गांधी जयंती पर 'स्वदेशी एवं स्वावलंबन की अवधारणा तथा महात्मा गांधी का चिंतन' पर विशिष्ट परिसंवाद और व्याख्यान होगा
महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय परिसर, सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और कला पथक दल द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी 2 अक्टूबर 2025, गुरुवार को Ujjain | सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन में गांधी जयंती पर 'स्वदेशी एवं स्वावलंबन की अवधारणा तथा महात्मा गांधी का चिंतन' पर केंद्रित विशिष्ट परिसंवाद और व्याख्यान का आयोजन 2 अक्टूबर 2025 गुरुवार को प्रातः 10 : 45 बजे महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय परिसर में सम्पन्न होगा। मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं पूर्व संकायाध्यक्ष, विद्यार्थी कल्याण विभाग प्रो राकेश ढंड होंगे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज करेंगे। सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन के गांधी अध्ययन केंद्र के इस आयोजन में पुस्तकालय प्रांगण में गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। कला पथक दल द्वारा गांधी जी के प्रिय भजनों एवं मद्य निषेध गीतों की प्रस्तुति की जाएगी। यह जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा और कुलानुशासक एवं गांधी अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रो शैलेंद्रकुम...