Skip to main content

भास्कर प्राइड अवॉर्ड सेरेमनी : CM शिवराज ने 87 हस्तियों का किया सम्मान; कहा-सरकार अकेले काम नहीं करती, चमत्कार समाज करता है


आज मंगलवार, 30 मई, 2023 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश के लोकप्रिय, उज्जैन के सम्मानीय डॉ राकेश अग्रवाल साहेब को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने सम्मानित किया ।
हम सब शुभ चिंतकों की ओर से खूब खूब बधाई और शुभकामनाएं.. 💐💐

भोपाल 'दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है, जो तुम न कर सको। आपने बहुत अच्छा किया, लेकिन यह पड़ाव है, मंजिल नहीं। अभी और आगे बढ़ना है। आप आगे बढ़ेंगे तो मध्यप्रदेश और देश आगे जाएगा।' ये कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। वे मंगलवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भास्कर प्राइड अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली 87 हस्तियों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने पहला अवॉर्ड आदित्य सिंह राजपूत, सागर को दिया।

CM शिवराज सिंह ने कहा कि दैनिक भास्कर का प्रतिष्ठित सम्मान आज आपको मिला। इस अवसर पर मुझे स्वर्गीय रमेशजी याद आ रहे हैं। वे मध्यप्रदेश के संरक्षक और ब्रांड एंबेसडर भी थे। उनका प्यार, स्नेह और आर्शीवाद हमेशा मिलता था। आज मैं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। मुझे हमेशा उनका साथ मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी, पुण्यतिथि या कोई भी कार्यक्रम हो, एक पेड़ जरूर लगाओ।

मुख्यमंत्री ने कहा- मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है, जो बीमारू की श्रेणी में नहीं है। जब हमने सरकार संभाली थी, तब प्रदेश का कुल बजट 21 हजार करोड़ हुआ करता था। 2012 में हमने एक लाख करोड़ का बजट पार किया। 2020-21 में दो लाख करोड़ का बजट पार किया और 2023 में हमने तीन लाख करोड़ का बजट पार कर लिया। हम बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। हम तेजी से आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। मैं आपको इसलिए बता रहा हूं कि यह संभव हुआ है आप सब के सहयोग के कारण। सरकार अकेले काम नहीं करती, चमत्कार समाज करता है। समाज और सरकार मिलकर एक हो जाए, अच्छे कामों के लिए। इंदौर स्वच्छता में नंबर 1, यह सरकार के कारण नहीं समाज के कारण हुआ। 

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भास्कर प्राइड अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।

भास्कर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमित मोदी ने कहा, जितने भी लोग आज यहां पर मौजूद हैं, वे न सिर्फ ग्वालियर, इंदौर, भोपाल जैसे बड़े शहरों से हैं, बल्कि छोटे-छोटे शहरों में काम करके अपने प्रदेश का नाम रोशन करने वाले भी है। उनका आज सम्मान किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर के स्टेट एडिटर सतीश सिंह ने कहा कि भास्कर की जो स्कैनिंग लाइन है, जिसके जरिए हमें खबर को देखना होता है, वह हैं केंद्र में पाठक यानी कि आप। यह सब हमारी फिलॉसफी है, जो भी बताएं वह सच के साथ बताएं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्कृष्ट काम करने वालों को सम्मानित किया।

सीएम शिवराज ने रिटायर्ड सूबेदार को किया सैल्यूट

भारतीय सेना के रिटायर्ड सूबेदार जेके त्रिपाठी अलग अंदाज में अवॉर्ड लेने पहुंचे। वे परेड करते हुए स्टेज पर आए। उन्हें देखकर सीएम शिवराज ने सैल्यूट किया। त्रिपाठी और उनकी पत्नी से सीएम ने हालचाल पूछा।

भारतीय सेना के रिटायर्ड सूबेदार जेके त्रिपाठी अलग अंदाज में अवॉर्ड लेने पहुंचे। सीएम ने उन्हें सैल्यूट किया।

छोटी बच्चियों को सीएम ने गोद में लेकर दुलार

भास्कर प्राइड अवॉर्ड ग्रहण करने आई कई हस्तियां परिवार के साथ यहां पहुंची थी। इस दौरान महिलाओं की गोद में छोटे बच्चों और बेटियों को देखकर सीएम ने उन्हें दुलार किया। तीन छोटी बच्चियों को सीएम ने गोद में लेकर दुलार किया।

सीएम शिवराज ने छोटी बच्चियों को गोद में लेकर दुलार किया।

इनका हुआ सम्मान

  • संतोष जैन (नाकोड़ा), त्रिस्तुतिक (जैन) संघ मध्यप्रदेश, झाबुआ के अध्यक्ष, अखिल भारतीय सोधर्मवृहत तपागच्छीय
  • अनीस मोहम्मद ,फाउंडर, राया डेवलपर्स, महू
  • जेके त्रिपाठी, पूर्व सूबेदार (भारतीय सेना) एवं डायरेक्टर, बुधनी
  • विकास राजोरिया, परियोजना प्रशासक, मोहनपुरा कुंडलिया परियोजना प्रबंधन इकाई, राजगढ़
  • ब्रजेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी, भोपाल
  • राहुल चौकसे, संस्थापक ,किंग्स इन्फ्रा, मंडीदीप
  • डॉ. आर सी जैन, प्रधान कृषि वैज्ञानिक, राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान परियोजना, कृषि महाविद्यालय, सीहोर
  • योगेश अग्रवाल, डायरेक्टर, प्रोग्रेसिव ग्रुप, ब्यावरा
  • प्रेम नारायण राठौर (भजन), डायरेक्टर, पी एन ग्रुप, गुना
  • सौरभ बडे़रिया, चेयरमैन, बडे़रिया ग्लोबल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, जबलपुर
  • विश्वेंद्र सिंह मंडलोई, जिला उपाध्यक्ष, भाजयुमो, नर्मदापुरम
  • गौरीशंकर मुकाती, प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष, हरदा
  • डॉ. पराग पराडकर, डायरेक्टर, पराडकर हॉस्पिटल, नरसिंहपुर
  • डॉ. सचिन्द्र मोदी, एमबीबीएस, एमडी(मेडिसिन) मधुमेह, हृदय एवं श्वास रोग विशेषज्ञ, तेंदूखेड़ा, जिला-नरसिंहपुर
  • डॉ. मनीष लश्करे, एमडी मेडिसिन, लश्करे चिकित्सालय, बैतूल
  • अमन गोयल, समाजसेवी एवं थोक दवा विक्रेता (विष्णु एजेंसीज) शिवपुरी
  • आशुतोष शर्मा, समाजसेवी एवं भाजपा नेता जौरा, मुरैना
  • बनवारी लाल धाकड़, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, मुरैना
  • रमन शर्मा, संचालक, सत्यम बिल्डर्स, ग्वालियर
  • शांतनु अग्रवाल, मैनेजिंग ट्रस्टी, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूशंस, दतिया
  • अमित अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, रतन मेगा मॉल दतिया (ग्रुप ऑफ रतनलाल सर्राफ)
  • आदित्य सिंह राजपूत, कुलाधिपति, ज्ञानवीर विश्वविद्यालय, सागर चेयरमैन, ज्ञानवीर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, सागर
  • भागीरथ पटेल, जिला मंत्री भाजपा छतरपुर पूर्व जिलाध्यक्ष पटेल समाज छतरपुर
  • अमिताभ मिश्रा (राम) , डायरेक्टर, रामराजा सरकार डेवलपर्स एवं समाजसेवी, सागर
  • इंजी. संजीव जैन, डायरेक्टर, कंस्ट्रक्शन हाउस एवं पूर्व अध्यक्ष, इंजीनियर्स फोरम, सागर
  • किरण पाराशरे, डायरेक्टर, जी.एम. कंपनी लिमिटेड
  • इंजी. राजेश शर्मा, डायरेक्टर, लक्ष्मी कन्सट्रक्शन एवं पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर्स फोरम, सागर
  • सिंथिल पड़ेले, डायरेक्टर, जे.एल.इंस्टीट्यूट एण्ड स्टडी सेंटर, सागर
  • अंशुल खरे, समाजसेवी, टीकमगढ़
  • डॉ. डी.एम. संगतानी, एमडी मेडिसिन, दमोह
  • डॉ.नीतेश कुमार दुबे, होम्योपैथिक चिकित्सक, खुरई
  • गौरव अग्रवाल, गवर्नमेंट कांट्रेक्टर, टीकमगढ़
  • हरगोविंद गुप्ता, समाजसेवी एवं अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, बापू डिग्री कॉलेज, नौगांव
  • राजशेखर पाण्डेय, महाप्रबंधक,उद्योग विभाग, टीकमगढ़
  • त्रिलोक चंद सेन, गोकुलधाम बिल्डहोम प्रा.लि.नोहटा, दमोह
  • अनिल कुमार ओझा, चेयरमैन-BKPCL एवं पूर्व अध्यक्ष सरपंच संघ, बीना, जिला-सागर
  • राहुल साहू, डायरेक्टर, बुंदेलखंड दाल मिल, नौगांव, प्रदेश उपाध्यक्ष, साहू समाज म.प्र. तैलिक सभा सदस्य, ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन
  • सुनील सिंह परिहार, डायरेक्टर, सार्थक पैकेजिंग इंडस्ट्रीज VSP एसोसिएट, निमरानी/ इंदौर
  • मुकेश पाटीदार, डायरेक्टर, बेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल, महू
  • डॉ. बृजेश एच वर्मा, निर्माता एवं निर्देशक बीएलएफ फिल्म्स, इंदौर/ मुम्बई
  • डॉ. पुनीत शुक्ला, डेप्युटी कमिश्नर, देवास
  • बलराम पाटीदार, समाजसेवी महू
  • मोहनलाल रामनारायण खंडेलवाल, उद्योगपति एवं समाजसेवी गंधवानी, धार
  • जेसन जोसेफ, डायरेक्टर जेसंस एकेडमी, महू
  • राधेश्याम मुकाती, समाजसेवी धार
  • सुनील कटारिया & स्वाति कटारिया डायरेक्टर, कटारिया बिल्डर्स एंड डेवलपर्स
  • श्रीजीत झवर डायरेक्टर, कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल, राउ, इंदौर
  • डॉ. मलिकेंद्र पटेल, संचालक, ईप्सा एंडोस्कोपी एवं लेजर सर्जरी सेंटर खंडवा
  • राकेश बंसल, संचालक, बंसल क्रेशर व समाजसेवी खंडवा
  • शम्मी महेंद्र आमगा, समाजसेवी, श्री साई बालाजी डेवलपर्स महेश्वर, जिला खरगोन
  • डॉ. माधुरी चौरसिया, डायरेक्टर ज्ञानोदय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट नीमच
  • दिलीप धनराज गुप्ता, संस्थापक एवं अध्यक्ष संकल्पित, मंदसौर
  • निखिल विजय मोदी, संचालक अरिहंत साड़ी, रतलाम
  • फतेहलाल कोठारी, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी रतलाम
  • मुकेश व्ही संगई व्यवसायी, वैभव कंस्ट्रक्शन, मंदसौर
  • मोहम्मद साबिर खान, चेयरमैन, स्वराज सूटिंग लिमिटेड
  • हंसमुख भंडारी डायरेक्टर, राज बुक्स, रतलाम
  • नीलिमा कुमावत & श्री राकेश कुमावत, संचालक अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट, रतलाम
  • प्रियंका गोस्वामी & डॉ. मुकेश गोस्वामी राजनीतिज्ञ एवं संचालक केवल श्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, रतलाम
  • संयोगिता सिंह डायरेक्टर, रतलाम पब्लिक स्कूल, रतलाम
  • अनूप कटारिया & अरुण कटारिया संचालक, कटारिया इंडस्ट्रीज प्रा.लि.
  • सत्यनारायण जायसवाल, चेयरमैन, अल्पाईन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, उज्जैन
  • राकेश अग्रवाल, डायरेक्टर, आर.के. डेवलपर्स, उज्जैन
  • योगेश शर्मा & आरती शर्मा, डायरेक्टर, नीलम इंडस्ट्रीज, औद्योगिक क्षेत्र, नागझिरी देवास रोड, उज्जैन
  • अनवर खान, संचालक, गोल्डन पेट्रोल पंप एवं गोल्डन बस सर्विस, उज्जैन
  • भूषण नाईक, उद्योग सलाहकार (उत्पाद मानकीकरण) सिद्धीविनायक इंटरप्राइजेस, उज्जैन
  • ब्रह्यदीप अलूने, राजनीतिक विश्लेषक, लेखक (चर्चित किताब ‘गांधी है तो भारत है’ के लेखक)
  • डॉ. अशोक कुमार भार्गव आई.ए.एस. पूर्व कमिश्नर रीवा एवं शहडोल संभाग, मोटिवेशनल स्पीकर एवं लेखक, इंदौर
  • प्रो. हरिसिंह कुशवाह लेखक, वक्ता एवं चिंतक, प्राध्यापक-(राजनीति शास्त्र)
  • उज्जैन म.प्र. (स्वैच्छिक सेवानिवृत्त) स्वामी विवेकानंद-विशेषज्ञता
  • विजय जायसवाल चेयरमैन, मेघदूत ढाबा एंड रिसॉर्ट, उज्जैन
  • डॉ. नरेंद्र कुमार चौकसे & डॉ. अचला महाराजा DIRECTOR, TN SYS MERYL PHARMA PVT. LTD.
  • ओम अमरनाथ खत्री समाजसेवी एवं उद्योगपति उज्जैन
  • डॉ. राकेश अग्रवाल सीनियर सर्जिकल स्पेशलिस्ट, पूर्व अध्यक्ष-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, उज्जैन (IMA)
  • संतोष अग्रवाल, रीजन चेयरमैन, लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत नीधि प्रमुख-वनवासी कल्याण परिषद, मध्य भारत, उज्जैन
  • स्नेहलता सोगानी अध्यक्ष, उज्जैन रीजन दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन
  • दिनेश जैन, चेयरमैन, सुपर फार्मा एवं सुपर फार्मुलेशंस प्रा. लि. कार्याध्यक्ष - श्री महावीर तपोभूमि, उज्जैन
  • मुर्तज़ा अली बड़वाहवाला समाजसेवी एवं उद्यमी, उज्जैन
  • श्रीकांत वैशम्पायन निदेशक, वैशम्पायन डिजाइन एंड इंफ्राटेक कंसोर्टियम प्रा.लि.
  • बाकिर अली रंगवाला, वरिष्ठ समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उज्जैन
  • संजय जैन, संचालक, होटल सांई पैलेस, उज्जैन
  • धीरज दशरथ सिंह आंजन, चेयरमैन महालोक ढाबा एंड रेस्टोरेंट, उज्जैन
  • मोहम्मद जमील, डायरेक्टर, एमजे एसोसिएट्स एवं एमजे टेक्नो सर्विस प्रा. लि., इंदौर
  • कैलाश चंद्र वाघेला,समाजसेवी, हाईकोर्ट एडवोकेट (क्रिमनल लाॅयर) वर्तमान अध्यक्ष, अभिभाषक संघ बड़नगर (म.प्र.)
  • राहुल गुप्ता, समाजसेवी, व्यवसायी, सराफा बाजार, बड़नगर (म.प्र.)
  • मोती सिंह शेखावत, समाजसेवी, नागदा, जिला उज्जैन
  • मान सिंह (भगवान सिंह) संवाई सिंह गुर्जर, समाजसेवी ग्राम टांडाबोर्डी जिला शाजापुर
  • मनोज पाटीदार, डायरेक्टर, एचएम पाटीदार बायो एनर्जी प्रा.लि. मोहन बड़ोदिया, जिला शाजापुर

Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती हैं। उनकी कहानियों में आधुनिक जीवन का कोई-न-कोई विशिष्

तृतीय पुण्य स्मरण... सादर प्रणाम ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003309866744766&id=395226780886414 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं