- Get link
- Other Apps
Featured Post
- Get link
- Other Apps
36वी म.प्र. युवा वैज्ञानिक सम्मेलन का प्रारम्भ
म.प्र. युवा वैज्ञानिक सम्मेलन के प्रथम दिवस पर 7 विषयो मे 60 के लगभग रिसर्च पेपर पढ़े गए।
मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रोज्ञोगिकी परिषद, भोपाल एवं विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान मे 36वी म.प्र. युवा वैज्ञानिक सम्मेलन का प्रारम्भ 23 मार्च, मंगलवार को हुआ। उदघाटन सत्र का आयोजन मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रोज्ञोगिकी परिषद, भोपाल मे विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा की अध्यक्षता एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। उदघाटन सत्रह के अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे एवं मध्यप्रदेश विज्ञान,प्रोज्ञोगिकी परिषद, भोपाल के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी एवं विज्ञान भारती के राष्ट्रिय सचिव श्री प्रवीण रामदास विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रेदेश की युवा वैज्ञानिको को रिसर्च के क्षेत्र मे प्रोत्साहित करने के उदेश्य से प्रतिवर्ष युवा वैज्ञानिक सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस बार प्रथम अवसर है की युवा वैज्ञानिक सम्मेलन वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर 15 विषयो मे आयोजित समानान्तर सत्रो मे 160 से अधिक युवा वैज्ञानिको के शोध पर चर्चा होगी।
उदघाटन सत्र के समापन के उपरांत प्रथम दिवस 23 मार्च को 7 विषयो जिनमे एग्रीकल्चर साइन्स, कम्प्युटर साइन्स, पृथ्वी एवं वायुमंडल विज्ञान, सिविल इंजीन्यरिंग, मेकेनिकल इंजीन्यरिंग, पर्यावरण विज्ञान एवं गणित विज्ञान मे 55 युवा वैज्ञानिको के शोध पड़े गए। युवा वैज्ञानिको के शोध पत्रो के विभिन्न आयामो के मूल्यांकन करने के लिए देश के प्रतिष्ठित संस्थानो जेसे: इसरो, नेशनल फ़िज़िकल लैबोरेटरी, आईएआरआई, नीरी, आईआईटी, रूडकी, एनआईटी,जयपुर, एनआईटी, राउरकेला आदि के विषय विशेषज्ञो द्वारा किया गया। समस्त तकनीकी सत्रो के संचालन के लिए विश्वविद्यालय के कम्प्युटर विज्ञान संस्थान के डॉ. उमेश कुमार सिंह एवं डॉ. कमल बुनकर के निर्देशन मे 15 कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है। तकनीकी सत्र की अध्यक्षता मुख्य समन्वयक डॉ. उमेश कुमार सिंह, निदेशक, कम्प्युटर विज्ञान संस्थान ने की।
तकनीकी सत्रो के उदघाटन के अवसर पर डॉ. उमेश कुमार सिंह ने समस्त विषय-समन्वयकों एवं तकनीकी समन्वयकों को मार्गदर्शन प्रदान किया एवं तकनीकी सत्रो के आयोजन से संबन्धित विंदुओ पर को विस्तार से समझाया। उदघाटन सत्र का लाइव प्रसारण सिस्को वेबेक्स एवं यूट्यूब चैनल पर भी किया गया।
उदघाटन सत्र का संचालन परिषद के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर डॉ. मनोज कुमार राठोर ने किया, कार्यक्रम की रूप-रेखा वरिष्ठ प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. आर.एस. भारद्वाज ने प्रस्तुत की। समस्त तकनीकी सत्रो का तकनीकी संचालन एवं प्रबंधन कम्प्युटर विज्ञान संस्थान के डॉ. कमल बुनकर, डॉ. शेखर दिसावल, डॉ. लोकेश लद्धधनी, डॉ. भूपेंद्र पण्ड्या, डॉ. गीतिका सिंह, डॉ. लोकेश राठोर एवं डॉ. ब्रहमदत्त शुक्ल ने किया। सम्मेलन के दूसरे दिन 24 मार्च को 8 विषयो के 105 युवा वैज्ञानिक अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेगे।
Comments