Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2025

सांसद अनिल फिरोजिया ने किया गुरु जीम में ट्रेड मील मशीन का शुभारंभ

उज्जैन। 158 वां वर्ष पूर्ण कर चुकी उज्जैन की सबसे प्राचीन संस्था श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास,उज्जैन के सचिव श्री मुकेश लड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सासंद माननीय श्री अनिल फिरोजियाजी द्वारा अखाड़े के संस्थापक परम पूज्य गुरुवर्य श्री अच्युतानंद स्वामीजी महाराज एवं अखाड़े के गुरुवर्य स्वगीर्य श्री काशीनाथजी डकारें साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात गुरु जीम में ट्रेड मील मशीन का शुभारंभ किया। मध्य प्रदेश शासन के पुर्व मंत्री एवं अखाड़े के अध्यक्ष श्री पारस चन्द्र जैन द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था परिचय दिया गया।  मंच संचालन श्री कमल बंगरिया एवं आभार न्यास के वरिष्ठ ट्रस्ट मण्डल समिति सदस्य श्री गोपाल कसेरा द्वारा किया गया।  इस अवसर पर अखाड़े के विधार्थियों द्वारा मल्लखंब की शानदार प्रस्तुति दी गई।मा.सांसद श्री अनिल फिरोजिया द्वारा अखाड़े के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी श्री श्लोक गहलोत एवं कोच श्री लीलाधर कहार का सम्मान किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सर्वश्र...

भा. कृ. अनु. प. - केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना एवं संबद्ध योजनाओं के शुभारंभ का सीधा प्रसारण

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद - केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भर मिशन के राष्ट्रीय शुभारंभ का सीधा प्रसारण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति में श्री पदम सिंह ठाकुर जी, पूर्व अध्यक्ष, कृषि मोर्चा, भोपाल; डॉ. सी. आर. मेहता, निदेशक, केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल; डॉ. आर. के. सिंह, प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र ; डॉ. राहुल पोटदार, नोडल अधिकारी, एससीएस पी; साथ ही संस्थान के स्टाफ सदस्य और ग्रामीण क्षेत्रों - रटाताल, गोलखेड़ी, बिशनखेड़, तारा सिवनिया एवं रायपुर के किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 242 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 121 महिलाएँ, 93 पुरुष और 28 स्टाफ सदस्य शामिल थे। यह महिला किसानों की कृषि गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है। वट सावित्री एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) के किसानों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भाग लिया, जो यह दर्शाता है कि, एफपीओ कृषि समुदाय को सशक्त बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा ...

सेवा एवं स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कंप्यूटर विज्ञान संस्थान में पेड़ों का रखरखाव एवं गमलों का सौंदर्यीकरण

उज्जैन। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान संस्थान में सेवा एवं स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। इस अवसर पर संस्थान परिसर में पेड़ों का रखरखाव एवं गमलों का सौंदर्यीकरण किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. कमल बुनकर की गरिमामयी उपस्थिति रही। डॉ. बुनकर ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छ और हरित परिसर न केवल सौंदर्य बढ़ाता है, बल्कि स्वस्थ वातावरण के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से पौधों की देखभाल करें और स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से सहभागी रहे। सभी ने मिलकर परिसर के गमलों को सजाया, पौधों की छंटाई की और वातावरण को स्वच्छ एवं आकर्षक बनाया। इस पहल से परिसर में स्वच्छता और हरियाली का सुंदर संदेश प्रसारित हुआ।

मानव अधिकार आयोग ने 10 मामलों में लिया संज्ञान, दो सप्ताह में मांगी रिपोर्ट : डॉ अवधेश प्रताप सिंह

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्‍य डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ''10 मामलों में'' संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं से अमानवीय बर्ताव , सड़क पर सोने पर मजबूर हजारों उम्मीदवार.....             राजधानी भोपाल में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में  भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रदेशभर से आये हजारों उम्मीदवार के साथ अमानवीय बर्ताव होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन उम्मीदवारों को बीते कई दिनों से खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। कहीं सड़क किनारे बिस्‍तर बिछाकर सौ रहे है , कहीं फुटपाथ पर बैंग तकिया के सहारे खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे है। भर्ती प्रक्रिया के लिये उम्मीदवार सुबह चार बजे रिपोर्टिंग के लिये लाइन में लग जाते हैं, फिर घंटों धूप में खड़े रहते हैं। बिना छाव, बिना छत, बिना पानी और शौचालय के ही उ...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार