Skip to main content

Posts

शिक्षण संस्थाएँ राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने वाली पीढ़ी का निर्माण करें - राज्यपाल श्री पटेल

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन पर विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित सेंट्रल झोन वाईस चांसलर कॉन्फ्रेंस उज्जैन। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाओं का यह दायित्व है कि वह ऐसी पीढ़ी का निर्माण करे, जो राष्ट्र के प्रति सजग रहे, अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करे, वंचितों के लिये कार्य करके देश एवं समाज में आमूलचूल परिवर्तन लाये। विकसित भारत के निर्माण के लिये यह आवश्यक है कि नई शिक्षा नीति ऐसी हो, जिसमें युवाओं का स्किल डेवलपमेंट हो। उन्हें रोजगार के विभिन्न अवसर प्राप्त हो। विद्यार्थी अपनी पसन्द के क्षेत्र में ज्ञान अर्जित कर सकें। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में कला, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, डिजिटल टेक्नालॉजी, संस्कृति आदि को शामिल किया गया है, जो युवाओं के लिये अनन्त संभावनाओं के द्वार खोलता है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाएं हमेशा नये विचारों, नई प्रेरणाओं, नये प्रयोगों को शामिल करें। राज्यपाल श्री पटेल उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन पर आयोजित सेंट्रल झोन वाईस चां

खेल से जीवन में अनुशासन की भावना प्रबल होती है : श्री नरेंद्र सिंह तोमर, अध्यक्ष, विधानसभा मध्यप्रदेश

■ 29 वें इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने की शिरकत 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भाेपाल, शुक्रवार, 02 फरवरी, 2024। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को 29 वें इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर विजेता एवं उप विजेता टीमों एवं टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग, राज्य स्वास्थ्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, भाेपाल खेल पत्रकार संघ के संरक्षक श्री मृगेंद्र सिंह, कई वरिष्ठ पत्रकार, मीडियाकर्मी, संस्था के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के लगातार 29 वर्षों से आयोजन पर भोपाल खेल पत्रकार संघ की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। श्री तोमर ने कहा कि, कोई संस्था यदि 29 वर्षों तक लगातार कोई आयोजन करे तो निश्चित ताैर पर वह संस्था और वह आयोजन दोनों युवा हो

संग्रहालयों से प्रेरणा लेकर भावी पीढ़ियां स्वंय को निखार सकती है : श्री तोमर

■ सप्रे संग्रहालय एक उत्कृष्ट संस्थान ■ विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने माधवराव सप्रे संग्रहालय की नवीनकृत वेबसाइट का शुभारंभ किया 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल, शुक्रवार, 02 फरवरी, 2024 । मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राजधानी में माधवराव सप्रे संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में संग्रहालय की नवीनकृत वेबसाइट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने संग्रहालय की पत्रिका ” आंचलिक पत्रकार” के पांच सौ वे अंक का भी विमोचन किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के निदेशक श्री अमिताभ पाण्डेय, संग्रहालय के संस्थापक पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर, अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार अवस्थी, उपाध्यक्ष श्री चंद्रकांत नायडू, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर मुख्य-अतिथि के रूप में अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि, संग्रहालय हमारी विरासत को प्रदर्शित करने वाला होते हैं और यह ऐसी प्रेरणा के  केंद्र होते हैं कि जिसका उपयोग करके भावी पीढ़ियां स्वंय को निखार सकती हैं। श्री तोमर ने कहा कि, संग्रहालय निर्माण करना और उसका संचाल

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार