Skip to main content

Posts

विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक सम्पन्न

बैठक में बजट वित्तीय वर्ष 2021-22 के पुनरीक्षित वित्तीय अनुमानों तथा बजट वित्तीय वर्ष 2022-23 के मूल वित्तीय अनुमानों एवं वास्तविक आय-व्यय पर हुआ विचार उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कार्यपरिषद् की बैठक दिनांक 16 एवं 17.03.2022 को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने की। बैठक में कार्यपरिषद् के सदस्य श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री सचिन दवे, सुश्री ममता बैण्डवाल, श्री विनोद यादव, श्रीमती कुसुमलता निंगवाल, श्री संजय नाहर, डॉ. लक्ष्मीनारायण शर्मा, डॉ. दीपिका गुप्ता, डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. पी.के. वर्मा, डॉ. दिनेश कुमार सोनी, डॉ. गोविन्द गन्धे, अतिरिक्त संचालक डॉ. आर. सी. जाटवा, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्रीमती सुषमा ठाकुर एवं कुलसचिव डॉ. प्रशान्त पुराणिक उपस्थित थे। बजट का सारांश वित्त नियंत्रक श्री जे. एस. भदौरिया ने प्रस्तुत किया। बजट वित्तीय वर्ष 2021-22 के पुनरीक्षित वित्तीय अनुमानों तथा बजट वित्तीय वर्ष 2022-23 के मूल वित्तीय अनुमानों एवं वास्तविक आय-व्यय पर विचार किया गया एवं उसे विश्वविद्यालय सभा के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय

पर्यावरणयुक्त होलिका दहन के विशेष पोस्टर का लोकार्पण संपन्न

उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद कक्ष में द विज़न सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जारी किए गए विशेष पोस्टर का अनावरण कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय एवं अतिथियों द्वारा किया गया। यह पोस्टर पर्यावरण युक्त होलिका दहन पर केंद्रित है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कार्यपरिषद सदस्य श्री सचिन दवे ने बताया कि संस्था द्वारा नीम, गिलोय, तुलसी, कपूर एवं गूगल से युक्त कंडों की होलिका दहन प्रतिवर्ष अभिव्यक्ति स्थल, त्रिमूर्ति नगर, धार में किया जाता है।  पोस्टर के लोकार्पण अवसर पर कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, कार्यपरिषद सदस्य श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री सचिन दवे, सुश्री ममता बैंडवाल, श्री विनोद यादव, श्रीमती कुसुमलता निंगवाल, श्री संजय नाहर, डॉ लक्ष्मीनारायण शर्मा, डॉ दीपिका गुप्ता, डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा, डॉ पी के वर्मा, डॉ दिनेश सोनी, डॉ गोविंद गंधे, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ आर सी जाटवा, संयुक्त संचालक, कोष एवं लेखा श्रीमती सुषमा ठाकुर आदि उपस्थित थे।

उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जन कल्याण समिति के सदस्यों ने मनाया होली मिलन समारोह

भोपाल : आज राजधानी भोपाल में उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जन कल्याण समिति द्वारा छात्र-छात्राओ के बीच संस्था के सदस्यों ने होली की पूर्व संध्या पर रंग गुलाल के साथ होली मनाई । जिसमें संस्था के सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली मिलन समारोह मनाया । जिसमें संस्था के संयोजक समर्थ समाधिया ने बताया के होली के पूर्व संध्या पर संस्था के सभी सदस्यों ने छात्र छात्राओं के साथ होली मिलन समारोह मनाया । इस मौके पर के अध्यक्ष श्री विवेक त्रिपाठी जी, संस्था के जिला संरक्षक रवि परमार , समर्थ समधिया , कोषाध्यक्ष लक्की चौबे, जिला समन्वयक भव्य सक्सेना, भानु प्रताप सिंह, मनीष , आकाश बैरागी और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा एम.सी.ए. (सीबीसीएस) सहित 26 परीक्षाओं के परिणाम घोषित

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा  एम.सी.ए. (सीबीसीएस) सहित 26 परीक्षाओं  के परिणाम घोषित हुए हैं, जिसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सक ते हैं... 

रोहिणी जैन घुवारा को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया

टीकमगढ़ - महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह के अवसर पर संस्कृत विषय में स्नातकोत्तर उपाधि में प्रथम श्रेणी मैं सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के उपलक्ष में श्रीमती रोहिणी अभिप्रिंस जैन घुवारा को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। 16 मार्च 22 को विश्वविद्यालय में हुए प्रथम दीक्षांत समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगूभाई पटेल एवं मुख्य अतिथि नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ कैलाश सत्यार्थी ने उन्हें सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि श्रीमती रोहिणी जैन मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री कपूरचंद जी घुवारा के पुत्र पवन प्रियंका घुवारा भूमि पुत्र की पुत्रवधू है । बांसा जिला दमोह निवासी श्री राकेश विमलेश जैन की पुत्री रोहिणी ने शासकीय ज्ञानचंद श्रीवास्तव महाविद्यालय दमोह से अध्ययन किया है व सर्वोच्च अंक प्राप्त किए । श्रीमती रोहिणी की विशेष उपलब्धि पर अनेक स्नेही जनों ने घुवारा परिवार को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।

स्टार्टअप्स क्षेत्रों के दोहन की अभिप्रेरणा - डॉ. धर्मेंद्र मेहता

उज्जैन। स्टार्टअप्स शुरुआत के लिए आज के वाणिज्य संकाय के नई पीढ़ी के विद्यार्थियों को अपनी संकल्पनाओं को मूर्त रूप प्रदान करने के लिये नवीन शिक्षा नीति के विषयों एवं पाठ्यक्रमों से अपनी अभिरुचियों को तराशते हुए, ज्ञान संवर्द्धन के गम्भीर प्रयासों में सक्रिय होना ही आज के प्रतिस्पर्धी समय की नितांत आवश्यकता है। उन्हें अपने संस्थानो/महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों, शोधकर्ताओं, नव उद्योग प्रवर्तकों, व्यापार जगत के सफल-असफल  अनुभवों,संस्मरणों के साथ ही अपनी प्रैक्टिकल इंटर्नशिप के समय प्रोजेक्ट्स को भी गहनता से, पूर्ण मनोभाव से करना चाहिए।स्टार्टअप्स के उभरते हुए सेवा,सूचना प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करणों, गैर सेवा क्षेत्रों की निहित अनंत संभावनाओ का पूर्ण दोहन  युवा शक्ति की अभिप्रेरणा  से  ही सम्भव  है। उक्त अभिप्रेरणात्मक उद्गार पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के सह-आचार्य डॉ. धर्मेंद्र मेहता ने जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय कालिदास कन्या स्नातकोत्तर महा.वाणिज्य संकाय द्वारा विगत दिवस स्टार्टअप्स पर आयोजित विशेष व्याख्यान  में व्यक्त किये।

लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण के लिए बैंक कर्मियों का प्रभावी प्रदर्शन

  भोपाल : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस,जो कि बैंकिंग उद्योग के शत प्रतिशत बैंक कर्मचारी अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करता है,के आह्वान पर देशभर के दस लाख से ज्यादा बैंक कर्मी भारतीय बैंक संघ से अपनी लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण को लेकर आंदोलित एवं आक्रोशित हैं। उनकी मांग है कि बैंकों में पांच दिन का सप्ताह किया जाए, पेंशन अपडेशन किया जाए, त्योहार अग्रिम की राशि बढ़ाई जाए, स्टाफ वेलफेयर फंड में सुधार किया जावे, पूर्व सैनिक कर्मियों का उचित फिटमेंट किया जाए, त्यागपत्र देने वाले बैंक कर्मियों को भी पेंशन दी जावे, बीस वर्ष की सेवा के पश्चात फुल पेंशन की पात्रता की जावे, सेटल्ड स्टैग्नेशन इंक्रीमेंट के बारे में बैंकों को स्पष्टीकरण दिया जाए , बैंकों में व्यवसायिक घंटे राज्य स्तरीय बैंकर समिति के दिशा निर्देशों के अनुरूप लागू हों, महंगाई भत्ता की विसंगतियां दूर की जाएं, सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों के चिकित्सा बीमा योजना के प्रीमियम का भुगतान बैंक द्वारा किया जाए, सेवानिवृत्ति लाभ आयकर के दायरे से बाहर लाए जाएं, वेतन संशोधन समझौता हस्ताक्षरित होने के दौरान ही पेंशन संशोधन सुनिश्चित किया जाए, सभ

नववर्ष में मातृशक्ति सम्मान समारोह 3 अप्रेल को होगा

उज्जैन : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा नवरात्रि में प्रतिवर्षानुसार नववर्ष में मालवा प्रांत की शिक्षा, साहित्य, धर्म-संस्कृति एवं समाजसेवी मातृशक्ति का सम्मान आगामी 3 अप्रेल रविवार को शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन में आयोजित होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि गत 10 वर्षो से मालवा प्रांत का मातृशक्ति सम्मान इन्दौर एवं उज्जैन संभाग का समारोह होता है। समारोह में आमंत्रित मातृशक्ति को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जावेगा। आयोजन में राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, मार्गदर्शक श्री हरेराम वाजपेयी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा, साहित्यकार डॉ. पूरण सहगल, डॉ. देवेन्द्र जोशी सहित अनेक विद्वानो की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। समारोह को सफल बनाने की अपील डॉ. मनीषा ठाकुर, प्रभा बैरागी, डॉ. रेखा भालेराव, प्रगति बैरागी, पायल प्रमाणिक, अर्पणा जोशी, सुश्री हेमलता शर्मा, अमृता अवस्थी, अनिल सेठिया, ज्योति चौहान आदि ने की है।

विक्रम विश्वविद्यालय की 16 मार्च 2022 से लेकर 04 अप्रैल 2022 के बीच पीएच.डी. पाठ्यक्रमों हेतु होने वाली समस्त विषयों की शोध सलाहकार समिति की बैठकों को स्थगित किया गया

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलसचिव आदेशानुसार सूचना जारी की गयी है जिसके अंतर्गत निर्देशानुसार सूचित किया जाता है कि, होली, रंगपंचमी एवं 02 अप्रैल 2022 को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किये जाने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 16 मार्च 2022 से लेकर 04 अप्रैल 2022 के बीच पीएच.डी. पाठ्यक्रमों हेतु होने वाली समस्त विषयों की शोध सलाहकार समिति की बैठकों को स्थगित किया जाता है। नवीन तिथियों की सूचना सम्बंधित विषयों की आर ए सी द्वारा पृथक् से जारी की जाएगी।

आयकर दाताओं की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका - डॉ. भारल

उज्जैन। भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में आयकरदाताओं की अहम भूमिका है। आयकरदाताओं द्वारा आयकर का शासन को भुगतान नहीं अपितु राष्ट्र निर्माण में  योगदान है। आयकर भुगतान के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर हमें गर्व अनुभव करना चाहिए। उक्त उद्गार वाणिज्य अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय के कोऑर्डिनेटर डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल ने शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय में मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अंतर्गत क्वालिटी लर्निंग प्रोग्राम में व्यक्त किये। आपने कहा कि विकसित देशों में सरकार के राजस्व में 40 से 45 पैसे आयकर का योगदान रहता है, वहीं भारत में मात्र 15 पैसे योगदान है।  कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ महेश शर्मा ने करते हुए कहा कि भारत में वर्तमान में मात्र आठ करोड़ लोगों द्वारा आयकर का भुगतान किया जा रहा है जिसमें वृद्धि होने से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सरकार को अधिक राजस्व की प्राप्ति हो सकेगी। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत डॉ . चांदनी जायसवाल, डॉ. सीमा उ

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 14 मार्च 2022

उज्जैन  कोरोना हेल्थ बुलेटिन दि नांक 14  मार्च 2022 आज  पॉजीटिव आए सैंपल की संख्या = 01 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 02 आज की स्थिति में उपचारत मरीज (आज के  पॉजी टिव मरीज मिलकर)= 14 आज दिनांक  को  कोरोना से हुई  मृत्यु = 00 आज दिनांक तक कोरोना से कुल मृत्यु = 176

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा एम.ए. (सीबीसीएस) इंग्लिश सहित 16 परीक्षाओं के परिणाम घोषित

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा  एम.ए. (सीबीसीएस) इंग्लिश सहित 16 परीक्षाओं  के परिणाम घोषित हुए हैं, जिसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सक ते हैं... 

ग्राम पंचायत पलसोड़ा में त्वचा रोग के शिविर का आयोजन सम्पन्न

उज्जैन : आयुष ग्राम जहांगीरपुर के तत्वावधान में ग्राम पंचायत पलसोड़ा में त्वचा रोग के शिविर का आयोजन किया गया एवं सामान्य चिकित्सक द्वारा भी लाभ दिया गया । उक्त शिविर में धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ प्रकाश जोशी, पीजी स्कॉलर डॉक्टर अंतर सिंह एवं डॉक्टर अर्पणा व्यास उपस्थित थे । शासकीय आयुर्वेद औषधालय जहांगीरपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय पाटीदार ने अपनी सेवा प्रदान की। ग्राम पंचायत पलसोड़ा के सरपंच जालम सिंह का सहरानीय सहयोग रहा । संभागीय अधिकारी डॉ हंसा बारिया , जिलाधिकारी डॉ मनीषा पाठक एवं धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य जी के तत्वाधान में संपन्न हुआ ।

"स्वास्थ्य संवर्धन के लिये 120 बच्चों ने लिया स्वर्णप्राशन का लिया लाभ"

  (धन्वन्तरि चिकित्सालय उज्जैन) उज्जैन | शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत "पुष्य नक्षत्र" दिनांक 14/03/2022 सोमवार को 120 बच्चों ने स्वर्णप्राशन का लाभ लिया। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति एक आदर्श जीवन शैली के साथ स्वास्थ्य संरक्षण के लिये अब एक महत्वपूर्ण साधन बन चुकी है। इसी के चलते धन्वन्तरि चिकित्सालय में अपने शिशुओं को स्वस्थ रखने और बीमारियों से बचाने के लिये माता-पिता ने अपने बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया । स्वर्णप्राशन कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गीता ने विस्तार से बताते हुये कहा कि शासन के निर्देशानुसार अब भविष्य में भी स्वर्णप्राशन कार्यक्रम हर माह होगा। आयुर्वेद विशेषज्ञों की देखरेख में स्वर्णप्राशन कराने से शारीरिक एवं मानसिक विकास होकर बच्चे बार-बार बिमार नहीं होते और प्रायः स्वस्थ रहते है, हजारो वर्ष पहले ऋषि महर्षियों ने बच्चों को स्वर्ण भस्म के साथ अन्य औषधियों को मिश्रित कर शहद और घी के साथ प्रयोग करने का विधान बताया है। आयुर्वेद

श्रेष्ठ नेतृत्व मतदाता जागरूकता से संभव - डॉ. जय श्रीवास्तव

राजनीतिक विज्ञान के प्राध्यापकों की अहम भूमिका उज्जैन। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में आज भी अच्छे नेतृत्वकर्ता की संख्या काफी सीमित मात्रा में है। इसके लिए राजनीतिक विज्ञान विषय पढ़ाने वाले प्राध्यापक, महाविद्यालय एवं अध्ययनशालाऍ महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते है जिससे मतदाता मतदान के प्रति जागरूक होकर एवं आपसी वैचारिक विमर्श के आधार पर श्रेष्ठ नेतृत्व के चयन में अहम रोल अदा कर सकता है। उक्त विचार राजनीतिक विज्ञान के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. जय श्रीवास्तव ने राजनीतिक विज्ञान विभाग, शा. कालिदास कन्या महाविद्यालय, उज्जैन में उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अंतर्गत आयोजित व्याख्यानमाला के अंतर्गत व्यक्त किये। अध्यक्षता करते हुए डॉ सुधा श्रीवास्तव ने कहा कि राजनीतिक विज्ञान विषय के मर्मज्ञ विद्वानों का समर्पण देश को अच्छा नेतृत्व दे सकता है। स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ. किरण राठौड़ ने दिया। इस अवसर पर डॉ रेणू शर्मा, जिया वर्मा, ट्विंकल वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सविता भारल ने किया।

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 12 मार्च 2022

उज्जैन  कोरोना हेल्थ बुलेटिन दि नांक 12  मार्च 2022 आज  पॉजीटिव आए सैंपल की संख्या = 00 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 03 आज की स्थिति में उपचारत मरीज (आज के  पॉजी टिव मरीज मिलकर)= 15 आज दिनांक  को  कोरोना से हुई  मृत्यु = 00 आज दिनांक तक कोरोना से कुल मृत्यु = 176

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 11 मार्च 2022

उज्जैन  कोरोना हेल्थ बुलेटिन दि नांक 11  मार्च 2022 आज  पॉजीटिव आए सैंपल की संख्या = 01 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 05 आज की स्थिति में उपचारत मरीज (आज के  पॉजी टिव मरीज मिलकर)= 18 आज दिनांक  को  कोरोना से हुई  मृत्यु = 00 आज दिनांक तक कोरोना से कुल मृत्यु = 176

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार