परीक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन विश्वविद्यालय के प्रमुख दायित्वों में से एक है- कुलपति प्रो पाण्डेय
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का निरीक्षण किया
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति अखिलेश कुमार पाण्डेय ने वर्तमान में संचालित विश्वविद्यालयीन परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उज्जैन नगर के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित परीक्षाओं का निरीक्षण किया। कुलपति प्रो पांडेय ने एडवांस महाविद्यालय, शासकीय कालिदास महाविद्यालय, सुमन मानविकी भवन और शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
वर्तमान में विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं का संचालन हो रहा है। माननीय कुलपति जी ने परीक्षाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि परीक्षा सही ढंग से हो और सुचारू रूप से संचालित हो ये देखना विश्वविद्यालय का सबसे बड़ा दायित्व है। उन्होंने कहा कि ये भी देखना अनिवार्य है परीक्षा संचालन सही ढंग से करवाने के लिए महाविद्यालय अच्छे से कार्य करें। अपनी बात को बढ़ाते हुए माननीय कुलपति जी ने कहा कि महाविद्यालय और विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए है, इसलिए महाविद्यालय यह भी अवश्य ध्यान दे कि विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा और कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय का सदैव यह प्रयास रहा है कि विद्यार्थियों को हित को ध्यान में रखते हुए समय पर परीक्षा करवाए और समय पर ही परिणाम घोषित करे। इस अवसर पर कुलपति जी के साथ डॉक्टर गणपत अहिरवार उपस्थित थे।




Comments