Skip to main content

Posts

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 13 फरवरी 2021

  उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 13 फरवरी 2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 04 आज दिनांक तक मौत = 103

परीक्षार्थी अपने संबधित महाविद्यालय के प्राचार्य को असाइंमेन्ट/आंतरिक मूल्यांकन जमा कर सकेंगे ; विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा अधिसूचना जारी

  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने दिनांक 08 फरवरी 2021 को " परीक्षार्थी अपने संबधित महाविद्यालय के प्राचार्य को असाइंमेन्ट/आंतरिक मूल्यांकन जमा कर सकेंगे"  के संबंध में आदेशानुसार सहायक कुलसचिव (परीक्षा) द्वारा अधिसूचना क्र./परीक्षा/2021/9020  जारी की ।  उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा जारी अधिसूचना में लिखा है कि,  विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सत्र 2020-21 के पाठ्यक्रमों के एम.ए./ एम.कॉम./ एम.एससी./ एम.एचएससी. / एम.एस.डब्ल्यू./एम.सी.ए./ एम.बी.ए./ पी.जी.डी.सी.एस.ए., प्रथम तृतीय, पंचम सेमेस्टर (नियमित/ स्वाध्यायी/ पूर्व/ एटीकेटी) परीक्षार्थी अपने संबधित महाविद्यालय के प्राचार्य को असाइंमेन्ट/आंतरिक मूल्यांकन जमा कर सकेंगे : 1. अग्रेषण केन्द्र के संबधित शिक्षक द्वारा असाईमेंट/आंतरिक मूल्यांकन के लिये प्रश्न पत्र का चयन कर महाविद्यालयों के पोर्टल पर कक्षावार, विषयवार एवं प्रश्नपत्रवार अपलोड करने की तिथि :-  15.03.2021 (इसके साथ ही परीक्षार्थियों को स्मार्ट फोन/ई-मेल पर प्रश्न पत्र भेजना सुनिश्चित किया जाए) 2. परीक्षार्थी द्वारा अपने संबधित महाविद्यालय के प्राचा

परीक्षार्थी 22 फरवरी से एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से जमा करें परीक्षाओं के आवेदन पत्र ; विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा अधिसूचना जारी

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने दिनांक 08 फरवरी 2021 को परीक्षाओं के आवेदन पत्र सम्बन्धित महाविद्यालय/ अध्ययनशाला में एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से जमा करवाये जाने के संबंध में आदेशानुसार सहायक कुलसचिव (परीक्षा) द्वारा अधिसूचना क्र./परीक्षा/2021/9012  जारी की ।  उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा जारी अधिसूचना में लिखा है कि, विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सत्र 2020-21 के पाठ्यक्रमों के एम.ए./ एम.कॉम./ एम.एससी./ एम.एचएससी./ एम.एस.डब्ल्यू. /एम.सी.ए./ एम.बी.ए./ पी.जी.डी.सी.एस.ए., प्रथम तृतीय, पंचम सेमेस्टर (नियमित/ स्वाध्यायी/ पूर्व/ एटीकेटी) एवं इसी प्रकार (सीबीसीएस प्रथम, तृतीय,एवं पंचम सेमे.) एम.ए./ एम.कॉम/ एम.एस.सी./ एम.एच.एससी./ एम.एस.डब्ल्यू/ पी.जी.डिप्लोमा इन योगा/बी.ए.ऑनर्स / बी. कॉम ऑनर्स / बी.एससी.ऑनर्स / बी.बी.ए.आनर्स आदि) तथा (एम.बी.ए./एम.सी.ए.) की प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर (नियमित/स्वाद यायी/पूर्व/एटीकेटी) परीक्षाओं के आवेदन पत्र सम्बन्धित महाविद्यालय/ अध्ययनशाला में एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से जमा करवाये जाने हेतु तिथियाँ निम्नानुसार घोषित की जाती है : 1) बिना विलम्ब

एक तरफ भारतीय चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा, दूसरी तरफ आयुष शिक्षकों को मिल रहा है वेतन ऐलोपैथी से आधा

उज्जैन। प्रदेश के शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालयों, होम्योपैथी एवं यूनानी महाविद्यालयों में कार्यरत चिकित्सा शिक्षकों को प्रदेश के एलोपैथी महाविद्यालयों के चिकित्सा शिक्षकों से लगभग आधा वेतन प्राप्त हो रहा है। एलोपैथी चिकित्सा शिक्षकों को वर्ष 2013 में पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान किया जाने लगा। आयुर्वेद एवं एलोपैथी चिकित्सा शिक्षकों को वर्ष 2013 में एक साथ पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान किए जाने की कार्यवाही की जा रही थी परंतु केवल एलोपैथी चिकित्सा शिक्षकों को पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान किया गया। आयुष महाविद्यालय में पदस्थ चिकित्सा शिक्षिकों को पिछले 5 वर्षों से एलोपैथी चिकित्सा शिक्षकों से लगभग आधा वेतनमान प्राप्त हो रहा है। एक तरफ भारतीय चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दूसरी तरफ आयुष शिक्षकों को मिल रहा है वेतन ऐलोपैथी से आधा, भारतीय पद्धति आयुर्वेद के प्रति शासन की यह घोर उपेक्षा है एवं प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के भी विपरीत है। प्रदेश के शासकीय विज्ञान, कला, वाणिज्य आदि महाविद्यालयों में पदस्थ शिक्षक एवं यहां तक लाइब्रेरियन एवं क्रीड़ा शिक्षक भी आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षकों से भी लगभग दो गुना वेत

’’सतत अभ्यास एवं निरंतर प्रयास से ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।’’

उज्जैन :  अर्थशास्त्र अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में दिनांक 12 फरवरी 2021 को नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए एक अभिप्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रसिद्ध प्रेरण विशेषज्ञ श्री राहुल राज पहाड़ी ने समस्त विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन के साथ साथ केरियर संबंधित परिस्थितियों का प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुतिकरण किया। प्रेरण विशेषज्ञ श्री राहुल राज के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी शिक्षा के साथ साथ केरियर के प्रति भी अत्यंत जागरूक होना चाहिए। बेहतर समय प्रबंधन के माध्यम से वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास एवं सतत अभ्यास करना होगा, तभी  विद्यार्थी भविष्य में सफलता प्राप्त कर सकता है। विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य समय पर ही स्पष्ट रूप से निर्धारित कर लेना चाहिए और एक साथ एक ही समय में एक से अधिक लक्ष्य निर्धारित करने से बचना चाहिए।  यदि विद्यार्थी एक समय में एक ही लक्ष्य निर्घारित करके पूर्ण क्षमता के साथ उस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करता है, तो ऐसे विद्यार्थी को निश्चित समय पर सफलता भी निश्चित रूप से प्

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा एम.एससी, बी.एससी., एमए, बीए, एमएसडबल्यू, बीबीए, बीबीए (ऑनर्स), एमबीए, एम.कॉम, एमएड, बी.एड, बी.कॉम.और बी.कॉम. (ऑनर्स) के परिक्षा परिणाम घोषित

चौबीसवें दीक्षांत समारोह के लिए पंजीकरण लिंक की तिथि 12 फरवरी तक बढ़ाई गई

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में 20 फरवरी 2021 को आयोजित चौबीसवें दीक्षांत समारोह में पंजीयन के लिए 12  फरवरी तक लिंक बढ़ाई गई है। अब तक कुल 362 विद्यार्थियों ने इस समारोह में उपाधि एवं मेडल ग्रहण करने के लिए पंजीयन करवाया है।  प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि,   अब तक वर्ष 2018 एवं 2019 के कुल 362 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया है। इन  विद्यार्थियों में  स्नातक स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता 38, स्नातकोत्तर स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता  84 और पीएचडी उपाधिप्राप्तकर्ता  240 शामिल हैं।

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 11 फरवरी 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 11 फरवरी 2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 03 आज दिनांक तक मौत = 103

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 10 फरवरी 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 10 फरवरी 2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 02 आज दिनांक तक मौत = 103

स्ट्रीट वेंडर्स को मिलने वाले बैंक ऋण की मंजूरी में विलंब न हो : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री से मिले स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक   भोपाल : बुधवार, फरवरी 10, 2021 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक (मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़) श्री उमेश पांडे ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लागू ऋण योजनाओं की तत्परता से मंजूरी का आग्रह किया। विशेष रूप से स्व-निधि योजना, जिसे प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म-निर्भर निधि भी कहा जाता है, पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के प्रकरणों की स्वीकृति और योजना के क्रियान्वयन के बारे में भी बातचीत हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य-स्तरीय बैंकर्स समिति की अगली बैठक में योजना के अंतर्गत राशि के वितरण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर योजना गरीबों के कल्याण की योजना है। छोटे व्यवसायी जो शहरों और गाँवों में रेहड़ी और सड़क किनारे गुमटी या ठेला लगाकर छोटा-मोटा व्यवसाय करते हैं, उन्हें आसानी से ऋण सहायता मिले, इसके लिए प्रयास बढ़ाये जायें। वर्तमान में ऐसे प्रकरणों में स्वीकृति में

जनसंचार माध्यमों में अवसरों के लिए जुनून आवश्यक है - डॉ. नरगुंदे ; कोरोना संकट में जनसंचार ने वास्तविक सूचनाओं से अवगत कराया - प्रो. शर्मा ; जनसंचार माध्यम : अवसर, चुनौतियां और संभावनाएं पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला सम्पन्न

जनसंचार माध्यमों में अवसरों के लिए जुनून आवश्यक है - डॉ.  नरगुंदे कोरोना संकट में जनसंचार ने वास्तविक सूचनाओं से अवगत कराया -  प्रो. शर्मा जनसंचार माध्यम : अवसर, चुनौतियां और संभावनाएं पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला सम्पन्न उज्जैन  :  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन  जनसंचार माध्यमों पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जनसंचार माध्यम :  अवसर, चुनौतियां और संभावनाएं पर केंद्रित थी। आयोजन में मुख्य अतिथि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर की पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की अध्यक्ष डॉ सोनाली नरगुंदे एवं सारस्वत अतिथि प्रवासी साहित्यकार और मीडिया विशेषज्ञ श्री सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो, नॉर्वे थे। अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि प्रो. प्रेमलता चुटैल, प्रो. गीता नायक, वरिष्ठ पत्रकार श्री निरुक्त भार्गव, श्री अर्जुनसिंह चंदेल, डॉ प्रतिष्ठा शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागाध

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 09 फरवरी 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 09 फरवरी 2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 03 आज दिनांक तक मौत = 103

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के मातृशक्ति सम्मान के लिये देश की 5 विशिष्ट साहित्यकारों का चयन हुआ।

नागदा-राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के द्वारा विगत 5 वर्षो से अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला साहित्यकारों, शिक्षा एवं समाजसेवी के रूप में प्रख्यात मातृशक्ति को प्रदान किया जाता है। सम्मान के लिये चयन समिति की बैठक गत रविवार को हिन्दी भवन जयपुर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मोहनलाल वर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी, महिला इकाई राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शिवा लोहारिया ने सम्मान हेतु चयन किया है।  इस वर्ष के विशिष्ट सम्मान में श्रैष्ठ कवयित्री-साहित्यकार, लेखिका सम्मान सम्पूर्ण भारत में से डॉ. दीपिका सुतोदिया गुवाहाटी (असम) को एवं राजमाता जीजाऊ माँ सम्मान श्रीमती गरिमा गर्ग पंचकूला(हरियाणा), सावित्रीबाई फूले श्रैष्ठ शिक्षिका सम्मान सुश्री रोहिणी डावरे अकोले(महाराष्ट्र) एवं माँ अहिल्यादेवी सम्मान श्रीमती पूर्णिमादेवी कौशिक रायपुर(छत्तीसगढ़) तथा त्यागमूर्ति माँ पन्नाधाय सम्मान श्रीमती सुनीता चौहान मुम्बई(महाराष्ट्र) को मातृशक्ति सम्मान समारोह दि. 7 मार्च को जयपुर में सम्मानित किया जावेगा।

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा बीबीए (ऑनर्स) सीबीसीएस पहले और तीसरे सेमेस्टर एटीकेटी के परिक्षा परिणाम घोषित

 

जनसंचार माध्यम : अवसर, चुनौतियां और संभावनाएं पर केंद्रित कार्यशाला हिंदी अध्ययनशाला में 9 फरवरी को आयोजित

उज्जैन : प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, विभागाध्यक्ष हिन्दी अध्ययनशाला, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि,  हिंदी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में दिनांक 9 फरवरी 2021 को दोपहर 1:30 बजे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सोनाली नरगुंदे के प्रमुख आतिथ्य में  *जनसंचार माध्यम : अवसर, चुनौतियां और संभावनाएं* पर केंद्रित कार्यशाला आयोजित की जा रही है। 

रेणु जी ने कथा साहित्य के माध्यम से राष्ट्रीय रूपक तैयार किया - प्रो सत्यकाम ; रेणु आदिम गंध के रचनाकार हैं - प्रो उपाध्याय ; कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु जन्म शतवार्षिकी पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी

रेणु जी ने कथा साहित्य के माध्यम से राष्ट्रीय रूपक तैयार किया - प्रो सत्यकाम   रेणु आदिम गंध के रचनाकार हैं - प्रो उपाध्याय  कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु जन्म शतवार्षिकी पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में प्रख्यात कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु की जन्म शत वार्षिकी पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी फणीश्वरनाथ रेणु का कथा – साहित्य : युग चेतना और ग्रामीण यथार्थ के परिप्रेक्ष्य में पर केंद्रित थी। आयोजन के प्रमुख वक्ता इग्नू, नई दिल्ली के समकुलपति और आलोचक  प्रो. सत्यकाम एवं मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई के  विभागाध्यक्ष एवं आलोचक प्रो करुणाशंकर उपाध्याय थे। अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा ने की। आयोजन की विशिष्ट अतिथि  प्रो. प्रेमलता चुटैल, प्रो. गीता नायक, डॉ नरेन्द्रसिंह फौजदार, मथुरा, डॉ जगदीशचंद्र शर्मा, डॉ सी एल शर्मा, रतलाम, डॉ प्रतिष्ठा शर्मा आदि ने  विचार व्यक्त किए।  मुख्य अतिथि प्रो. सत्यकाम, नई दिल्ली ने कहा कि फणीश्वरनाथ रेणु ने कथा साहित्य के माध्यम से राष्ट्रीय रूपक तैय

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 08 फरवरी 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 08 फरवरी 2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 02 आज दिनांक तक मौत = 103

हिन्दी सेवी राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव डॉ. चौधरी का जयपुर में सम्मान हुआ।

महामहिम राज्यपाल से सम्मानित आदर्श शिक्षक एवं राष्ट्रभाषा हिन्दी के लिये समर्पित डॉ. प्रभु चौधरी (महासचिव, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना) का हिन्दी प्रचार प्रसार संस्थान जयपुर ने श्रेष्ठ हिन्दीसेवी सम्मान से सम्मानित किया। हिन्दी भवन, जयपुर में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय  अध्यक्ष डॉ. अखिल शुक्ला ‘अभिभाषक-साहित्यकार, विशेष अतिथि महासचिव डॉ. अविनाश शर्मा, सचिव सुश्री रेनू शब्दमुखर, अध्यक्षता श्री मोहनलाल वर्मा ने की। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. प्रभु चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा सम्पर्क भाषा एवं भारत के संविधान में राजभाषा का दर्जा प्राप्त है परन्तु राष्ट्रभाषा के पद की गरिमा के लिये हिन्दी ही सर्वश्रेष्ठ है। हिन्दी के प्रचार-प्रसार में हिन्दी सेवियो संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने भी मार्गदर्शन करते हुए हिन्दी को राष्ट्रभाषा के लिये संकल्प दोहराया। समारोह के पश्चात् डॉ. चौधरी ने बैठक में बताया कि आगामी अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन 6 एवं 7 मार्च को जयपुर के वर्धमान जैन भवन में आयोजित किया जावेगा। समारोह में

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा एम. एससी. माइक्रो बायोलॉजी और बी.कॉम. (ऑनर्स) सीबीसीएस के परिक्षा परिणाम घोषित

 

केन्द्रीय बजट 2021 आत्मनिर्भर भारत की सोच रखने वाला बजट है

उज्जैन : अर्थशास्त्र अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में प्रतिवर्ष की तरह 6 फरवरी को बजट 2021 पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा के उद्घाटन वक्तव्य में कुलपति प्रों अखिलेश पाण्डेय ने बजट को आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने वाला बजट बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यवस्था के प्रत्येक स्तर पर चाहे राज्य सरकारें हों, स्थानीय प्रशासन हो, विश्वविद्यालय जैसी संस्थाएं हों या सामान्य व्यक्ति या परिवार हो सभी को प्रयास करना चाहिए।  कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथि स्वागत एवं विषय प्रर्वतन करते हुए अर्थशास्त्र अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. एस.के मिश्रा ने बजट के सभी आयामों को संक्षिप्त एवं प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इसके पश्चात् चार्टर एकाउटेण्ट ने बजट में किये गये स्वास्थ्य प्रावधानों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस बजट में सबसे जोर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने पर दिया गया है, परन्तु साथ में यह भी कहा कि महामारी की चपेट में आये लोगों के लिए भी कुछ किया जाता तो अच्छा होता। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती आभा शर्मा ने

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 07 फरवरी 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 07 फरवरी 2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 05 आज दिनांक तक मौत = 103

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार