Skip to main content

Posts

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में पुरातत्व संग्रहालय के नवीन भवन सहित नई विथिकाओं के लिये विधिवत भूमि पूजन सम्पन्न

उज्जैन। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में विक्रम कीर्ति मन्दिर परिसर स्थित पुरातत्व संग्रहालय परिसर में नवीन भवन सहित नई विथिकाओं के लिये बुधवार 18 जनवरी को दोपहर में विधिवत भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव सहित अतिथियों ने पुरातत्व संग्रहालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, श्री विवेक जोशी, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री ओम जैन, श्री अशोक प्रजापत, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, कुलपति श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय, कुल सचिव डॉ.प्रशांत पुराणिक, डॉ.रमणसिंह सोलंकी, प्रो.शैलेंद्र कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।  उज्जैन शहर के विक्रम विश्वविद्यालय में स्थित वर्तमान विक्रम कीर्ति संग्रहालय शहर के समृद्ध इतिहास के कुछ संग्रह है, जिसमें लगभग सभी अवधियों, शासकों की कलाकृतियां हैं। इतना ही नहीं संग्रहालय

नई शिक्षा नीति हमें अपनी प्राचीन और समृद्ध विरासत की ओर ले जाती है - राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल

विक्रम विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान परम्परा पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित उज्जैन। नई शिक्षा नीति में कई ऐसी बात है, जो हमें अपनी प्राचीन विरासत की ओर ले जाती है। हम भारत के बारे में कितना जानते हैं, यह आज हमारे सामने प्रश्न है। अपने देश की संस्कृति को फिर से लोगों के बीच ले जाने के लिये विद्या भारती कई वर्षों से प्रयत्न कर रही है। हमारी सांस्कृतिक विरासत और परम्परा के पुनर्विचार के लिये विद्या भारती शिक्षा समागम का आयोजन करती रही है। आज के इस उदात्त सांस्कृतिक आयोजन के लिये सभी को साधुवाद। उज्जैन की शैक्षणिक सांस्कृतिक विरासत अद्वितीय है। यहां भगवान श्रीकृष्ण ने शिक्षा ग्रहण की, यह कालिदास की नगरी के नाम से सुशोभित होती है, यहां पर वराहमिहीर जैसे विक्रम के नवरत्नों ने जन्म लिया। भारतीय ज्ञान परम्परा की सलीला सतत प्रवाहित रही है। अब तक्षशिला व नालन्दा की बात हो रही है। हमारे देश में कभी दूध-दही की नदियां बहा करती थी। इस देश में राणा सांगा की शौर्य गाथा गूंजती रहती है। वर्तमान समाज में विकृति का लक्षण दिखाई दे रहे हैं। संघ परिवार की कई संस्थाएं सेवा के प्रकल्प में लगी हुई है, सेवा कार्य

एनआईटीटीटीआर भोपाल की अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम इंदौर में सहभागिता

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी के साथ प्रो. आर.के. दीक्षित एवं प्रो. रॉय ने अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम में सहभागिता की। इस समागम का आयोजन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय और विद्याभारती उच्च शिक्षा संस्थान द्वारा जनवरी 16-17 को इंदौर में किया गया था। इस समागम में आईडिया एक्सचेंज सत्र की अध्य्क्षता करते हए निटर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा की संस्थाओं के समग्र विकास के लिए परस्पर समन्वय करके एक रोड मैप बनाना, एवं सतत विकास के लिए उद्देश्य निर्धारित करना, समान विचारधारा वाले शिक्षा संस्थानों के बीच नेटवर्क स्थापित करना एवं सतत संवाद सुनिश्चित करना जरुरी हे एवं निटर भोपाल इस दिशा में कार्य कर रहा हे। प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार साझा किये। उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षा जगत में कई बड़े बदलाव धरातल पर दिखेंगे इस सत्र में कई विश्विद्यालय के कुलपति एवं शिक्षविदों ने अपने विचार व्यक्त किये जिनमे प्रोफ सरोज शर्मा चैयरमेन एनआईओएस ने कहा की उनके संसथान ने मूक बधिर बच्चों के लिए साइन

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 19 जनवरी को

समारोह में संचेतना समाचार के गणतंत्र दिवस एवं बसंत पर्व विशेषांक का विमोचन किया जाएगा उज्जैन। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा 19 जनवरी 2023, गुरुवार को दोपहर बाद 4 : 00 बजे प्रेस क्लब, तरणताल परिसर, कोठी मार्ग, उज्जैन में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन : साहित्य और शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में पर केंद्रित संगोष्ठी के साथ इस आयोजन में संचेतना समाचार के गणतंत्र दिवस एवं बसंत पर्व विशेषांक का विमोचन किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शिव चौरसिया, उज्जैन, प्रमुख अतिथि वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो शैलेन्द्रकुमार शर्मा, राष्ट्रीय संरक्षक होंगे। कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि श्री ब्रजकिशोर शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. पद्मजा रघुवंशी होंगी। अध्यक्षता श्री यशवंत भंडारी, राष्ट्रीय संयोजक, झाबुआ करेंगे। यह जानकारी देते हुए डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव ने समारोह में उपस्थित होने का अनुरोध सुधीजनों से किया है। संस्था पदाधिकारी प्रगति बैरागी, राष्ट्रीय सचिव, प्रभा ब

अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम 2023 में दिया कुलपति प्रो पांडेय ने व्याख्यान

उज्जैन। अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम 2023 में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति में किये गए प्रयासों एवं गतिविधियों को रेखांकित किया।16 और 17 जनवरी 2023 को इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में हो रहे अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम 2023 में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा व्याख्यान के माध्यम से नई शिक्षा नीति में किये गए प्रयासों एवं गतिविधियों को रेखांकित किया। विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान, उच्च शिक्षा विभाग, म. प्र., डी. ए. वी. वी. इंदौर, और एमपीपीयूआरसी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संस्थान नेतृत्व समागम 2023- अंतर संस्थागत विकास पर एक संवाद कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने भाग लेते हुए नई शिक्षा । नीति को लागू करने में विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा किये गए अथक प्रयासों एवं गतिविधियों को रेखांकित किया। अपने व्याख्यान में प्रोफेसर पांडेय ने बताया कि मध्य प्रदेश की उज्जयिनी, अवंतिका आदि नामों

विक्रम विश्वविद्यालय के पुरातत्त्व संग्रहालय का बदलेगा स्वरूप

18 जनवरी को महामहिम राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री करेंगे भूमिपूजन 14 करोड़ से संवरेगा उज्जैन का संरक्षित इतिहास भवन निर्माण सहित नई वीथिकाएँ बनेंगी उज्जैन। अत्यंत प्राचीन नगरी उज्जैन के सैंकड़ों साल के संरक्षित इतिहास को आने वाले दिनों में सँवारने का कार्य किया जा रहा है। भवन निर्माण के साथ-साथ नई वीथिकाओं का भी निर्माण किया जाएगा। इस कार्य का भूमिपूजन 18 जनवरी, बुधवार को विक्रम कीर्ति मंदिर परिसर में मध्याह्न 12:00 बजे मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में एवं माननीय उच्च शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री अनिल फिरोजिया माननीय सांसद उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र, श्री पारस जैन माननीय विधायक उज्जैन उत्तर, श्री मुकेश टटवाल, माननीय महापौर नगर निगम उज्जैन, श्रीमती कलावती यादव, माननीय अध्यक्ष नगर निगम, उज्जैन एवं प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय माननीय, कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन होंगे। यह जानकारी देते हुए प्रो. प्रशांत पुराणिक, कुलसचिव, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एवं डॉ. रमण सोलंकी,

उज्जैन शिक्षा समागम का आयोजन 18 जनवरी को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में होगा

भारतीय ज्ञान परंपरा एवं भारतीय भाषा पर केंद्रित शिक्षा समागम का शुभारंभ करेंगे महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल उज्जैन। विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान एवं विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा उज्जैन शिक्षा समागम का आयोजन दिनांक 18 जनवरी 2023, बुधवार को स्वर्ण जयंती सभागार, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में संपन्न होगा। इस आयोजन का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में होगा। आयोजन के सम्मानीय अतिथि मध्य प्रदेश के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव होंगे। बीज वक्तव्य इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के कुलपति प्रोफेसर प्रकाशमणि त्रिपाठी देंगे। विशिष्ट उपस्थिति विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय एवं विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के महासचिव प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा की रहेगी। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग और मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के सौजन्य से आय

अभाव और संघर्षों के बीच मालवा के माच और लोक परंपराओं को जीवित रखा श्री सिद्धेश्वर सेन ने – श्री उपाध्याय

अभाव और संघर्षों के बीच मालवा के माच और लोक परंपराओं को जीवित रखा श्री सिद्धेश्वर सेन ने – श्री उपाध्याय भाट गली के मार्ग का नामकरण किया जाएगा श्री सिद्धेश्वर सेन के नाम पर - महापौर श्री टटवाल माच के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, श्री दयाराम गोयल एवं श्री रतनलाल देवड़ा मालव सिद्ध अवार्ड से अलंकृत श्री सिद्धेश्वर सेन स्मृति समारोह में श्री सेन को याद करने के साथ मालव सिद्ध अवार्ड से सम्मानित किए गए मनीषी और कलाकार उज्जैन । विख्यात माच गुरु एवं तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा से सम्मानित स्व. श्री सिद्धेश्वर सेन की पुण्यतिथि के अवसर पर 16 जनवरी को स्मृति प्रसंग एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, महापौर श्री मुकेश टटवाल तथा मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शिव चौरसिया थे। इस अवसर पर माच के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ साहित्यकार, समालोचक एवं विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक के प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ माच कलाकार दयाराम गोयल, ग्र

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार