Skip to main content

Posts

36वी म.प्र. युवा वैज्ञानिक सम्मेलन का प्रारम्भ

  36वी म.प्र. युवा वैज्ञानिक सम्मेलन का प्रारम्भ म.प्र. युवा वैज्ञानिक सम्मेलन  के प्रथम दिवस पर 7 विषयो मे 60 के लगभग रिसर्च पेपर पढ़े गए। मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रोज्ञोगिकी परिषद, भोपाल एवं विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान मे 36वी म.प्र. युवा वैज्ञानिक सम्मेलन का प्रारम्भ 23 मार्च, मंगलवार को हुआ। उदघाटन सत्र का आयोजन मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रोज्ञोगिकी परिषद, भोपाल मे विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा की अध्यक्षता एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। उदघाटन सत्रह के अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे एवं मध्यप्रदेश विज्ञान,प्रोज्ञोगिकी परिषद, भोपाल के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी एवं विज्ञान भारती के राष्ट्रिय सचिव श्री प्रवीण रामदास विशेष रूप से उपस्थित थे।  प्रेदेश की युवा वैज्ञानिको को रिसर्च के क्षेत्र मे प्रोत्साहित करने के उदेश्य से प्रतिवर्ष युवा वैज्ञानिक सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस बार प्रथम अवसर है की युवा वैज्ञानिक सम्मेलन वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा कि

कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश

  कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश राज्यों/ संघ शासित क्षेत्रों को परीक्षण-निगरानी-उपचार प्रोटोकॉल, रोकथाम के उपाय, कोविड-उपयुक्त व्यवहार और विभिन्न गतिविधियों पर एसओपी सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए प्रविष्टि तिथि: 23 MAR 2021 गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए दिशानिर्देशों के साथ आज एक आदेश जारी किया, जो 1 अप्रैल, 2021 से लागू होगा और 30 अप्रैल, 2021 तक प्रभावी रहेगा। दिशानिर्देशों का मुख्य जोर कोविड-19 के प्रसार पर रोकथाम के प्रयासों से प्राप्त लाभों को समेकित करने पर है, जो लगभग 5 महीनों तक लगातार सक्रिय मामलों की संख्या में कमी के रूप में दिखाई दिए थे। देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 से मामलों में फिर से आई तेजी को देखते हुए, इन दिशानिर्देशों में राज्य /  संघ शासित क्षेत्रों की सरकारों के लिए देश के सभी हिस्सों में परीक्षण- निगरानी- उपचार को सख्ती के साथ लागू करने ;  हर किसी के द्वारा कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने ;  और सभी लक्षित समूहों को शामिल करने के लिए टीकाकरण अभियान को बढ़ाने का आदेश दिया गया है। इस

भोपाल एनएसयूआई ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की उपस्थिति में मनाया शहीद भगतसिंह बलिदान दिवस

भोपाल -: एनएसयूआई ने हबीबगंज ओवर ब्रिज स्थित शहीदे आजम भगत सिंह, राज गुरु, सुखदेव की प्रतिमा पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की उपस्थिति में माल्यार्पण कर मौन धारण कर उनके त्याग बलिदान को याद किया गया और शहीदे आजम भगतसिंह के नाम पर उनकी प्रतिमा के समीप स्थित गार्डन में  पौधरोपण किया गया ।   इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी, एनएसयूआई  मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार, समर्थ समाधिया, भव्य सक्सेना, लक्की चौबे,संदीप राजपूत, केदार जाट, शैलेश पवार, देवेन्द्र सोनारे, अनुराग दुबे, सौरभ देवारे, धीरज वर्मा  सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।

मध्यप्रदेश युवा वैज्ञानिक कांग्रेस

  मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् द्वारा 36वीं म.प्र. युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का 23 मार्च मंगलवार को अपरान्ह साढ़े 12 बजे नेहरू नगर स्थित विज्ञान भवन के डॉ. जगदीशचन्द्र बसु सभागृह में उदघाटन सत्र होगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव होंगे।  इस अवसर पर परिषद् के महानिदेशक डॉ.अनिल कोठारी, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय एवं विज्ञान भारती के राष्ट्रीय सचिव श्री प्रवीण रामदास उपस्थित रहेंगे। प्रदेश की युवा वैज्ञानिक प्रतिभाओं को रिसर्च के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस बार 23 से 26 मार्च के दौरान मध्यप्रदेश युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का रियल और ऑनलाइन मोड पर आयोजन किया जायेगा। उदघाटन सत्र के बाद 15 विषयों में आयोजित समानान्तर सत्रों में 160 रिसर्च पेपर्स का प्रेजेंटेशन दिया जायेगा। चार-दिवसीय आयोजन में विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, शोध संस्थानों में कार्यरत रिसर्च स्कॉलर्स द्वारा रिसर्च पेपर पढ़े जायेंगे। जिन पन्द्रह विषयों में

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 22 मार्च 2021

  उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 22  मार्च  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 33 आज दिनांक तक मौत = 106

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के रिक्त पदों पर पुनः भर्ती करे एनएचएम - सुतीश कुमार

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के रिक्त पदों पर पुनः भर्ती करे एनएचएम - सुतीश  कुमार सीएचओ की भर्ती पुनः करने की मांग को लेकर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने डॉ. अभिजीत देशमुख को मांग पत्र सौंपा भोपाल -:  स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम कुछ समय पूर्व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के रिक्त पद पर कई भर्ती के लिए आवेदन बुलवाएं थे लेकिन अचानक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया । भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुतीश कुमार ने भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉक्टर अभिजीत देशमुख को मांग पत्र सौंप कर रिक्त पदों पर पुनः भर्ती करने की मांग की। चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुतीश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा रिक्त पदो पर भर्ती करने हेतु ऑनलाइन आवेदन बुलवाये थे, अभ्यर्थियों के आवेदन करने के बाद एनएचएम द्वारा भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया, जिससे अभ्यार्थियों को आर्थिक नुकसान हुआ। सतीश कुमार ने बताया कि नर्सिंग छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर

विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय जल दिवस मनाया गया

उज्जैन : सांख्यिकी अध्ययनशाला,  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आज अंतरराष्ट्रीय जल दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश पांडे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय जल अभियान की शपथ दिलाई।  इस अवसर पर प्रोफ़ेसर एचपी सिंह, डॉ एस के मिश्रा, डॉ संदीप तिवारी, डॉ राजेश टेलर, डॉक्टर डी डी बेदिया, डॉ गणपत अहिरवार, डॉ निवेदिता वर्मा, डॉ रुचि यादव आदि उपस्थित थे।

चार दिवसीय छत्तीसवां मध्यप्रदेश युवा वैज्ञानिक सम्मेलन 23 मार्च से 26 मार्च तक होगा

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में दिनाँक 23 मार्च से 26 मार्च 2021 तक चार दिवसीय छत्तीसवां मध्यप्रदेश युवा वैज्ञानिक सम्मेलन का आयोजन होगा।  36वी यंग साइंटिस्ट कांग्रेस 2021 के प्रारम्भ होने के एक दिवस पूर्व आज दिनाँक 22 मार्च 2021 को इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ उमेश कुमार सिंह  द्वारा  समस्त सेशन चेयर एवं तकनीकी सहायको को यंग साइंटिस्ट कांग्रेस में उनकी भूमिका स्पष्ट की गयी ।  समस्त सेशन चेयर  एवं तकनीकी सहयोगियों से डॉ सिंह ने आग्रह किया कि 23 मार्च को आयोजित होनेवाले समस्त तकनीकी सत्रों के स्थान एवं उन स्थानों पर नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी।  इस बैठक में कार्यक्रम के सह समन्वयक डॉ स्वाति दुबे एवं डॉ कमल बुनकर उपस्थित रहे।

"जल एवं वित्त" दोनों ही संसाधनों के समान संवर्धन की महती आवश्यकता - प्रो. अखिलेश पाण्डे, कुलपति, विक्रम विश्विद्यालय ; विक्रम विश्वविद्यालय में वेब सेमिनार सम्पन्न

 "विक्रम विश्वविद्यालय में वेब सेमिनार सम्पन्न" "जल एवं वित्त" दोनों ही संसाधनों  के समान संवर्धन की महती आवश्यकता - प्रो. अखिलेश पाण्डे, कुलपति, विक्रम विश्विद्यालय विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के तत्वाधान मे महत्वपूर्ण वित्तीय वेबीनार का आयोजन हुआ। पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यव.प्रबन्ध संस्थान एवं आईक्यूएसी प्रकोष्ठ विक्रम वि.वि उज्जैन के निदेशक, वेबिनार संयोजक प्रो. डॉ.प्रमोद वर्मा ने ऑनलाइन आयोजित हुए  इस वेबिनार के उद्देश्यो,युवाओं/प्रबन्धको  के लिए वित्तिय नियोजन के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि विक्रम वि.वि.उज्जैन के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति संकल्पनानुसार वितीय पाठ्यक्रम संरचनाओं को सुदृढ कर दीर्घकालिक नियोजन अपनाने पर जोर दिया।  प्रो. पाण्डे ने संस्थान के निदेशक, संकाय सदस्यों, समस्त प्रतिभागियों को 22 मार्च को 'ग्लोबल मनी वीक' के साथ साथ , "विश्व जल दिवस" आयोजन की भी शुभकामनाएं  व्यक्त करते हुए "जल एवं वित्त " दोनों संसाधनों   के संवर्धन एवं उत्पादन  की महती आवश्यकत

उदीयमान भारत के लिए विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक बदलाव की जरूरत

उदीयमान भारत के लिए विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक बदलाव की जरूरत उदीयमान भारत में शिक्षा, साहित्य, संस्कृति एवं समाज : चुनौतियां और संभावनाएं पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय अवार्ड समारोह सम्पन्न अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में पढ़े गए मर्मस्पर्शी गीत और कविताएं कृष्ण बसंती एवं अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका द्वारा उदीयमान भारत में शिक्षा, साहित्य, संस्कृति एवं समाज : चुनौतियां और संभावनाएं पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय अवार्ड समारोह 2021 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी, भोपाल के निदेशक डॉ विकास दवे थे। अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि कुलानुशासक प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा, भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद, नई दिल्ली के सम्पादक डॉ आशीष कंधवे,  प्रवासी साहित्यकार श्री इंद्रजीत शर्मा, न्यूयॉर्क थे। राष्ट्रीय अवार्ड समारोह में देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्राध्यापक एवं अध्येताओं को अकादमिक एवं शोध के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। 

छत्तीसवें मध्यप्रदेश युवा वैज्ञानिक सम्मेलन का शुभारंभ 23 मार्च 2021 को

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा मैपकास्ट, भोपाल के सौजन्य से आयोजित छत्तीसवें मध्यप्रदेश युवा वैज्ञानिक सम्मेलन का शुभारंभ 23 मार्च 2021 को भोपाल में होगा। इस आयोजन से ऑनलाइन भी जुड़ा जा सकेगा।

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा छत्तीसवां मध्य प्रदेश युवा वैज्ञानिक सम्मेलन 23 से 27 मार्च तक

 विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा छत्तीसवां मध्य प्रदेश युवा वैज्ञानिक सम्मेलन 23 से 27 मार्च तक   एक सौ साठ से अधिक युवा वैज्ञानिकों द्वारा किया जाएगा शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण वर्चुअल माध्यम से     उज्जैन  :  विक्रम विश्वविद्याल्य, उज्जैन  द्वारा मध्यप्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद – मैपकास्ट, भोपाल के सौजन्य से वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर  आगामी 23 मार्च से 26 मार्च, 2021 के मध्य चार दिवसीय युवा वैज्ञानिक कॉंग्रेस 2021 -  (Young Scientist Congress- YSC2021) का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में दिनांक 21 मार्च को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित बैठक में चर्चा की गई और कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।  छत्तीसवें युवा वैज्ञानिक सम्मेलन में 160 से अधिक युवा वैज्ञानिकों द्वारा अपने शोध-पत्रों का प्रस्तुतीकरण वर्चुअल माध्यम (ऑनलाइन) से किया जाएगा।  इस आयोजन का पूर्वाभ्यास 22 मार्च को ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।   आयोजन में विज्ञान की विभिन्न शाखाओं को पंद्रह सत्रों बांटा गया है, जिनमें चयनित शोध पत्रों की प्रस्तुति ह

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 21 मार्च 2021

  उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 21  मार्च  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 28 आज दिनांक तक मौत = 105

अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में हेनरिक इब्सेन के नाटकों के अनुवाद पर हुई चर्चा

  अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में हेनरिक इब्सेन के नाटकों के अनुवाद पर हुई चर्चा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में विश्वविख्यात नाटककार इब्सेन के अवदान पर विमर्श हुआ  भारतीय नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम के तत्वावधान में हेनरिक इब्सेन के जन्मदिन 20  मार्च पर अन्तराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कला संकायाध्यक्ष प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने की।  मुख्य अतिथि डॉ निर्मला एस मौर्य, कुलपति, वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय,  जौनपुर उ. प्र.   थीं।  हेनरिक इब्सेन के नाटकों गुड़िया का घर और  मुर्गाबी के अनुवाद पर चर्चा हुई, जिनका अनुवाद प्रख्यात प्रवासी साहित्यकार श्री सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने किया है। नॉर्वे से आयोजित वर्चुअल व्याख्यानमाला  में  मुख्य अतिथि डॉ निर्मला एस मौर्य, मुख्य वक्ता और अध्यक्षता कर रहे प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा और ओस्लो में मिल्यो (पर्यावरण) फोरम के अध्यक्ष, पूर्व टाउन मेयर  और लेखक थूरस्ताइन विंगेर तथा सुरेश चंद्र शुक्ल, ऑस्लो, नॉर्वे ने अपने सारगर्भित वक्तव्य दिए और इब्सेन के नाटकों और उसके हिन्दी

विक्रम विश्वविद्यालय में होगा 22 मार्च को वित्तीय शिक्षा पर निःशुल्क वेब सेमिनार

"विक्रम विश्वविद्यालय में होगा 22 मार्च को वित्तीय शिक्षा पर निःशुल्क वेब सेमिनार"   " विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के तत्वाधान मे महत्वपूर्ण वेबीनार का आयोजन" उज्जैन : पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबन्ध संस्थान एवं आईक्यूएसी प्रकोष्ठ विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के निदेशक, वेबिनार संयोजक प्रो. डॉ.प्रमोद वर्मा ने ऑनलाइन आयोजित होने वाले इस वेबिनार कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, विक्रम विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय की संकल्पनानुसार एवं राष्ट्रीय स्तर के वितीय संस्थान सेबी  के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिष्ठित नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के एसओसी- प्रोग्राम चेयर एवं एसोसिएट प्रो. डॉ. निरंजन शास्त्री व वित्तीय शिक्षण की प्रासंगिकता-राष्ट्रीय शिक्षा  नीति के संदर्भ में,  वित्तीय  कर नियोजन, अधिवार्षिकी एवं एस्टेट नियोजन के अनेक आयामों पर प्रमुख वक्ता के रूप में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। दिनाँक 22  मार्च 2021 कोऑनलाइन वेबिनार मध्यान्ह 12:15 पर प्रारंभ होगा ।  कार्यक्रम समन्वयक संस्थान के एसो. प्रो. डॉ. धर्मेन्द्र मेहता

रविवार के लॉक डाउन का पूर्णत: पालन करने हेतु उद्देश्य तथा ग्लैड भारत फाउंडेशन का संयुक्त जागरूकता अभियान

भोपाल : आज दिनांक 20 मार्च 2021 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उद्देश्य युवा समाजिक एवं जन कल्याण समिति तथा ग्लैड भारत फाउंडेशन के द्वारा संयुक्त रूप से कोरोना महामारी को वापस आता देख एक जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया गया।  यह कार्यक्रम उद्देश्य तथा ग्लैड भारत के सभी साथियों ने मिलकर भोपाल शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों को कोरोना से बचाव हेतु अलग-अलग उपायों से अवगत कराया तथा उन से विनम्र आग्रह किया कि रविवार को जो मध्य प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन का आह्वान किया है उसको पूरी सख्ती से पालन करें अपने लिए और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए।  कार्यक्रम में संस्था के प्रदेश संरक्षक रवि परमार प्रदेश संरक्षक समर्थ समाधिया जिला समन्वयक भव्य सक्सेना ,प्रिंस सिंह बघेल संस्था के कोषाध्यक्ष लकी चौबे, मीडिया समन्वयक  शैलेश पवार ,अनुराग दुबे ,देवेंद्र सोनारे ,सौरभ केदार जाट तथा अन्य साथी उपस्थित रहे।

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 20 मार्च 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 20  मार्च  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 28 आज दिनांक तक मौत = 105

विक्रम विश्वविद्यालय में होगा 22 मार्च को वित्तीय शिक्षा पर वेब सेमिनार

 A Webinar by Pt. Jawaharlal Nehru Institute of Business Management in collaboration with Security and Exchange Board of India (SEBI) Growing Relevance of Financial Education & National Education Policy (NEP) 2020 Educate yourself on financial planning Step 1 : Students/ Participant have to download the Cisco Webex App  Step 2 :  Student / participant has to enter his/her Name and Email id Step 3 : Press Ok

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार