द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार 31 अक्टूबर, 2025 को विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ''05 मामलों में'' संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
अस्पताल में चूहों को खत्म करने का इंतजाम नहीं....
भोपाल शहर के हमीदिया अस्पताल परिसर में बने पार्क, खाली मैदान और पार्किंग में जगह-जगह चूहों द्वारा बिल बना लिये गये है, लेकिन इन चूहों को खत्म करने के लिये अस्पताल प्रबंधन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाए है। चूहों के कारण अस्पताल के वॉर्डों में गंदगी और अव्यवस्थाएं फैल जाती है, जिससे मरीज एवं उनके परिजनों को कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीन, गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
अस्पताल के डॉक्टरों ने गर्भवती को लगा दिये 25 दर्द निवारक इंजेक्शन.....
भोपाल शहर के कैलाशनाथ काटजू शासकीय अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा एक गर्भवती महिला को 25 दर्द निवारक इंजेक्शन लगाने से महिला स्वास्थ्य बिगड़ने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों द्वारा गर्भवती महिला को दर्द निवारक इंजेक्शन लगाने के कारण महिला का स्वास्थ्य बिगड़ गया और समय से पहले ही प्रसव हो गया। महिला व उसकी नवजात बेटी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
खाद लेने जा रहे तीन किसानों को ट्रक ने रौंदा, एक किसान की हुई मृत्यु...
शिवपुरी जिले के कोतवाली थानांतर्गत फतेहपुर चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से खाद लेने जा रहे गुड़ा गांव के तीन किसानों को टक्कर मारने दी, जिसमें एक किसान की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, शिवपुरी से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक सहायता राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
निर्धारित संख्या से अधिक स्कूली बच्चों को भरा जा रहा आटो में, बच्चों की जान से हो रही खिलवाड़....
हरदा जिले में अधिकांश आटो चालकों द्वारा स्कूली बच्चों को क्षमता से अधिक आटो में बिठाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ज्यादा फायदा कमाने के लिये आटो चालक बच्चों की जान की परवाह न करके क्षमता से ज्यादा आटो में बैठाकर ले जाया जा रहा है। इस कारण बच्चों के साथ बड़ा हादसा होने की आंशका बनी हुई है और बच्चों की जान को खतरा बना हुआ है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, हरदा से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
लापता महिला का नहीं लग रहा सुराग
टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवपुर से एक गर्भवती महिला के लापता होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला विगत 24 अक्टूबर को अपने घर ससुराल से खेत पर जाने के लिये बोलकर थी, लेकिन वह खेत तक नहीं पहुंची। इसके बाद महिला के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, टीकमगढ़ से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...![]()
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩


Comments