Skip to main content

Posts

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 19 नवंबर 2020

  उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 19 नवंबर 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 22 आज दिनांक तक मौत = 98

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए संभाग स्तरीय चयन प्रतियोगिताएं आयोजित

  उज्जैन :  आज विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए संभाग स्तरीय चयन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में सभी जिलों से 3 छात्र एवं तीन छात्राएं विश्वविद्यालय में उपस्थित हुए ।  चयन प्रक्रिया से पूर्व स्वयंसेवकों ने विक्रम कीर्ति मंदिर स्थित संग्रहालय के आसपास स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में माननीय कुलपति जी प्रो. अखिलेश कुमार पांडे जी भी उपस्थित हुए और उन्होंने स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन प्रदान किया। माननीय कुलपति जी ने विभिन्न संक्रामक बीमारियों के रोकथाम और जागरूकता के लिए स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि स्वच्छता के माध्यम से हम शरीर और मन दोनों को ही शुद्ध रख सकते हैं और विभिन्न संक्रामक बीमारियों को रोक सकते हैं ।  आपने स्वयंसेवकों के द्वारा कोरोना काल मैं किए गए कार्य जैसे मास्क बनाकर वितरण करना सैनिटाइजेशन सुरक्षा सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से जागरूकता चित्रकला रंगोली पोस्टर निर्माण आदि के माध्यम से जागरूकता के कार्यों की सराहना की और कहा कि आप लोगों के द्वारा संभाग में समाज उत्थान के लि

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 19 नवंबर 2020

 

उच्च शिक्षा मंत्री के आतिथ्य में विवि में "आत्मनिर्भर विक्रम विश्वविद्यालय : चुनौतियाँ एवं अवसर" विषय पर 20 नवंबर को परिसंवाद एवं बैठक का आयोजन

 

जलजनित बीमारियों के उन्मूलन हेतु विक्रम सरोवर में गम्बूसिया मछली का पालन

”जलजनित बीमारियों के उन्मूलन हेतु विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की एक्वाकल्चर सेंटर द्वारा विक्रम सरोवर में गम्बूसिया मछली का पालन प्रारंभ किया गया है । सामाजिक सरोकार के दृष्टिगत विश्वविद्यालय का यह महत्वपूर्ण कदम है ।“ विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला की एक्वाकल्चर इकाई के द्वारा सामाजिक सरोकार के उद्देश्य से जलजनित बीमारियों के उन्मूलन हेतु गम्बूसिया मछली का पालन विश्वविद्यालय परिसर स्थित विक्रम सरोवर में प्रारंभ किया गया है । जलजनित बीमारियों जैसे मलेरिया, फाइलोरिया, येलोफीवर, चिकनगुनिया आदि मछरों के माध्यम से फैलती है । इन मच्छरों को लार्वीसाइडिल मछलियों जैसे गम्बूसिया एवं लेबिस्टिस आदि के कारण नियंत्रित किया जा सकता है । लार्वीसाइडिल मछलियां मछरों को अपने भोजन के रूप में ग्रहण कर लेती हैं जिससे उनकी संख्या में वृद्वि नही हो पाती है ।   प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला की विभागाध्यक्ष प्रो.लता भट्टाचार्या ने बताया कि मछरों के नियंत्रण हेतु गम्बूसिया मछली का वितरण भविष्य मेें ग्राम पंचायतों में

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा एमएससी, बीएएमएस, एमए और बीबीए ऑनर्स के परिक्षा परिणाम घोषित

 

विक्रम विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 23 नवंबर तक

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की विभिन्न अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित स्नातक, स्नातकोत्तर, पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया निरंतर जारी है।  विद्यार्थीगण संबंधित अध्ययनशाला एवं संस्थान से संपर्क कर 23 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन नेे जानकारी देते हुए बताया कि, इसी प्रकार स्नातक एवं स्नातकोत्तर तृतीय, पंचम और सप्तम सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाइन शुल्क 23 नवंबर तक जमा किए जा सकते हैं। समस्त शुल्क एमपी ऑनलाइन के माध्यम से जमा किए जाएंगे।  

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 18 नवंबर 2020

  उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन  दिनांक 18 नवंबर 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 27 आज दिनांक तक मौत = 98

मास्क नहीं पहनने वालों को खुली जेल में 10 घंटे रखा जायेगा, स्पॉट फाइन होगा ,19 नवंबर से विशेष अभियान, कलेक्टर ने कोरोना वायरस समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

  मास्क नहीं पहनने वालों को खुली जेल में 10 घंटे रखा जायेगा, स्पॉट फाइन होगा ,19 नवंबर से विशेष अभियान, कलेक्टर ने कोरोना वायरस समीक्षा बैठक में दिए निर्देश  उज्जैन 18 नवंबर । कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने उज्जैन शहर के सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए हैं कि 19 नवंबर से कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाए । इस अभियान में खुली जेल में उल्लंघन कर्ता व्यक्तियों को 10 घंटे तक रखा जाए जा सकता है एवं जुर्माना अलग से लगाया जाएगा । कलेक्टर ने आज बृहस्पति भवन में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकरणों को लेकर समीक्षा की एवं दिशा निर्देश दिए । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी , एएसपी श्री अमरेंद्र सिंह , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल , उज्जैन शहर के एसडीएम एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी मौजूद थे । कलेक्टर ने बैठक में निम्नानुसार दिशा निर्देश दिए:- * मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध कड़ाई से पेश आने के निर्देश दिए ।उल्लंघन कर्ताओं को ख

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 18 नवंबर 2020

 

जल्द होगी निगम मंडलों में नियुक्तियां, 19 को सीएम हाउस में अहम बैठक

जल्द होगी निगम मंडलों में नियुक्तियां, 19 को सीएम हाउस में अहम बैठक https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3486149914835514&id=100003216196317 भोपाल, बुधवार, 18 नवम्बर, 2020 । मंत्रिमंडल विस्तार के साथ अब निगम मंडल में भी नियुक्तियों का दौर जल्द शुरू होगा। इसमें संगठन के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं समेत विधानसभा चुनाव में हारे हुए नेताओं को भी एडजस्ट किया जाएगा। इसके अलावा मंत्री पद पाने से वंचित रहने वाले विधायकों को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संगठन नेताओं से चर्चा कर रहे हैं। तीन से चार वरिष्ठ बनेंगे मंत्री 19 नवम्बर को ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल आगमन के दौरान सीएम हाउस में भी महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें इस मामले पर निर्णय लिया जा सकता है। गौरतलब है कि सिंधिया समर्थकों को एडजस्ट करने के फेर में भाजपा के कई सीनियर विधायक मंत्री बनने से वंचित रह गए हैं। इनमें वे नेता भी शामिल हैं जो शिवराज कैबिनेट में दो से तीन बार मंत्री रह चुके हैं। संगठन इन नेताओं को महत्व देना चाहता है। तय यह किया गया है कि तीन से चार वरिष्ठ नेत

CLC Round from 17 November for admission in MCA - Institute Of Computer Science, Vikram University, Ujjain

   College Level Counselling [CLC Round]  17 November to 28 November 2020 ➖➖➖➖➖➖➖➖ Reporting Date : 26 November to 28 November 2020 _Welcome To The World of Computer Technology_   INSTITUTE Of COMPUTER SCIENCE, VIKRAM University, UJJAIN (M.P.)  `` Admission by CLC in MCA:`` Now you are ready for the first semester to enter the Best Computer Teaching Institute (ICS), as the link for registration by CLC, in MCA is open,  hurry up.  For Enquiry: Dr. Brahma Datta Shukla- 99938-83996 , Dr. Lokesh Laddani- 94240-86340, Dr. Bhupendra Pandya -9826948479 ADDRESS: DEWAS ROAD, VIKRAM UNIVERSITY, UJJAIN (M.P.)  Hurry, now there is limited registration

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 17 नवंबर 2020

 

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 17 नवंबर 2020

 उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन  दिनांक 17 नवंबर 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 27 आज दिनांक तक मौत = 97

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 16 नवंबर 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 16 नवंबर 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 10 आज दिनांक तक मौत = 97

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी मीडिया जगत को बधाई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी मीडिया जगत को बधाई भोपाल : सोमवार, नवम्बर 16, 2020, 16:48 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नेशनल प्रेस दिवस पर पत्रकार भाई-बहनों को हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संदेश में कहा कि समाज के नवनिर्माण में पत्रकार और कलमकार महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। किसी समय प्रेस से आशय सिर्फ पत्र-पत्रिकाओं से था। आज इस प्रेस का आशय मीडिया से है, जिसमें सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन माध्यमों से जुड़े सभी साथियों को प्रेस दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारिता से लोकतंत्र को नई शक्ति मिली है। समाज में नव चेतना जागृत हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रेस ने आपातकाल में दमन का दौर भी देखा है। कोरोना महामारी के दौर में हमारे पत्रकार बंधुओं ने निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। आज पत्रकारिता से जुड़े सभी लोग बेहतर वातावरण में कार्य कर रहे हैं। प्रेस ने अपनी भूमिका को स्वयं के प्रयासों से महत्वपूर्ण बनाया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कामना की है कि प्रेस प्रतिनिधि सशक्त होकर, सम

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में साधिकार एवं उच्चाधिकार समिति गठित 

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चाधिकार समिति गठित भोपाल : सोमवार, नवम्बर 16, 2020, 17:38 IST राज्य शासन ने भारत सरकार, मध्यप्रदेश शासन एवं मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कम्पनी लिमिटेड के मध्य संपादित एम.ओ.यू. के अनुसार भूमि अधिग्रहण, डायवर्सन, पुनर्वास एवं राज्य सरकार से संबंधित अन्य विषयों के संबंध में तत्काल कार्यवाही करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया है। समिति में अपर मुख्य सचिव गृह, प्रमुख सचिव राजस्व, वित्त, नगरीय विकास एवं आवास, लोक निर्माण, ऊर्जा, कमिश्नर भोपाल एवं इंदौर संभाग तथा कलेक्टर भोपाल एवं इंदौर सदस्य होंगे। प्रबंध संचालक मेट्रो रेल कम्पनी लिमिटेड को समिति में समन्वयक बनाया गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में साधिकार समिति गठित   भोपाल : सोमवार, नवम्बर 16, 2020, 17:39 IST राज्य शासन ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में साधिकार समिति का गठन किया है। समिति में प्रमुख सचिव वित्त, पर्यटन, वन, संस्कृति, वाणिज्यिक कर, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम सदस्य होंगे। समिति के समक्ष प्रकरण आने पर संबंधित विभागों के सचिव भी समिति के

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 16 नवंबर 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 15 नवंबर 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 15 नवंबर 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या =06 आज दिनांक तक मौत = 97

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार