Skip to main content

Posts

एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए चार्वी मेहता हुई चीन रवाना

उज्जैन। चीन में आयोजित एशियन पैरा गेम्स में हिस्सा लेने के लिए शहर की प्रतिभा संपन्न शतरंज खिलाड़ी कु. चार्वी मेहता 15 अक्टूबर को नई दिल्ली से चीन के लिए रवाना हो गई। चैंपियनशिप 22 से 28 अक्टूबर तक चीन के हांगझू शहर में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ एवं सचिव महावीर जैन में देते हुए बताया कि, चैंपियनशिप में भारतीय टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में चेन्नई में भारतीय टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी भारत के 13वें ग्रैंड मास्टर दीपन चक्रवर्ती, 31वे ग्रैंड मास्टर श्याम सुंदर एवं महिला ग्रैंड मास्टर सिरिजा शेषाद्री सहित कई इंटरनेशनल मास्टर शतरंज खिलाड़ियों द्वारा एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को विशेष टिप्स देने के साथ ही दिमागी कौशल का संतुलित एवं समन्वित उपयोग करने के दिशा निर्देश भी दिए। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारत के 13वें ग्रैंड मास्टर दीपन चक्रवर्ती से शतरंज की बारीकि

डॉ. चौधरी को गाजियाबाद में संत कबीर सम्मान 29 को मिलेगा

अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य सम्मेलन गाजियाबाद(उ.प्र.) में आयोजित 31वाँ राष्ट्रस्तरीय नामित सम्मान समारोह में राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी को आगामी 29 अक्टुबर को संत श्री कबीरदास साहित्य सम्मान से अतिथियों एवं हिन्दी विकास संगठन गाजियाबाद के संयोजक श्री उमाशंकर मिश्र द्वारा सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया जावेगा। यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुंदरलाल जोशी सूरज ने देते हुए बताया कि डॉ. प्रभु चौधरी ने संस्था के द्वारा पूरे देश में संत कबीरदास जी के संदर्भ में राष्ट्रीय संगोष्ठी, विशेषांक प्रकाशन एवं सम्मान समारोह द्वारा प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण कार्य किया है। संत कबीरदास जी के दोहो एवं साहित्य को जन-जन तक पहुंचाने कबीर के प्रवाह को बढ़ावा देने वाले सकारात्मक, संतुलित एवं संस्कारो को समृद्धि को और ले जाने वाले लेखन के लिये साहित्यकारो को सम्मान प्रदान किया जाता है। डॉ. चौधरी हिन्दी एवं भारतीय भाषाओं की प्रगति के लिये आलेख लेखन एवं विभिन्न संचेतना महोत्सव एवं विविध सम्मान समारोह भारत के प्रमुख शहरो में आयोजित कर

विक्रम विश्वविद्यालय के दल का राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा में द्वितीय स्थान पर चयन

हिंदी अध्ययनशाला की विद्यार्थी वंशिका कुम्भकार ने राज्यस्तरीय शतरंज स्पर्धा में दिलाया गौरव  उज्जैन: विक्रम विश्वविद्यालय की हिंदी अध्ययनशाला की छात्रा कु. वंशिका कुम्भकार ने दिनांक 13 से 14 अक्टूबर तक जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर गौरव दिलाया। इस स्पर्धा में विक्रम विश्वविद्यालय का दल उपविजेता रहा है। विक्रम विश्वविद्यालय के दल में कु. वंशिका कुम्भकार, किरण भट्ट, विधि मोदी, चेतना राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान पर विजेता रहीं। अब ये छात्राएँ राष्ट्रीय स्तर की शतरंज स्पर्धा में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वे राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता में मुंबई में आगामी नवंबर माह में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।  वंशिका कुंभकार की इस सफलता के लिए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उन्हें बधाई और मंगलकामनाएं दीं।

डॉ. मोहन यादव के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ रविवार को

उज्जैन। उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ. मोहन यादव के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ रविवार, 15 अक्टूबर 2023 को शाम 05:00 बजे होगा। चुनाव संयोजक डॉ. प्रभुलाल जाटवा ने बताया कि, मुंज मार्ग फ्रीगंज अपना चैनल कार्यालय के पास होने वाले शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक, कवि डॉ. सत्यनारायण सतन तथा विशिष्ट अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, विधायक पारस चंद्र जैन, पूर्व सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया, नगर निगम सभापति कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल, म.प्र. वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सनवर पटेल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से इस अवसर पर उपस्थित रहने की अपील की गई है।

राज्य स्तरीय उत्कृष्ट आयुर्वेद चिकित्सक सम्मान

उज्जैन। शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन में काय चिकित्सा विभाग (मेडिसिन विभाग) कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वंदना सराफ को भोपाल में पंडित उद्धव दास मेहता राज्य स्तरीय श्रेष्ठ चिकित्सक सम्मान प्राप्त हुआ है।  भोपाल में पंडित खुशी लाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. वंदना सराफ को राज्य स्तरीय श्रेष्ठ चिकित्सक सम्मान प्राप्त हुआ है डॉ. वंदना सराफ शासकीय धनवंतरी महाविद्यालय में काय चिकित्सा विभाग में थायराइड रोग की विशेष ओपीडी संचालित कर रही हैं जिसमें आयुर्वेद विद्या से अनेकानेक थायराइड रोगियों को रोग मुक्त किया गया है। अतः इस उत्कृष्ट कार्य हेतु डॉ. वंदना सराफ को राज्य स्तरीय श्रेष्ठ चिकित्सक सम्मान प्राप्त हुआ है। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।

सकारात्मक और सक्रियता ही जीवन का आधार होना चाहिए- डॉ. चौधरी

  राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के तत्वावधान में आभासीय महिला कार्यकारिणी बैठक- पदाधिकारी परिचय, दायित्व एवं कार्य विस्तार पर आभासी संगोष्ठी आयोजित की गई इसमें मुख्य वक्ता के रूप मंतव्य देते हुए डॉ. प्रभु चौधरी , उज्जैन, महासचिव राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ने कहा कि-  विपरीत परिस्थितियों में हमें संघर्ष के साथ निर्णय लेने का साहस एवं जीवन में निराशा का भाव नहीं रहने देना ही मानव की पहचान है ।जीवन में हताशा के चरणों को भी खुशी-खुशी अपनाना चाहिए क्योंकि सुख-दुख एक दूसरे के पर्याय होते हैं। संगठन में भी कभी ज्यादा कभी कम संख्या एवं उपस्थित आती जाती रहती। हमें जीवन में निरंतर सकारात्मक  प्रयत्न जीवन में करते रहना चाहिए। हमने 3 से 3000 सदस्य संख्या तक ईश्वर का कार्य समझकर संगठन को पहुंचाया जिसमें आप सभी का सहयोग मिला एवं मिलता है। श्री बृजकिशोर शर्मा, उज्जैन, पूर्व शिक्षा अधिकारी एवं अध्यक्ष,  राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ने कहा कि- महिलाओं में संतुलन क्षमता अत्यधिक होती है इसीलिए ऐसा कहें,करें जो सकारात्मक क्रांतिकारी परिवर्तन लाने में सक्षम हो। कार्यकारी अध्यक्ष , राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना,  श्रीम

खेल व्यक्तिगत जीवन को बेहतर बनाता है - कमेंटेटर दामोदर पी. आर्य

भोपाल।  एनआईटीटीटीआर भोपाल में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय कमेंटेटर श्री दामोदर पी. आर्य का खेल एवं जीवन विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री आर्य ने कहा कि खेल और जीवन का अच्छा ताना-बाना है, खेल आपको ख़ुशी देता है। एक अच्छा जीवन जीने हेतु अच्छे स्वास्थ्य का होना बहुत जरूरी है। जिस प्रकार शरीर को अच्छा और स्वस्थ रखने के लिये व्यायाम की आवश्यकता होती है उसी प्रकार खेलकूद का भी स्वस्थ जीवन हेतु अत्यधिक महत्त्व है। खेल बच्चों और युवाओं के मानसिक तथा शारीरिक विकास दोनों ही के लिये अति आवश्यक है। नई पीढ़ी को किताबी ज्ञान के साथ-साथ खेलों में भी रुचि बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि आज सरकारी व निजी दोनों क्षेत्रों में खिलाड़ियों के लिये नौकरियाँ पाने के कई अवसर है। इसके अलावा आई.पी.एल., आई.बी.एल., एच.सी.एल., जैसी लीगों तथा स्थानीय क्लबों के स्तर पर भारी निवेश ने खिलाड़ियों के विकल्प को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें बेहतर मंच व अवसर उपलब्ध कराया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि खेल से न सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि रोजगार एवं यश तथा सम्मान भी प्राप्त होता है।  इ

“राष्ट्रीय डाक सप्ताह” मनाया जा रहा है

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 इंदौर। पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र श्रीमति प्रीती अग्रवाल द्वारा पत्रकार वार्ता में आज बताया गया कि, डाक विभाग द्वारा दिनांक 9 अक्टूबर को “विश्व डाक दिवस” मनाया गया । इंदौर डाक परिक्षेत्र अंतर्गत सभी संभागों  में अलग-अलग गतिविधिया आयोजित की गई । विभाग द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तर पर सम्माननीय ग्राहक और मीडिया के बीच इंडिया पोस्ट की भूमिका और गतिविधियों के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने हेतु “राष्ट्रीय डाक सप्ताह” मनाया जा रहा है  । राष्ट्रीय डाक सप्ताह अंतर्गत विभाग द्वारा निम्न गतिविधियों के आयोजन किए जा रहे है । • दिनांक 10 अक्टूबर - वित्तीय सशक्तिकरण दिवस इस दिवस पर विभिन्न डाकघरों विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रो के डाकघरो में वित्तीय साक्षरता हेतु ग्राम चौपाल का आयोजन किया जावेगा व बचत को प्रोत्साहित करने के लिये मेला का आयोजन किया जावेगा । • दिनांक 11 अक्टूबर - फिलाटेली दिवस इन्दौर जीपीओ में एक दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया जावेगा तथा शेष संभागों के द्वारा विभिन्न स्कूलो में फिल

हिंदी एक भाषा ही नही, अपितु भारत का इतिहास, सांस्कृतिक आधार एवं सम्मान है - कुलपति अखिलेश कुमार पाण्डेय

अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित एवं सारस्वत सम्मान से सम्मानित  उज्जैन: केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय, नई दिल्ली एवं अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिंदी भाषा का आधुनिकीकरण और विस्तार विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।  अपने वक्तव्य में प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि हिंदी एक भाषा ही नहीं, अपितु भारत का इतिहास, सांस्कृतिक आधार एवं सम्मान है। उन्होंने कहा कि हिंदी न होती तो भारत की गौरव गाथा भी न होती, भारत सांस्कृतिक रूप से समृद्ध भी ना होता, संस्कारों से हमारा परिचय भी ना होता। हिंदी हमारे एक दूसरे से संपर्क करने का माध्यम है, साहित्य रचने का और समाज को साहित्य से जोड़ने की महत्वपूर्ण कड़ी है। हिंदी ही है जो, भारत की विविधिता को एकता के रूप में परिभाषित करती है।  अपनी बात को बढ़ाते हुए माननीय कुलपति जी ने कहा

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना महिला शाखा बैठक में अनेक विषयों पर निर्णय होंगे

नवनियुक्त राष्ट्रीय महिला पदाधिकारियों को दायित्व बोध कार्य विभाजन एवं आगामी आयोजनो के संदर्भ में महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 11 अक्टुबर 2023 बुधवार को सायं 6 बजे आनलाईन होगी। यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुंदरलाल जोशी सूरज देते हुए बताया कि राष्ट्रीय बैठक में मुख्य मार्गदर्शक श्री बृजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. शहाबुद्दीन शेख राष्ट्रीय मुख्य संयोजक पुणे एवं श्रीमती सुवर्णा जाधव राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अयक्ष पुणे तथा अध्यक्षता डॉ. शिवा लोहारिया राष्ट्रीय अध्यक्ष इकाई महिला(जयपुर) प्रस्तावना डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव उज्जैन करेंगे। बैठक का संयोजन डॉ. रश्मि चौबे  राष्ट्रीय  कार्यकारी अध्यक्ष इकाई महिला (गाजियाबाद) करेगी। अखिल भारतीय महिला कार्यकारिणी बैठक में डॉ. रेनू सिरोया राष्ट्रीय महासचिव महिला डॉ. शालिनी शर्मा बरेली, डॉ. सुश्री मनीषा खेड़ेकर धार,  सुश्री बबीता मिश्रा सारंगपुर, डॉ. दिव्या मिश्रा रीवा, मनीषा पाटील खण्डवा, सविता इंगले पुणे, प्रगति बैरागी उज्जैन, संध्यासिंह पुणे, डॉ. शशि निगम इन्दौर, डॉ. स्वाति श्रीवास्वत रायपुर, डॉ. वर्षासिंह मुम्बई, कविता वशिष्ट देवास,

अमेरिका में शहीदों को प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा श्रद्धांजलि

 ■ श्रद्धा फ़ाउण्डेशन का शहीद परिवारों के लिए कार्य प्रशंसनीय : श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा  🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल/एडीसन (यूएसए), मंगलवार, 10 अक्टूबर, 2023 । संसदीय संघ के घाना में सम्मेलन के पश्चात् श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा न्यूयार्क के पास अमेरिका के एडीसन शहर में भारत-चीन सीमा पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि एवं उनके परिवारों को आर्थिक सहायता हेतु श्रद्धा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत वंशियों विशेष रूप से मालबारो काउंसिल के अध्यक्ष मध्यप्रदेश के अप्रवासी भारतीय जुनैद क़ाज़ी  के आमंत्रण पर शामिल हुये। इस अवसर पर श्री ए. पी. सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि, सीमाओ पर हमारे देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों का बलिदान अमूल्य है, ऐसे शहीदों की विधवा व बच्चों की आर्थिक सहायता हेतु भारत से दूर अमेरिका के न्यू जर्सी में श्रद्धा फ़ाउण्डेशन के माध्यम से भारतवंशियों द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। शहीदों के परिजनों को एक अंतराल के बाद आर्थिक, सामाजिक, भावन

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार