Skip to main content

Posts

25 अगस्त को होने वाले आंदोलन को अधिक उत्साह और संगठित शक्ति से सफल बनाने का संकल्प लिया - सुभाष वर्मा

द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार भोपाल, गुरुवार, 24 अगस्त, 2023 । आज दि. 24-08-2023 को दोपहर 12.00 बजे मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग स्थित भवन क्र.१ के आधार तल स्थित इंडियन काफी हाऊस मंत्रालय के सामने म.प्र. सचिवालय कर्मचारी संघ, मप्र.सचिवालय (मंत्रालय) शीघ्र लेखक संघ, मंत्रालय अजाक्स शाखा के पदाधिकारियों के साथ ही मंत्रालय के अधिकारियों/ कर्मचारियों की चाय पर चर्चा और कल दि. 25-08-2023 को अपरान्ह 01.00 से आयोजित होने वाली सभा और प्रदर्शन के संबंध में तैयारी के लिए बैठक हुई। बैठक में हुए विचार विमर्श में आयोजित होने वाली सभा और प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाई गई। मंत्रालय में सभी संगठित हुए कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों और नेतृत्वकर्ता श्री सुभाष वर्मा के मंत्रालय हित में प्रयास की सराहना की जा रही है। सभी पदाधिकारी एकत्रित होकर मंत्रालयीन कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगों के निराकरण के लिए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटे हैं। मंत्रालय के चतुर्थ श्रेणी के पूर्व पदाधिकारी ने अपने ग्रुप में मंत्रालयीन कर्मचारियों को गुमराह करने के लिए अवांछित पोस्ट डालकर कर्मच

तुलसी जयंती विशेष : रामचरित मानस में हर समस्या का समाधान है - श्री जोशी 'सूरज'

तुलसी अपने समय के एक बड़े समाज सुधारक,धर्मज्ञ और राम चरित के प्रकांड विद्वान थे। हिंदी साहित्य में चौपाइयों को उन्नत स्थान दिलाने में तुलसीदास का महत्वपूर्ण योगदान है। देश में संतो की एक लंबी परंपरा है, किंतु तुलसी ने जन साहित्य के क्षेत्र में जो लोकप्रियता प्राप्त की वह अन्य साहित्यकारों को नहीं मिली। राम चरित मानस में हर समस्या का समाधान है। उक्त विचार सन्त तुलसीदास जयंती पर राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा आनलाइन आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रवक्ता अन्तरराष्ट्रीय कवि सुंदरलाल जोशी 'सूरज' नागदा ने व्यक्त किए। उन्होंने ने चौपाइयों के माध्यम से बताया कि क्यों हम तुलसी के बारे में ऐसा कहते हैं कि उन्होंने गागर में सागर भरा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा कृष्णा मणि मिश्रा पटना ने कहा कि तुलसी जैसा रचनाकार भूतों न भविष्यति। उन्होंने हनुमान जी और राम के साक्षात दर्शन कर यह सिद्ध कर दिया कि भक्ति में बड़ी शक्ति होती है। अध्यक्षता करते हुए डा शहाबुद्दीन शेख पुणे ने कहा कि अपने समय के सारे साहित्यकारों को तुलसी ने पीछे छोड़ दिया। तुलसी के 12ग्रंथ ही प्रमाणिक हैं

विक्रम विश्वविद्यालय में हुआ चंद्रयान-3 की लैंडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग का जीवंत प्रसारण

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के साथ भारत ने रचा इतिहास, विक्रम विश्वविद्यालय में खुशी की लहर उज्जैन। चंद्रयान-3 की लैंडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग का जीवंत प्रसारण दिनांक 23 अगस्त 2023, बुधवार को संध्या 5:27 बजे से संध्या 6:30 बजे तक विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की भौतिक शास्त्र अध्ययनशाला के सभागार में किया गया। जीवंत प्रसारण के दौरान चंद्रयान-3 की सफलता पर देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दक्षिण अफ़्रीका से इसरो के वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई दी। चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के साथ भारत ने इतिहास रच दिया है, जिसे लेकर विक्रम विश्वविद्यालय में खुशी की लहर फैल गई। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की भौतिक विज्ञान अध्ययनशाला में इस ऐतिहासिक महत्व के अभियान के जीवंत प्रसारण अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कार्यपरिषद सदस्य श्री राजेशसिंह कुशवाह, एडवोकेट श्री संजय नाहर, कुलसचिव डॉ प्रज्वल खरे, डीएसडब्ल्यू प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा, विभागाध्यक्ष प्रो स्वाति दुबे, प्रो उमा शर्मा, प्रो धर्मेंद्र मेहता, डॉ निश्छल यादव, डॉ गणपत अहिरवार, डॉ क्षमाशील

चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लेंडिंग और सुचारु रूप से कार्य करने के लिए सुबह की इच्छा पूर्ति गणेश जी से प्रार्थना, शाम को सफल लैंडिंग पर दी बधाई

उज्जैन। आज चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लेंडिंग और उसके सुचारु रूप से कार्य करने के लिए इच्छा पूर्ति गणेश जी से प्रार्थना की गई। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के प्राणिकी अध्ययनशाला परिसर स्थित श्री इच्छापूर्ति गणेश मंदिर में प्रार्थना की गई। जुलोजी अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन पर प्रति बुधवार प्रातः आरती के अवसर पर विशेष प्रार्थना समिति की ओर से की गई। जानकारी समिति की ओर से श्री संजय नाहर, एडवोकेट एवं सदस्य विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद द्वारा दी गई। इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष सलिलसिंह आदि सहित प्रोफेसर, समिति सदस्य मिश्रीलाल चौधरी, महिपालसिंह चौहान, शैलेंद्र कलवाड़िया, मुकेश तेजवानी, ओम् सोमानी, सुनील विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे। सन्ध्या को समिति के सदस्यों ने चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग पर भारत सरकार और अभियान में सम्मिलित सभी वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

भारतीयता का पर्याय है तुलसीदास का रामचरितमानस

गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर हुआ तुलसीदास जी के प्रदेय पर विमर्श और राष्ट्रीय नागरी लिपि संगोष्ठी का आयोजन नागरी लिपि के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए डॉ हरिसिंह पाल का हुआ सारस्वत सम्मान उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला, पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला एवं तथा नागरी लिपि परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर विश्वकवि तुलसीदास और उनके प्रदेय पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं नागरी लिपि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के हिंदी सलाहकार एवं नागरी लिपि परिषद, नई दिल्ली के महामंत्री डॉ हरिसिंह पाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के प्रभारी कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि श्रीमती पुष्पा पाल, नई दिल्ली, प्रो गीता नायक, प्रो जगदीश चंद्र शर्मा थे। मुख्य अतिथि डॉ. हरिसिंह पाल ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी का रामचरितमानस भारतीयता का पर्याय है। तुलसी ने भारतीय संस्कृति के क्षरण को थामते हुए पराजित मनः स्थिति से बाहर लाने

सरस्वती सारथी सम्मान से सम्मानित हुए महावीर सिंह

● मैं सूरज हूंँ मुझे तो वक्त पर ही डूबना होगा फ़लक में चांद - तारों का चमकना भी जरुरी है। -- महावीर सिंह ● बड़ा बनना है तुझको तो ये नुस्ख़ा आज़माया कर कि सर, माता-पिता के पांँव में अपना झुकाया कर -- महावीर सिंह द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार भोपाल, बुधवार, 23 अगस्त, 2023 । मध्य प्रदेश साहित्य साधना मंच, सीहोर के तत्वधान में जश्न-ए-आजादी के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ । भारत के 10 राज्यों से आए कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। साहित्य साधना मंच सीहोर के संस्थापक श्री सुरेश जायसवाल के अनुसार सीहोर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभागार में भारत के 10 राज्यों से आये कवियों ने कविता पाठ किया । इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि इटली से पधारीं आरती बख्शी रहीं। इन्होंने भी काव्य पाठ किया। प्रथम सत्र के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समीक्षक संजय आरजू एवं अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अशोक व्यग्र ने की । द्वितीय सत्र में संरक्षक अशोक निर्मल, अध्यक्षता अशोक व्यग्र, मुख्य अतिथि जनपद के अध्यक्ष डॉ अनीस खान रहे। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के इस अवसर पर मध्य प्रदेश विधानसभा सच

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार