Skip to main content

Posts

शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय, चिमनगंज मंडी, आगर रोड़ उज्जैन में दिनांक 21 एवं 22 जून 2021 को वातरक्‍त (छोटे जोड़ों का दर्द) शोग का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन

उज्जैन :  शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय, चिमनगंज मंडी,  आगर रोड़ उज्जैन में दिनांक 21 एवं 22 जून 2021 को वातरक्‍त (छोटे जोड़ों का दर्द) शोग  का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कायचिकित्सा विभाग के  चिकित्सक डॉ. नरेश जैन चिकित्सालयीन स्टाफ के सहयोग से प्रातः 09 बजे से दोपहर 03  बजे तक अपनी सेवाएं देवेंगे।  इसके अंतर्गत कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुये  रोगियों के निःशुल्क परीक्षण (रक्त परीक्षण आदि) किये जावेंगे तथा स्नातकोत्तर अध्येता डॉ.  प्रीति चौधरी द्वारा बनाई गई औषधियों का निःशुल्क वितरण किया जावेगा।  उक्त जानकारी  महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी तथा संस्था के प्राचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया  ने दी। उज्जैन तथा आस-पास की जनता से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में  उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करें। स्वास्थ्य परीक्षण का दिनांक 21 एवं 22 जून 2021 स्वास्थ्य परीक्षण का समय 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण का स्थान कक्ष क. 27, शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद  महाविद्यालयीन चिकित्सालय, चिमनगंज म

28 जून से महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन प्रारम्भ होंगे, ऑनलाइन बुकिंग स्लॉट अनुसार दर्शन की अनुमति दी जायेगी, वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट (एक डोज लगवाने पर भी) या 24 से 48 घंटे पूर्व की कोविड रिपोर्ट दिखाने पर ही प्रवेश

उज्जैन 17 जून। भगवान श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शनार्थियों के लिये 28 जून से दर्शन प्रारम्भ होंगे। ऑनलाइन बुकिंग करवाने पर स्लॉट अनुसार दर्शन की अनुमति दी जायेगी। वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट (एक डोज लगवाने पर भी) या 24 से 48 घंटे पूर्व की कोविड रिपोर्ट दिखाने पर ही मन्दिर परिसर में प्रवेश दिया जायेगा। श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में सभी देवस्थान दर्शन हेतु खुले रहेंगे। शीघ्र दर्शन के काउंटर खोले जायेंगे, किन्तु शीघ्र दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को भी वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट अथवा कोविड जांच रिपोर्ट दिखाना होगी। उक्त निर्णय श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक में आज लिये गये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री आशीष सिंह द्वारा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, प्रबंध समिति के सदस्य श्री विनीत गिरी महाराज, श्री आशीष पुजारी, श्री विजयशंकर शर्मा, श्री दीपक मित्तल, महाकाल मन्दिर प्रशासक श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, यूडीए सीईओ श्री एसएस रावत, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री जितेन्द्रसिंह चौहा

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 17 जून 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 17 जून  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 05 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 10 आज दिनांक तक मौत = 170

झांसी की रानी के बलिदान दिवस पर आभासी राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी।

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की 105वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर भारत की वीरांगनाएं इतिहास और संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में होगी। यह जानकारी महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री हरेराम वाजपेयी, अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर, विशिष्ट अतिथि डॉ. बाला साहेब तोरस्कर वरिष्ठ प्रवक्ता पुणे महाराष्ट्र एवं डॉ. जी.डी. अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदौर, अध्यक्षता डॉ. शहाबुद्दीन शेख मुख्य राष्ट्रीय संयोजक पुणे तथा मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा कुलानुशासक, संकायाध्यक्ष विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एवं विशिष्ट वक्ता डॉ. सुनीता मंडल आमंत्रित है। डॉ. चौधरी ने बताया कि संगोष्ठी को विशेष अतिथि सुवर्णा जाधव, मुख्य राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ. सविता इंदौर प्रदेश उपध्यक्ष पुणे एवं श्रीमती प्रतिभा मंगर राष्ट्रीय सचिव डॉ. भरत शेणकर अकोले प्रदेश अध्यक्ष होंगे। संगोष्ठी की प्रस्तावना संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी एवं सरस्वती वंदना पूर्णिमा कौशिक तथा अतिथि परिचय स्वागत भाषण डॉ. रश्मि चौबे करेंगे। संगोष्ठी क

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा 5 परीक्षाओं के परिणाम घोषित

 

प्राणी जगत के मूल आधारों पर कार्य किया लोक देवता देवनारायण जी ने - प्रो. शर्मा ; अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में हुआ लोक देवता देवनारायण जी : संस्कृति और पर्यावरण को योगदान पर मंथन

प्राणी जगत के मूल आधारों पर कार्य किया लोक देवता देवनारायण जी ने - प्रो. शर्मा अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में हुआ लोक देवता देवनारायण जी : संस्कृति और पर्यावरण को योगदान पर मंथन   प्रतिष्ठित संस्था देव चेतना परिषद, उज्जैन द्वारा  लोक देवता देवनारायण जी : संस्कृति और पर्यावरण को योगदान पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के प्रमुख अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री, राजस्थान श्री कालूलाल गुर्जर, भीलवाड़ा थे। मुख्य अतिथि  विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। आयोजन में विशिष्ट अतिथि नागरी लिपि परिषद के महामंत्री डॉ हरिसिंह पाल, नई दिल्ली, वरिष्ठ प्रवासी साहित्यकार श्री सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो, नॉर्वे, संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रभु चौधरी, डॉ राकेश छोकर आदि ने विषय के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी की अध्यक्षता अखण्ड भारत गुर्जर महासभा, जयपुर के अध्यक्ष श्री देवनारायण गुर्जर ने की। सूत्र संयोजन डॉ शिवा लोहारिया, जयपुर ने किया। अखण्ड भारत गुर्जर महासभा की साहित्यिक संस्था देव चेतना परिषद द्वारा संगोष

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में नवनियुक्त कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने किया कार्यभार ग्रहण

उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में नवनियुक्त कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने आज गुरुवार, दिनांक 17 जून 2021 को मध्याह्न 12:00 बजे विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनेक शि क्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर उनका अभिनन्दन किया।

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में नवनियुक्त कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक आज 17 जून 2021 को 12:00 बजे कार्यभार ग्रहण करेंगे।

 विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में नवनियुक्त कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक आज 17 जून 2021 को 12:00 बजे कार्यभार ग्रहण करेंगे।

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 16 जून 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 16 जून  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 05 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 11 आज दिनांक तक मौत = 170

श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय देवास में स्नातक तृतीय वर्ष (नियमित / स्वाध्यायी / पूर्व / पूरक प्राप्त) एवं स्नातकोत्तर स्तर चतुर्थ सेमेस्टर (नियमित / स्वाध्यायी / पूर्व / एटीकेटी प्राप्त) की (खुली किताब परीक्षा प्रणाली) परीक्षा के संबंध में अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.एल.वरे द्वारा आहूत बैठक में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति डॉ.ए.के.पाण्डेय एवं अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा उज्जैन संभाग उज्जैन डॉआर.सी.जाटवा ने भागीदारी की ।

देवास (नि.प्र.) - श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय देवास में स्नातक तृतीय वर्ष (नियमित / स्वाध्यायी / पूर्व / पूरक प्राप्त) एवं स्नातकोत्तर स्तर चतुर्थ सेमेस्टर (नियमित / स्वाध्यायी / पूर्व / एटीकेटी प्राप्त) की (खुली किताब परीक्षा प्रणाली) परीक्षा के संबंध में अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.एल.वरे द्वारा आहूत बैठक में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति डॉ.ए.के.पाण्डेय एवं अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा उज्जैन संभाग उज्जैन डॉआर.सी.जाटवा ने भागीदारी की | इस बैठक में देवास जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यो एवं परीक्षा प्रभारी उपस्थित थे । महाविद्यालय के संस्कार हॉल में आयोजित बैठक में कुलपति डॉ.पाण्डेय द्वारा विश्वविद्यालयीन परीक्षा के सफल संचालन, उत्तरपुस्तिकाओं का एकत्रीकरण, उनका मूल्यांकन एवं परीक्षा परिणाम को शीघ्र अति शीघ्र तैयार करने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई | देवास महाविद्यालय में कुलपति प्रो पांडेय जी का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ.पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में प्राध्यापकों में आपसी समानता बनाये रखने पर बल दे

डॉ प्रशांत पुराणिक विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के नए कुलसचिव होंगे।

 

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा 5 से अधिक परीक्षा परिणाम घोषित

 

राष्ट्रीय देव चेतना परिषद् की अखिल भारतीय संगोष्ठी होगी

  अखण्ड भारत गुर्जर महासभा की साहित्यीक संस्था राष्ट्रीय देव चेतना परिषद् मुख्यालय जयपुर के द्वारा आभासी संगोष्ठी का आयोजन दि. 16 जून 2021 को किया जा रहा है। संगोष्ठी का विषय- लोक देवता श्री देवनारायण जी : संस्कृति एवं पर्यावरण को योगदान। समारोह में मार्गदर्शक पूर्व केबिनेट मंत्री श्री कालुलाल गुर्जर, मुख्य अतिथि डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ. हरिसिंह पाल, श्री टीकमचंद अनजाना एवं डॉ. देवनारायण गुर्जर अध्यक्षता करेंगे। राष्ट्रीय देव चेतना परिषद् के अध्यक्ष डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि बैठक के प्रमुख बिन्दु में श्री देवनारायण जन्मोत्सव आयोजन समाज के साहित्यकारों का सम्मान एवं समाजसेवी समाजजनों का अभिनंदन समारोह, संगठन की स्मारिका प्रकाशन आदि पर विचार विमर्श करके निर्णय लिये जायेंगे। राष्ट्रीय संगोष्ठी को सफल बनाने की अपील राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रभु चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. शिवा लोहारिया, श्री मोहनलाल वर्मा, महासचिव श्री राकेश छोकर, सचिव डॉ. संगीता पाल, कोषाध्यक्ष श्री विक्रमसिंह चौधरी आदि ने की है।

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 15 जून 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 15 जून  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 05 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 14 आज दिनांक तक मौत = 170

कोरोना कर्फ्यू प्रतिबंध के नवीन दिशा-निर्देश जिला आपदा प्रबंधन समिति के परामर्श से लागू होंगे : मुख्यमंत्री श्री चौहान ; गृह विभाग द्वारा कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों के संबंध में नवीन दिशा-निर्देश जारी

  कोरोना कर्फ्यू प्रतिबंध के नवीन दिशा-निर्देश जिला आपदा प्रबंधन समिति के परामर्श से लागू होंगे : मुख्यमंत्री श्री चौहान कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों के संबंध में नवीन दिशा-निर्देश जारी   भोपाल : मंगलवार, जून 15, 2021 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण की दर में कमी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों के संबंध में नवीन दिशा-निर्देश जिला कलेक्टर्स को दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इन्हें जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के समक्ष रखा जाये और कमेटी के परामर्श से जिला स्तर पर वहाँ की परिस्थिति के अनुसार लागू किया जाये। कोरोना कर्फ्यू के संबंध में कलेक्टर यथोचित आदेश जारी करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों के संबंध में आज समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन और मेले आदि, जिसमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहें। स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बं

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सत्र 2020-21 के पाठ्यक्रमों के (सीबीसीएस द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर) एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएचएससी, एम एस डब्ल्यू, पीजी डिप्लोमा इन योगा, बीए ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी ऑनर्स, बीबीए ऑनर्स तथा एमबीए, एमएससी की द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम सेमेस्टर परीक्षाओं के आवेदन पत्र संबंधित अध्ययनशाला में एमपी ऑनलाईन के माध्यम से बिना विलंब शुल्क के परीक्षा प्रारम्भ होने के एक दिवस पूर्व तक जमा कर सकते हैं

विक्रम विश्वविद्यालय की विभिन्न परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे 1 लाख 56 हजार से अधिक विद्यार्थी विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में वर्ष 2021 की विभिन्न परीक्षाओं में  1 लाख 56 हजार से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। अब तक उपलब्ध कक्षावार संख्या इस प्रकार है :  स्नातक परीक्षा  : 137199 स्नातकोत्तर परीक्षा : 19400 डिप्लोमा परीक्षा : 45 सर्टिफिकेट परीक्षा : 42 विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा बीकॉम ऑनर्स सीबीसीएस प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित।

सामाजिक रूढ़ियों और जड़ताओं से मुक्त हो रही हैं हिंदी सिनेमा की नायिकाएँ - प्रो शर्मा ; अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में हुआ हिंदी सिनेमा और स्त्री विमर्श पर मंथन

सामाजिक रूढ़ियों और जड़ताओं से मुक्त हो रही हैं हिंदी सिनेमा की नायिकाएँ - प्रो शर्मा अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में हुआ हिंदी सिनेमा और स्त्री विमर्श पर मंथन   हिंदी सिनेमा और स्त्री विमर्श पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार को क्रैडेंट टीवी  एवं राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय चौंमू, जयपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में  किया गया। संगोष्ठी के विशेषज्ञ वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। आयोजन में मास्को, रूस से डॉ इंद्रजीत सिंह, गांधीनगर, गुजरात से प्रोफेसर संजीव दुबे एवं जयपुर से प्रोफेसर संजीव भानावत ने विषय के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी में व्याख्यान देते हुए  विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के  कला संकायाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा  कि हिंदी फिल्में नारी सशक्तीकरण की अभिव्यक्ति का महत्वपूर्ण माध्यम सिद्ध हो रही हैं।  फिल्मों में नायिका की विशिष्ट भूमिका यह तय करती है कि सिनेमा हमेशा महिलाओं का हितैषी रहा है। नवजागरण कालीन मूल्यों को शुरुआती दौर के सिनेकारों ने बड़ी श

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 14 जून 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 14 जून  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 03 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 12 आज दिनांक तक मौत = 170

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा 07 परीक्षाओं के परिणाम घोषित

पूरी दुनिया में पराक्रम और वीरता की अनूठी मिसाल हैं महाराणा प्रताप – प्रो. शर्मा ; अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में हुआ स्वातंत्र्य वीर महाराणा प्रताप और उनका योगदान पर मंथन एवं उद्घोष कवि सम्मेलन

  पूरी दुनिया में पराक्रम और वीरता की अनूठी मिसाल हैं महाराणा प्रताप – प्रो. शर्मा  अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में हुआ स्वातंत्र्य वीर महाराणा प्रताप और उनका योगदान पर मंथन एवं उद्घोष कवि सम्मेलन  सृजनधर्मियों की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन उद्घोष का आयोजन किया गया।  संगोष्ठी स्वातंत्र्य वीर महाराणा प्रताप और उनका योगदान पर केंद्रित थी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रवासी साहित्यकार श्री सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो, नॉर्वे थे। प्रमुख वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कला संकायाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। आयोजन की विशिष्ट अतिथि प्रवासी साहित्यकार डॉ अंजना संधीर, यूएसए, प्राचार्य डॉ शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे, साहित्यकार श्री हरेराम वाजपेयी, इंदौर एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी थे। अध्यक्षता साहित्यकार श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई ने की। संगोष्ठी का सूत्र संयोजन डॉ मुक्ता कान्हा कौशिक, रायपुर ने किया। अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन उद्घोष में देश दुनिया के अनेक रचनाकारों ने म

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार