Skip to main content

लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण के लिए बैंक कर्मियों का प्रभावी प्रदर्शन

 

भोपाल : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस,जो कि बैंकिंग उद्योग के शत प्रतिशत बैंक कर्मचारी अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करता है,के आह्वान पर देशभर के दस लाख से ज्यादा बैंक कर्मी भारतीय बैंक संघ से अपनी लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण को लेकर आंदोलित एवं आक्रोशित हैं। उनकी मांग है कि बैंकों में पांच दिन का सप्ताह किया जाए, पेंशन अपडेशन किया जाए, त्योहार अग्रिम की राशि बढ़ाई जाए, स्टाफ वेलफेयर फंड में सुधार किया जावे, पूर्व सैनिक कर्मियों का उचित फिटमेंट किया जाए, त्यागपत्र देने वाले बैंक कर्मियों को भी पेंशन दी जावे, बीस वर्ष की सेवा के पश्चात फुल पेंशन की पात्रता की जावे, सेटल्ड स्टैग्नेशन इंक्रीमेंट के बारे में बैंकों को स्पष्टीकरण दिया जाए , बैंकों में व्यवसायिक घंटे राज्य स्तरीय बैंकर समिति के दिशा निर्देशों के अनुरूप लागू हों, महंगाई भत्ता की विसंगतियां दूर की जाएं, सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों के चिकित्सा बीमा योजना के प्रीमियम का भुगतान बैंक द्वारा किया जाए, सेवानिवृत्ति लाभ आयकर के दायरे से बाहर लाए जाएं, वेतन संशोधन समझौता हस्ताक्षरित होने के दौरान ही पेंशन संशोधन सुनिश्चित किया जाए, सभी सेवा निवृत्त बैंक कर्मियों की पेंशन को 6352 अंको के समान मूल्य सूचकांक पर लाया जाए, पिछले दस महीनों के औसत अथवा पिछले महीने के मूल वेतन के आधार पर- जो भी पेंशनभोगी के लिए फायदेमंद हो- पेंशन की गणना की जाए, आदि। इसी तारतम्य मैं राजधानी भोपाल की विभिन्न बैंकों के सैकड़ों बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी आज शाम 6:00 बजे अरेरा हिल्स भोपाल स्थित यूको बैंक के जोनल ऑफिस के सामने एकत्रित हुए। उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर प्रभावी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पश्चात सभा हुई जैसे फोरम के पदाधिकारियों वी के शर्मा, संजीव सबलोक,अरुण भगोलीवाल,संजय कुदेशिया, जे पी झवर, मदन जैन, नलिन शर्मा,एम एस जयशंकर, वी एस नेगी, सुनील सिंह, विजय चोइथानी, एम जी शिंदे, प्रभात खरे, देवेंद्र खरे, गोपाल कृष्णन,दीपक शुक्ला,संदीप चौबे, दर्शन भाई, गोपाल राठौर ,श्याम रेनवाल आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने बताया कि भारतीय बैंक संघ के पास काफी समय से बैंक कर्मियों की मांगे लंबित हैं लेकिन यह दुर्भाग्य का विषय है कि जानबूझकर मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने भारतीय बैंक संघ को आगाह किया कि उनकी लंबित मांगों का निराकरण शीघ्र किया जाए अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा जिसमें हड़ताल आदि के कार्यक्रम शामिल होंगे।


विभिन्न बैंकों के अधिकारी - कर्मचारी संगठनों एवं यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के पदाधिकारियों वी के शर्मा, संजीव सबलोक ,अरुण भगोलीवाल, संजय कुदेशिया, दीपक रत्न शर्मा, मदन जैन,नजीर कुरेशी , नलिन शर्मा,आशीष तिवारी, दीपक शुक्ला ,जे पी झंवर, एम जी शिंदे, गुणशेखरण, प्रभात खरे, देवेंद्र खरे, गोपाल राठौर, ए एस तोमर, आर एन भारद्वाज, रवि कांत गुप्ता, एम एस जयशंकर,भगवान स्वरूप कुशवाह, संजय अहिरवार, संदीप चौबे , अनिल मारोती, वी एस नेगी, अनुराग पांडे, योगेश मनुजा, आर के निगम,के के त्रिपाठी, टी एन विन्डैया, विभु जोशी,संतोष जैन, जे पी दुबे,अशोक पंचोली,सत्येंद्र चौरसिया, किशन खैराजानी, जे डी मलिक, कुलदीप स्वर्णकार,सतीश चौबे, दर्शन भाई, जी डी पाराशर, गोपाल राठौर, अनिमेष भाई,पी जे महेश्वरी,ए एस तोमर, सुंदर किसनानी,जी पी चांदवानी, तपन व्यास, सितांशु शेखर, प्रवीण मेघानी,धर्मेंद्र श्रीवास्तव, शोभित वाडेल, अमित शर्मा, सिद्धार्थ सिंह, बासु जेठानी, अतुल बाकोटकर, अंकिता, रश्मि,सनी श्रीवास्तव, तिलक राज सिंह,वैभव गुप्ता, राकेश कटारे, अमोल अचवाल,कैलाश माखीजानी, तिलक परिहार, महेश पहलाजानी, दिनेश झा, पंकज चौबे,जी बी आनेकर, मिलिंद डेकाटे, हरीश अग्रवाल, स्वराज सिंह सिसोदिया, बाबूलाल राठौर,विश्वामित्र दुबे, रितेश शर्मा,सुनील देसाई, पुरुषोत्तम नाथानी, संदीप तिवारी, जगदीश चांदवानी, संतोष मालवीय, राम चौरसिया, विवेक मालवीय, नानक केसवानी, महेंद्र गुप्ता,कृष्णा पांडे, कमलेश बरमैया, सौरभ पाराशर, अभिषेक सिंह,इकबाल बहादुर ,एस पी मालवी,बाबूलाल राठौर, मंगेश दवांदे,विशाल धमेजा, आशीष पगारे, मनीष भार्गव, संजय धान, शैलेंद्र नरवरे, प्रदीप कटारिया, अवध वर्मा, गजेंद्र भाई,बी एल पुष्पद, आर एस हथिया, घाशीराम, वीरेंद्र भारद्वाज ,अविनाश चिंचोरे, मदन लाल विश्वकर्मा, इमरत मुन्ना रायकवार, आदि ने समस्त बैंक कर्मियों से एकजुट रहकर मांगों के निराकरण के लिए संघर्षरत रहने का आह्वान किया

Comments

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती हैं। उनकी कहानियों में आधुनिक जीवन का कोई-न-कोई विशिष्ट पहलू उजागर

मालवी भाषा और साहित्य : प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा

MALVI BHASHA AUR SAHITYA: PROF. SHAILENDRAKUMAR SHARMA पुस्तक समीक्षा: डॉ श्वेता पंड्या Book Review : Dr. Shweta Pandya  मालवी भाषा एवं साहित्य के इतिहास की नई दिशा  लोक भाषा, लोक साहित्य और संस्कृति का मानव सभ्यता के विकास में अप्रतिम योगदान रहा है। भाषा मानव समुदाय में परस्पर सम्पर्क और अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। इसी प्रकार क्षेत्र-विशेष की भाषा एवं बोलियों का अपना महत्त्व होता है। भारतीय सभ्यता और संस्कृति से जुड़े विशाल वाङ्मय में मालवा प्रदेश, अपनी मालवी भाषा, साहित्य और संस्कृति के कारण महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है। यहाँ की भाषा एवं लोक-संस्कृति ने  अन्य क्षेत्रों पर प्रभाव डालते हुए अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। मालवी भाषा और साहित्य के विशिष्ट विद्वानों में डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा का नाम बड़े आदर से लिया जाता है। प्रो. शर्मा हिन्दी आलोचना के आधुनिक परिदृश्य के विशिष्ट समीक्षकों में से एक हैं, जिन्होंने हिन्दी साहित्य की विविध विधाओं के साथ-साथ मालवी भाषा, लोक एवं शिष्ट साहित्य और संस्कृति की परम्परा को आलोचित - विवेचित करने का महत्त्वपूर्ण एवं सार्थक प्रयास किया है। उनकी साहित्य

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं द