Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2025

गांधी जयंती पर 'स्वदेशी एवं स्वावलंबन की अवधारणा तथा महात्मा गांधी का चिंतन' पर विशिष्ट परिसंवाद और व्याख्यान होगा

महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय परिसर, सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और कला पथक दल द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी 2 अक्टूबर 2025, गुरुवार को Ujjain | सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन में गांधी जयंती पर 'स्वदेशी एवं स्वावलंबन की अवधारणा तथा महात्मा गांधी का चिंतन' पर केंद्रित विशिष्ट परिसंवाद और व्याख्यान का आयोजन 2 अक्टूबर 2025 गुरुवार को प्रातः 10 : 45 बजे महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय परिसर में सम्पन्न होगा। मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं पूर्व संकायाध्यक्ष, विद्यार्थी कल्याण विभाग प्रो राकेश ढंड होंगे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज करेंगे।   सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन के गांधी अध्ययन केंद्र के इस आयोजन में पुस्तकालय प्रांगण में गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।  कला पथक दल द्वारा गांधी जी के प्रिय भजनों एवं मद्य निषेध गीतों की प्रस्तुति की जाएगी।  यह जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा और कुलानुशासक एवं गांधी अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रो शैलेंद्रकुम...

देवनागरी लिपि : विश्व में व्याप्ति विस्तार और संभावनाएँ विषय पर अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन होगा

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन , नागरी लिपि परिषद, नई दिल्ली इकाई महाराष्ट्र एवं मराठा मंदिर, साहित्य शाखा, मुंबई द्वारा संयुक्त रूप से देवनागरी लिपिः विश्व में व्याप्ति विस्तार और संभावनाएँ, विषय पर अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। दिनांक 05 अक्टुबर 2025 रविवार को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर यह आयोजन होगा।  अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय नागरी लिपि संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता यू.एस.ए. से डॉ. मीरासिंह एवं ओस्लो नार्वे के प्रसिद्ध सम्पादक श्री सुरेशचन्द्र शुक्ला ‘शरद आलोक‘ मार्गदर्शन करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. करुणा शंकर उपाध्याय हिन्दी विभागाध्यक्ष मुम्बई विश्वविद्यालय मुम्बई, अध्यक्षता प्रो. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन,  विशिष्ट अतिथि कविता राजपूत वरिष्ठ कवयित्री मुंबई, श्री दिलीप ए चव्हाण उपाध्यक्ष मराठा मंदिर मुंबई, रागिनी शाह कवयित्री वरिष्ठ समाजसेवी मुंबई, सारस्वत अतिथि श्री नितिन विचारे मराठा मंदिर  साहित्य शाखा मुंबई, विशिष्ट अतिथि श्री संजय मिश्रा मेजर आर्मी ब...

स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी में हेकथान का आयोजन

उज्जैन। उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में स्थित स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SOET) में इंटर्नल हैकथॉन का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के तहत होने वाले स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (ऐसआईएच) का एक हिस्सा था। इसका उद्देश्य छात्रों को नवाचार और समस्या-समाधान के लिए प्रोत्साहित करना था। ​स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अर्पण भारद्वाज और संस्थान के निदेशक डॉ. संदीप तिवारी ने किया। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करते हैं। डॉ. तिवारी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने विचारों को मूर्त रूप देने के लिए प्रोत्साहित किया। ​इस इंटर्नल हैकथॉन में कुल 10 टीमों ने भाग लिया। इन टीमों ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के विभिन्न विषयों से संबंधित प्रॉब्लम स्टेटमेंट और उनके संभावित समाधानों पर अपने प्रेजेंटेशन दिए। छात्रों ने अपने तकनीकी...

श्री अरविंद शर्मा ने संभाला मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव का पदभार

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। श्री अरविंद शर्मा ने मंगलवार, 30 सितम्बर, 2025 को मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव के पद का पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर श्री शर्मा को विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं विधानसभा के अधिकारी /कर्मचारियों ने बधाई दी।  ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर "बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇 https://www.bkknews.page "बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें... https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar 🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩

मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह सेवानिवृत्त, गरिमापूर्ण विदाई दी गई

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह मंगलवार, 30 सितम्बर 2025 को शासकीय सेवा से सेवानिवृत हो गए। विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें‌ गरिमा पूर्ण विदाई दी एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य तथा दीर्घायु जीवन की कामना की। उल्लेखनीय है कि श्री अवधेश प्रताप सिंह का लगभग 40 वर्ष का शासकीय सेवाकाल रहा। इस अवसर पर विधानसभा सहित उनके परिजन एवं अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहे। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर "बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇 https://www.bkknews.page "बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए ...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार