Skip to main content

Posts

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर उमंग श्री महिला मंडल द्वारा स्लोगन एवं नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित ; भाग लेने के लिए A-4 साईज़ शीट/पेपर पर स्लोगन या नारा लिख कर ई-मेल करें ।

उज्जैन । 26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर उमंग श्री महिला मंडल द्वारा स्लोगन एवं नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । उमंग श्री महिला मंडल की सचिव प्रिया पाल ने शहरवासीयों से आहवान किया है कि अधिक से अधिक इस में भाग लेवें । आपकी एटंरीज़ आप ई-मेल से भेज सकते हैं । 1 A-4 साईज़  शीट/पेपर पर स्लोगन या नारा लिखें । 2 लिखे हुए स्लोगन के पेपर या शीट को अपने हाथ में लेकर फोटो लें 3 वह फोटो usmmfoundation@gmail.com पर भेजें या 9009999665 पर वाॅटसअप करें कल इस विषय पर विशेष अतिथि मुम्बई के श्री तुषार शाह जी ,जो खुद कई वर्षों से समाज सेवा कार्य कर रहे हैं अपने विचार इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से संस्था सदस्यों एवं अन्य जन के साथ सांझा करेगें । Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar  

सामाजिक समारोह में कोविड-19 के संचरण को रोकने हेतु संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्यप्रदेश द्वारा दिशा निर्देश जारी ।

भोपाल : लॉकडाउन में दी जा रही छुट उपरांत समाजिक समारोह जैसे कि शादी समारोह, शव दाह, शोक सभा आदि का आयोजन किया जा रहा है. उक्त सम्बंध में दिशा निर्देश के माध्यम से सामाजिक समारोह में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों में कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। 1. केवल कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर ही सामाजिक समारोह के आयोजन की अनुमति प्रदान की जाना है। 2. यहसुनिश्चित किया जाये कि कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर आयोजित होने वाले शादी समारोह में 50 से अधिक व शव दाह एवं शोक सभा में 20 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित न हो। 3. ऐसे व्यक्ति जो कंटेनमेंट क्षेत्र में निवास करते हो या विगत 14 दिवस के अंतराल में किसी भी कोविड19 पॉज़िटिव केस के सम्पर्क में आये हो,आयोजन में सम्मिलित न हो। 4. आयोजन में सम्मिलित होने वाले सभी व्यक्तियों की सूची संधारित की जाये। 5. 65 वर्ष या उस से अधिक आयु के व्यक्ति, डायबिटीज़, हायपरटेंशन व अन्य असंचारी रोग से पीडित व्यक्ति, गर्भवती स्त्री एवं 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को इन आयोजन में सम्मिलित नहीं किया जाना चहिये। 6. ऐसे व्यक्ति जिनमें कोविड-19 के लक्षण परिलक्षित होते हो, आयोजन म

पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर तथा दरगाह-ए-नजमी को खोलने की अनुमति दी गई

उज्जैन 25 जून। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने आज आदेश जारी कर फ्रीगंज स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, ऋषि नगर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर तथा कमरी मार्ग स्थित दरगाह-ए-नजमी को प्रातः 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक दर्शनार्थियों के लिए खोलने की अनुमति दे दी है। कलेक्टर ने सभी धार्मिक गतिविधियों एवं दर्शन व्यवस्था के संचालन में फिजिकल दूरी कम से कम छह फीट की रखने , चेहरे पर मास्क या कवर अनिवार्य रूप से पहनने, धार्मिक स्थानों पर साबुन से कम से कम 40 से 60 सेकंड तक हाथ धोने, सेनीटाइजर का उपयोग करने। श्वसन शिष्टाचार का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने, जिसमें खांसते-छींकते समय मुंह एवं नाक को टिशू पेपर, रूमाल या कोहनी को मोड़कर मुंह ढंकने एवं बाद में रूमाल की धुलाई एवं टिशू पेपर को सही प्रकार से डिस्पोजल करने को कहा गया है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। थूकते पाये जाने पर सम्बन्धित व्यक्ति पर जुर्माना किया जायेगा। उक्त शर्तों का उल्लंघन पाये जाने पर धारा-188 भादवि, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 की धारा 51 से 60 एवं द एपिडेमिक डिसिज एक्ट-1897 के प्रावधान

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 25 जून 2020

Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 25 जून 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 25 जून 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 03 आज दिनांक तक मौत = 69 Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

CBSE cancels pending Class X, Class XII examinations

NEW DELHI: The Central Board of Secondary Education (CBSE) on Thursday informed the Supreme Court that the exams for Class X and XII, scheduled for July 1-15, have been cancelled. Updated: Jun 25, 2020, 14:41 IST Here are the details of the CBSE decision — The remaining exams of class X and XII of CBSE will not be conducted. The students will have an option to appear in the examination if they wish to but if they don't want to appear then their performance in the last three examinations will be considered to grant them marks. The option of appearing in exam will only be available to XII students and not for students of Class X. The exam date for XII students who want to take the test will be done when the atmosphere is conducive. The details of assessment for those students who do not want to appear for the test will be published by July 15. The decision was taken as many state governments had expressed inability in conducting exams and as many schools have been converted into qua

वर्तमान समय में कबीर की जरूरत : प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा का व्याख्यान

वर्तमान समय में कबीर की जरूरत : प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा का व्याख्यान : जन विकास समूह के फेसबुक पेज पर लाइव : 25 जून 2020, गुरुवार, संध्या 5 बजे। स्थान : कबीर जन विकास समूह के फेसबुक पेज का लिंक: https://www.facebook.com/kabirjanvikassamuh/ कबीर जन विकास समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘कबीर गायन और चर्चा’ प्रत्येक माह की 25 तारीख को आयोजित किया जाता है, परन्तु वर्तमान परिस्थति को देखते हुए, एकत्रित होकर यह कार्यक्रम करना संभव नही है, लेकिन आज टेक्नोलॉजी का जमाना है और उसके माध्यम से हम घरों में रह कर भी फेसबुक और व्हाट्सअप के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ सकते हैं। हमारे समूह ने भी मिलकर इस तकनीक द्वारा अपना कार्यक्रम करने की योजना बनाई है। आप सब से निवेदन है कि इस कार्यक्रम मे जुड़कर हमें प्रोत्साहित करें। लाईक और कमेंन्ट के माध्यम से जरूर बताएँ। आपके लाईक और कमेंट का हमें इन्तजार रहेगा।   कबीर गायन और व्याख्यान दिनांक : 25/06/2020 समय : 4 बजे से कबीर गायन । सन्ध्या 5 बजे से व्याख्यान – प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, श्री हरेराम वाजपेयी। निवेदन कबीर जनविकास समूह

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

नाश्ते की दुकानें प्रातः 7:00 से 10:00 बजे तक खोलने की अनुमति, कर्फ्यू का समय रात्रि 9:00 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा, पेट्रोल पंप रात्रि 9:00 बजे तक खुले रहेंगे 

शहर में नाश्ते की दुकानें प्रातः 7 से 10 बजे तक खोलने की अनुमति 🔸कर्फ्यू का समय रात्रि 9 से सुबह 7 तक!!  🔸कलेक्टर आशीष सिंह ने चाय नाश्ते की दुकानें प्रातः 7 से 10 तक खोलने की अनुमति प्रदान की है,! 🔸चाय नाश्ते की दुकानो में बैठकर चाय नाश्ता करना प्रतिबंधित किया गया है। 🔸नाश्ता पैक करवा कर लोग घर ले जा सकेंगे। 🔸 इसी तरह रात्रि कालीन कर्फ्यू का समय रात्रि 9:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। 🔸कर्फ्यू का प्रतिबंध मेडिकल इमरजेंसी , अत्यावश्यक सेवा, मीडिया कर्मियों एवं मॉर्निंग वॉक करने वालों पर लागू नहीं होगा ।   उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने आदेश जारी कर कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लागू किए गए कर्फ्यू एवं लॉकडाउन के प्रतिबंधों में ढील देते हुए उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में पेट्रोल पंप प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खुले रखने, चाय नाश्ते की दुकानें प्रातः 7:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की है . चाय नाश्ते की दुकानो में बैठकर चाय नाश्ता करना प्रतिबंधित किया गया है। नाश्ता पैक करवा कर लोग घर ले जा

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 24 जून 2020

Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 24 जून 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 24 जून 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 01 आज दिनांक तक मौत = 69 Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

श्री आशुतोष प्रताप सिंह द्वारा संचालक जनसम्पर्क का पदभार ग्रहण

भोपाल : बुधवार, जून 24, 2020, 14:33 IST श्री आशुतोष प्रताप सिंह ने बुधवार को संचालक जनसम्पर्क का पदभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान अपर संचालक श्री एल.आर. सिसोदिया, श्री सुरेश गुप्ता, श्री मंगला मिश्रा और श्री एच.एल. चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

24 जून से सभी दुकाने सुबह 9:00 बजे से 7:00 बजे तक खुलेगी, दांये बाए का प्रतिबंध समाप्त, कावड़ यात्राओं के उज्जैन नगर में प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा, श्री महाकालेश्वर मंदिर में शाम 7:00 बजे तक प्री बुकिंग से दर्शन होंगे

उज्जैन 23 जून। प्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र की मौजूदगी में आज जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने 24 जून से उज्जैन शहर की सभी दुकानें प्रातः 9 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने तथा दाएं बाएं का प्रतिबंध समाप्त करने का निर्णय लिया है। दुकानों में सामान दुकान के भाग में ही रखने की अनुमति रहेगी। यदि दुकान के बाहर सामान रखा जाएगा तो उक्त सामान की जब्ती की जाएगी।   कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण मास में आने वाली कावड़ यात्राओं के उज्जैन नगर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोई भी कावड़ यात्रा अब नगर में प्रवेश नहीं करेगी। क्राइसिस मैनेजमेंट समूह द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन हेतु शाम 6:00 बजे के स्थान पर रात्रि 7:00 बजे तक दर्शन करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन प्री बुकिंग से ही हो पाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में कोविड-19 की समीक्षा की, उज्जैन में कोविड-19 के रिकवरी रेट में बढ़ौत्री हुई, मंत्री ने बुधवार से बाजार में दोनों तरफ की दुकानें खोलने के निर्देश दिये, दुकान संचालन का समय भी बढ़ाया

उज्जैन 23 जून। प्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को सर्किट हाऊस में उज्जैन जिले में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक की। मंत्री श्री मिश्रा ने अधिकारियों से उज्जैन में कोरोना संक्रमण के अन्तर्गत रिकवरी रेट के बारे में पूछा। साथ ही कोरोना प्रकरण के डबलिंग रेट के बारे में जानकारी ली। इस पर कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा बताया गया कि उज्जैन में कोरोना संक्रमण के अन्तर्गत मरीजों के रिकवरी रेट में बढ़ौत्री हुई है। वर्तमान में कोरोना प्रकरणों का रिकवरी रेट 83.37 प्रतिशत है तथा मृत्यु दर में भी काफी कमी आई है। वर्तमान में मृत्यु दर 8.14 प्रतिशत पर आ चुका है।  मंत्री श्री मिश्रा ने उज्जैन में कोविड केयर सेन्टर्स के बारे में जानकारी ली, जिस पर कलेक्टर द्वारा बताया गया कि उज्जैन में वर्तमान में आरडी गार्डी अस्पताल, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, शासकीय माधव नगर चिकित्सालय और अमलतास अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। मंत्री श्री मिश्रा ने अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और आईसीयू की व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों को तलब किया, जिस पर उन

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 23 जून 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 23 जून 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 23 जून 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 01 आज दिनांक तक मौत = 69

शासकीय माधव नगर चिकित्सालय से 7 लोग ठीक होकर घर गये, पीटीएस से एक युवती कोरोना से पूर्णत: स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुई

#प्रेरक #कहानी : जब कोरोना हुआ था, तो लगा था अब नहीं जी सकूंगी लेकिन चिकित्सालय में मिले उपचार से आज ठीक होकर जा रही हूं शासकीय माधव नगर चिकित्सालय से 7 लोग ठीक होकर घर गये 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 उज्जैन, मंगलवार, 23 जून 2020 । मंगलवार को डेडिकेटेड कोविड-19 केयर सेन्टर शासकीय माधव नगर चिकित्सालय, फ्रीगंज, उज्जैन से सात लोग कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घर को गये। अपने घर जा रही एक महिला ने कहा कि जब उन्हें पता चला था कि वे कोरोना से संक्रमित हो गई हैं तो वे अत्यन्त घबरा गई थी। इसके बाद उन्हें उपचार के लिये शासकीय माधव नगर चिकित्सालय में भर्ती किया गया। उन्होंने बताया कि यहां मिले बेहतरीन उपचार और डॉक्टरों तथा चिकित्सा स्टाफ के सहयोग और प्रेरणा से वे आज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर जा रही हैं। इसके लिये महिला ने समस्त चिकित्सकों और स्टाफ नर्स का हृदय से आभार व्यक्त किया। अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय सभी लोगों की आंखों में खुशी के आंसू थे। चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ द्वारा अपने घर जा रहे लोगों के ऊपर फूलों की वर्षा कर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। सी

छंदयुक्त कविता पाठकों और श्रोताओं की जुबान पर चढ़ जाती है - डॉ शर्मा

आनलाइन दोहा एवं घनाक्षरी राष्ट्रीय कार्यशाला सम्पन्न उज्जैन। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, उज्जैन द्वारा आनलाइन दोहा और घनाक्षरी राष्ट्रीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि डॉ शैलेन्द्रकुमार शर्मा, हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि कविता में यदि छंद का समावेश हो तो वह पाठकों और श्रोताओं द्वारा लम्बे समय तक याद रखी जाती है। हमारी वाचिक परंपरा के गीत और काव्य इसी प्रकार के हैं। मध्यकालीन सन्तों और कवियों की रचनाएँ आज भी कंठानुकंठ जीवित हैं। दूसरी ओर छंदहीन रचना के भाव ही रह पाते हैं, कविता नहीं याद रहती। नए कवि छन्द और लय के महत्त्व को जानें। उसके बाद सृजन की ओर प्रवृत्त हों।   कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रभु चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के इस संक्रमण काल में राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ऐसे रचनात्मक आयोजन कर सभी को घर बैठे कुछ न कुछ लाभ प्रदान कर रही है। कार्यक्रम में दोहा प्रशिक्षक साहित्यकार जयंत जोशी, पूर्व प्राचार्य डाइट, धार ने अपने व्याख्यान में दोहों का संपूर्ण विधान बताते हुए कहा कि दिखने में भले ही दोहे छोट

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार