छात्रों में वित्तीय साक्षरता और बचत की आदतों को लेकर जागरूकता
उज्जैन। इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज (IIPS), सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन में विश्व बचत दिवस के अवसर पर एक दिवसीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाना तथा बचत की आदतों के महत्व को समझाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जो डॉ. नेहा वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट से श्री सुनील कुमार सोलंकी एवं भारत कुमार दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने छात्रों को बचत के महत्व और वित्तीय अनुशासन के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया।
विभागाध्यक्ष डॉ. एस. के. मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, आज की बचत भविष्य में विद्यार्थियों के सपनों को पूरा करने में सहयोग करती है। कार्यक्रम में डॉ. निधि चौहान और डॉ. छाया आर्य ने भी छात्रों को भविष्य के लिए बचत की दिशा में प्रेरित किया।
सेमिनार के अंत में कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. नागेश पाराशर ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।


Comments