Skip to main content

Posts

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में सातवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021 पर किया गया योगाभ्यास। छत्तीस दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन संपन्न।

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में सातवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021 पर किया गया योगाभ्यास। छत्तीस दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन संपन्न। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की दर्शनशास्त्र अध्ययनशाला अन्तर्गत संचालित योग केन्द्र द्वारा गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय बाॅंसवाड़ा, राजस्थान तथा वाराणसी स्थित आसनेन रूजो हन्ति संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सातवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस - 21 जून 2021 के अवसर पर जूमएप, फेसबुक तथा यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाईन योग प्रोटोकाल के अनुसार योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 7 बजे से 8.30 के मध्य हुआ।  इस कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के विद्यार्थी, कर्मचारी तथा शिक्षकों सहित उनके परिवार के सदस्यों ने भी सहभागिता करते हुए योगाभ्यास किया। इस संयुक्त योगाभ्यास में विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के अतिरिक्त देश के विभिन्न भागों से लगभग सात सौ प्रतिभागी सम्मिलित हुए। प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि,  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की दर्शनशास्त्र अध्य

शासकीय धन्वन्तरी आयुर्वेद महाविद्यालय में सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सांकेतिक रूप से योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया

सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उज्जैन, सोमवार, 21 जून 2021 - शासकीय धन्वन्तरी आयुर्वेद महाविद्यालय, मंगलनाथ रोड, उज्जैन में आज दिनांक 21 जून 2021 को सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सांकेतिक रूप से योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।   वर्तमान में कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देशो के अनुसार बहुत सीमित संख्या में महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं कर्मचारियों के द्वारा उपस्थित होकर प्रातः 06:30 बजे से योगाभ्यास कार्यकम आयोजित किया गया जिसमें प्रारंभ में माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को प्रदर्शित किया गया।   उसके उपरांत प्रातः 07:00 से 07:45 तक सामान्य योगा प्रोटोकॉल को स्वस्थवृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार निमजे एवं डॉ. निरंजन सराफ के द्वारा समस्त प्रोफेसर को योगाभ्यास कराया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जे.पी.चौरसिया के द्वारा आयोजन कराया गया।

भारतीय जनमानस गंगा का रूप देखता है नदियों और जल स्रोतों में – प्रो. शर्मा ; भारतीय साहित्य और संस्कृति में नदियों की महिमा और संरक्षण के उपाय पर अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में हुआ मंथन

भारतीय जनमानस गंगा का रूप देखता है नदियों और जल स्रोतों में – प्रो. शर्मा  भारतीय साहित्य और संस्कृति में नदियों की महिमा और संरक्षण के उपाय पर अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में हुआ मंथन    देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी भारतीय साहित्य और संस्कृति में नदियों की महिमा और संरक्षण के उपाय पर केंद्रित थी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कला संकायाध्यक्ष प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। आयोजन के विशिष्ट अतिथि हिंदी परिवार के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार श्री हरेराम वाजपेयी, इंदौर, प्रो विमल चन्द्र जैन, इंदौर, प्रवासी साहित्यकार श्री सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो, नॉर्वे, श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई, डॉ गरिमा गर्ग, पंचकूला एवं महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे ने की। संगोष्ठी का सूत्र संयोजन श्रीमती लता जोशी, मुंबई ने किया।  मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि नदी जल संरक्षण का प्

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 20 जून 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 20 जून  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 01 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 06 आज दिनांक तक मौत = 171

36 दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह

 हरि ॐ   36 दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह ✳️ कार्यक्रम अध्यक्ष : धर्मचक्रवर्ती पद्मविभूषण तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज ✳️ मुख्यअतिथि - डॉ.मोहन यादव, माननीय उच्च शिक्षा मंत्री,मध्य प्रदेश ✳️ विशिष्ट अतिथि - श्रीमन्माध्व गौडेश्वर वैष्णवाचार्य श्री पुण्डरीक गोस्वामी जी महाराज                       गरिमामयी उपस्थिति  ✳️ प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय, कुलपति - विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन मध्य प्रदेश ✳️ प्रोफेसर आई.वी.त्रिवेदी , कुलपति - गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा,राजस्थान समापन समारोह में आप सभी सुधीजनो की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। 🙏🙏🙏🕉️   Topic: नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह  Time: Jun 21, 2021 11:00 AM Mumbai, Kolkata, New Delhi Join Zoom Meeting https://us02web.zoom.us/j/89341159590?pwd=ck4xMFZsN3JGNWp3Qk9tTVZNS2FPQT09 Meeting ID: 893 4115 9590 Passcode: Yoga7 One tap mobile +12532158782,,89341159590#,,,,*024358# US (Tacoma) +13017158592,,89341159590#,,,,*024358# US (Washington DC) Dial by your lo

विश्व योग दिवस पर योग शिक्षकों एवं योगाचार्य का सम्मान एवं अभिनंदन होगा।

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के द्वारा दिनांक 14 जून से 21 जून तक योग सप्ताह में कार्यशाला का आयोजन । निशा जोशी, योग अकादमी इंदौर मध्यप्रदेश एवं शिवाज योग संस्थान, जयपुर का संयुक्त आयोजन किया गया । जिसमें प्रत्येक दिवस योग शिक्षकों ने योगाभ्यास आसन प्राणायाम एवं कोरोना से मुक्ति के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने  हेतु अनेक उपाय बताएं।  ऐसे समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं योग शिक्षकों।तथा योगाचार्य को अभिनंदन पत्र अंतर्राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी में अतिथियों द्वारा प्रदान किए जाएंगे । योग दिवस समारोह के संयोजक एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर शैलेंद्रकुमार शर्मा, कला संकाय अध्यक्ष, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश चंद्र शुक्ल, ओस्लो नार्वे एवं श्री चंद्रप्रकाश सुखवाल, न्यूयॉर्क एवं मुख्य वक्ता योगाचार्य डॉक्टर निशा जोशी इंदौर, अध्यक्षता श्री हरेराम वाजपेई, विशिष्ट वक्ता डॉक्टर शिवा लोहारिया, जयपुर, विशेष अतिथि श्रीमती मीनाक्षी देशमुख , दुबई, कवलदीप सिंगापुर एवं टीना सुखवाल, न्यूयॉर्क

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातः काल 7:00 बजे से होगा वेब पटल के माध्यम से योगाभ्यास करवाया जाएगा, आप सभी आमंत्रित हैं

  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातः काल 7:00 बजे से होगा वेब पटल के माध्यम से  योगाभ्यास करवाया जाएगा, आप सभी आमंत्रित हैं life coach is inviting you to a scheduled Zoom meeting. Topic:  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रोटोकॉल अभ्यास Time: Jun 21, 2021 07:00 AM  Mumbai, Kolkata, New Delhi Join Zoom Meeting https://us02web.zoom.us/j/89012642403?pwd=M210SDhGWE56SGoxbS9TYnptUkEvZz09 Meeting ID: 890 1264 2403 Passcode: 696383 One tap mobile +13462487799,,89012642403#,,,,*696383# US (Houston) +16699006833,,89012642403#,,,,*696383# US (San Jose) Dial by your location         +1 346 248 7799 US (Houston)         +1 669 900 6833 US (San Jose)         +1 929 205 6099 US (New York)         +1 253 215 8782 US (Tacoma)         +1 301 715 8592 US (Washington DC)         +1 312 626 6799 US (Chicago) Meeting ID: 890 1264 2403 Passcode: 696383 Find your local number: https://us02web.zoom.us/u/kSF3JLY0O

टीकाकरण महाअभियान हेतु उज्जैन शहर में 118 टीकाकरण केन्द्र स्थापित ; बिना किसी रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण करवा सकेगा

उज्जैन 19 जून। 21 जून को उज्जैन शहर में टीकाकरण महाअभियान के लिये तैयारियां पूर्ण कर ली गई है नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने बताया कि जिले में 75 हजार टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये उज्जैन शहर में भी 15 हजार से अधिक टीके एक दिन में लगाये जायेंगे। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये 21 जून को टीकाकरण के लिये उज्जैन शहर में कुल 118 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं जहां पर जाकर 18+ का कोई भी व्यक्ति बिना किसी रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण करवा सकेगा।  कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आमजन से टीकाकरण के महाअभियान में भागीदारी करते हुए 21 जून के लिए टीकाकरण के  जिले के लक्ष्य 75000 को प्राप्त करने के लिए सहयोग करने की अपील की। उज्जैन शहर में स्थापित किये गये टीकाकरण केन्द्र की जानकारी इस प्रकार है :- झोन-1 में स्थापित टीकाकरण केन्द्र इस प्रकार हैं- पं दीनदयाल कम्युनिटी हाल पारस नगर, वीर सांवरकर कम्युनिटी हाल सिद्धवट मार्ग, सरस्वती स्कूल पीपलीनाका-01 सरस्वती स्कूल पीपलीनाका-02, शाउमावि नूतन इंदिरा नगर टीम-1 व 2, शाउमावि नयापुरा-2, अवंतिपुरा टीम-1 व 2, शाउमावि जीवाजीगंज, शाउमावि धानमंडी न

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 19 जून 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 19 जून  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 01 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 07 आज दिनांक तक मौत = 170

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातः काल 7:00 बजे से होगा वेब पटल के माध्यम से योगाभ्यास

गायत्री जयंती को राष्ट्रीय संगोष्ठी नदी जल संरक्षण पर होगी

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 108वे आभासी राष्ट्रीय संगोष्ठी  भारतीय साहित्य संस्कृति में नदियों की महिमा संरक्षण के उपाय विषय पर विद्वान वक्ता संबोधित करेंगे। गायत्री जयंती दिनांक 20 जून 21 को रविवार सायं 5:00 बजे आभासी संगोष्ठी की अध्यक्षता श्रीमती सुवर्णा जाधव एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ विमल कुमार जैन एवं सुरेशचंद्र शुक्ल होंगे।  संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉक्टर साहब उद्दीन शेख, विशिष्ट वक्ता डॉक्टर प्रभु चौधरी एवं विशिष्ट वक्ता श्री हरेराम वाजपेई, डॉ प्रियंका सोनी, श्री देवनारायण गुर्जर रहेंगे । विशिष्ट अतिथि डाक्टर चेतना उपाध्याय , डॉ रश्मि चौबे, उर्वशी उपाध्याय , शिवा लोहारिया,  डॉक्टर शैल चंद्रा,  डाक्टर रिया तिवारी , श्रीमती सुनीता गर्ग , ख्याति पुरोहित, गरिमा गर्ग रहेंगे। राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक मुक्ता कोशिक, आयोजक नेहा दास, संचालक लता जोशी होंगे । संगोष्ठी को सफल बनाने की अपील शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा , डॉक्टर जी डी अग्रवाल,  श्री अनिल ओझा, श्री सुंदर लाल जोशी सूरज, श्रीमती अपर्णा जोशी, सुश्री

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग ही सर्वोपरि है- डॉ. चौधरी

कोरोना के इस संकटकाल में हर किसी को योग की उपयोगिता का एहसास हो गया है। सिर्फ रोग ही नहीं उसके कारण का भी निदान करता है योग, इसीलिये हमें नियमित रूप से योग करना चाहिये। उपर्युक्त विचार राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने शिवाज योग संस्थान जयपुर एवं निशा योग अकादमी इन्दौर के सहयोग से आयोजित अन्तरराष्ट्रीय योग सप्ताह के पंचम दिवस पर कार्यशाला में अपने स्वागत भाषण में व्यक्त किये। कार्यशाला में योगाचार्य डॉ. शिवा लोहारिया (संचालक), योग गुरू श्री हरेराम वाजपेयी ने भी सम्बोधित किया।  संचालन श्री सार्थक शाह ने एवं आभार पूर्णिमा कौशिक ने माना। नियमित योग कार्यशाला में डॉ. मुक्ता कौशिक, पूजा पटेल, डॉ. देवनारायण गुर्जर, कृष्णा भोजावत, नमिता सोनी, नीता राव संध्या गुप्ता, संतोषसिंह, आरती, स्वाति श्रीवास्तव, भुवनेश्वरी, मनीषसिंह आदि उपस्थित थे।

विश्व सभ्यता को देशभक्ति का महान संदेश दिया है महारानी लक्ष्मीबाई ने – प्रो. शर्मा ; अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में हुआ भारत की वीरांगनाएँ : इतिहास एवं संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में पर मंथन

विश्व सभ्यता को देशभक्ति का महान संदेश दिया है महारानी लक्ष्मीबाई ने – प्रो. शर्मा  अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में हुआ भारत की वीरांगनाएँ : इतिहास एवं संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में पर मंथन    सनधर्मियों की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  संगोष्ठी भारत की वीरांगनाएँ : इतिहास एवं संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में पर केंद्रित थी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री हरेराम वाजपेयी, इंदौर थे। प्रमुख वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कला संकायाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। आयोजन के विशिष्ट अतिथि प्रवासी साहित्यकार श्री सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो, नॉर्वे, साहित्यकार डॉ बालासाहेब तोरस्कर, मुंबई, साहित्यकार श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई, डॉ सुनीता मंडल, कोलकाता, डॉक्टर संगीता इंगले, पुणे, प्रतिभा मगर, पुणे, डॉ भरत शेणकर, अहमदनगर एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे ने की। संगोष्ठी का सूत्र संयोजन डॉ रोहिणी डाबरे, अहमदनगर ने किया। 

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 18 जून 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 18 जून  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 02 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 09 आज दिनांक तक मौत = 170

7 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) ; अब तक के सबसे बड़े डाक टिकट संग्रह में से एक में भारतीय डाक IDY-2021 को चिह्नित करने के लिए 800 स्थानों पर एक विशेष कैंसलेशन टिकट जारी करेगा |

  7 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) ; अब तक के सबसे बड़े डाक टिकट संग्रह में से एक में भारतीय डाक IDY-2021 को चिह्नित करने के लिए 800 स्थानों पर एक विशेष कैंसलेशन टिकट जारी करेगा |   इंदौर, शुक्रवार, 18 जून, 2021  :  यह अनूठी पहल 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) 2021 के स्मरणोत्सव को चिह्नित करेगी। भारतीय डाक इस विशेष कैंसलेशन को पूरे भारत में अपने 810 प्रधान डाकघरों के माध्यम से एक चित्रमय डिजाइन के साथ जारी करेगा। यह इस तरह के अब तक के सबसे बड़े डाक टिकट संग्रह स्मारकों में से एक होने जा रहा है। 21 जून 2021 को बुक किए गए सभी डाक पर इस विशेष कैंसलेशन से विरूपित कि जाएगी |   इस तरह विशेष कैंसलेशन निश्चित ही डाक टिकट संग्राहको के लिए मूल्यवान संग्रहण साबित होगा |   डाक टिकट संग्रह के जुनून में गिरावट देखी गई है, और इस शौक या कला को पुनर्जीवित करने के लिए, भारतीय डाक डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के लिए एक योजना चलाता है। वे डाक टिकट संग्रह ब्यूरो और नामित डाकघरों में काउंटरों पर कलेक्टरों के लिए टिकट प्राप्त करते हैं। कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी प्रधान डाकघर में 200 रुपये जमा करके आ

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार