कक्षा 7 से कक्षा 9 तक एवं चतुर्थ वर्ग में कक्षा 10 से कक्षा 12 तक के बालक बालिकाओं के मध्य मुकाबले खेले जाएंगे।
स्पर्धा की जानकारी उज्जैन डिस्ट्रिक्ट चैस कॉरपोरेशन एसोसिएशन के सचिव एवं राष्ट्रीय आर्बिटर नीरज सिंह कुशवाहा ने देते हुए बताया कि चारों वर्गो में प्रथम 15 खिलाड़ियों को नगद राशी एवं आकर्षक ट्रॉफी से पुरुस्कृत किया जाएगा। स्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी 7 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से अपनी प्रविष्टियां दे सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी उज्जैन डिस्ट्रिक्ट चैस कॉर्पोरेशन एसोसिएशन के कार्यालय 5 एमआईजी, लक्ष्मी नगर एवं बुध्दिबल चेस अकादमी पर नीरज सिंह कुशवाह से संपर्क कर सकते है।
Comments