श्रीयुत अवधेश प्रताप सिंह प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधानसभा को बुन्देलखण्ड के गौरवशाली रत्न से देवआस्था पुस्तकालय में सम्मानित किया
गोरतलब है कि, बुन्देलखण्ड की भूमि में जन्म लेकर अवधेश प्रताप सिंह जी ने आज सम्पूर्ण जगत में बुन्देलखण्ड की भूमि का नाम रोशन किया है ।
वर्तमान में आप प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा जैसे महत्वपूर्ण पद पर है साथ ही आपने मई 2000 में "राष्ट्रपति एवं संसदीय शासन प्रणाली एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान विषयक" संयुक्त राज्य अमेरिका ( इंडियाना राज्य, न्यूयार्क डी.सी. कनाडा ) अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त अध्ययन विनिमय समूह में व्याख्यान दिया, एवं 2011 में माउंटआबू में प्रशासकों, अधिकारियों व व्यवस्थापकों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन "जीवन मे मूल्यों का महत्व" विषय पर आलेख वाचन किया साथ ही आपको योग में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय सहित अनेकों सम्मान पुरस्कार दिऐ गये जो अभिवादनीय हैं।
आपके टीकमगढ़ प्रवास के अवसर पर देव आस्था पुस्तकालय गौरव का अनुभव कर रही है। सतत् यशस्वी सक्रियता की शुभभावनाओं के साथ उक्त अवसर पर पं. राजेन्द्र चँदावली, राजकुमार पठा , बी.डी.यादव, गोपालदास कडा ,ओ.पी. अहिरवार, महेन्द्र पठा, संतोष कठैल, सुभाष जैन सेठी , एड.डी.पी.यादव, सजंय शीलू यादव, डा.मुकेश यादव, जग्गी यादव, दूध लाल यादव, वीरेंद्र यादव, गोविन्द दास यादव , सोनूयादव, विजय यादव , राम सिहं यादव, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक पवनघुवारा 'भूमिपुत्र' (बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज को लेकर सतत् संघर्षरत कार्यकर्ता) ने सभी का आत्मीय आभार व्यक्त किया है।

● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति

















"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...

"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट...

"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...









Comments