Skip to main content

Posts

जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने जनपद की सभी व्यवसायिक व वाणिज्यिक संस्थान प्रात 7 बजे से सांय 7 बजे तक खोलने के निर्देश जारी किये

हल्द्वानी  29 मई  (सूचना) - मुख्य सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेशों के क्रम मे जनपद में अवस्थित समस्त व्यवसायिक व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान प्रातः 7 बजे से सांय 7 बजे तक अपनी सेवायें देंगे। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने जनपद की सभी व्यवसायिक व वाणिज्यिक संस्थान प्रात 7 बजे से सांय 7 बजे तक खोलने के निर्देश जारी किये। उन्होने कहा कि पूर्व मे निर्गत दिशा निर्देश यथावत रहेंगे। उन्होने सोशल डिस्टैंसिंग का कडाई से पालन करने के साथ ही मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशों का कडाई से अनुपालन कराने के निर्देश भी दिये।  Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar  

उज्जैन में शर्तों के साथ कल खुलेगी कुछ दुकाने

उज्जैन में लॉकडाउन को लेकर मिली रियायत, 30 मई शनिवार से खाद बीज, ऑटो पार्ट्स रिपेयर, कंस्ट्रक्शन एवं हार्डवेयर की खुलेगी दुकानें । दुकान खुलने का समय होगा सुबह 11:00 से शाम 5:00, बगैर पास से आने जाने की होगी अनुमति । उज्जैन, 29 मई 2020 : लॉक डाउन खोलने को लेकर उज्जैन के सर्किट हाउस पर आपदा प्रबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई । इस बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन व उज्जैन उत्तर विधायक पारस चन्द्र जैन, विधायक डॉ मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल, निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत, कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी मनोज कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे । बैठक में जनप्रतिनिधि व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने विचार-विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए । 30 मई शनिवार से शहर में खाद-बीज, ऑटो पार्ट्स रिपेयर , कंस्ट्रक्शन और हार्डवेयर की दुकानें खोली जाएगी । दुकान खुलने का समय सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक रहेगा । इस प्रकार इन 6 घंटों में वह सभी लोग बगैर पास से आ जा सकते है जिन्हें इन दुकानों से संबंधित काम होगा । हालांकि लॉक डाउन फेस 5 के लिए बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया गया है

सचिव श्री बी.चन्‍द्रशेखर, संभागायुक्‍त श्री शर्मा, आईजी श्री गुप्‍ता ने जावद व उम्‍मेदपुरा में कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया

उज्जैन 29 मई। म.प्र.शासन के सचिव श्री बी.चन्‍द्रशेखर, संभागायुक्‍त उज्‍जैन श्री आनन्‍द कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्‍ता, डीआईजी श्रीमती रूचिवर्धन मिश्रा ने शुक्रवार को जावद व उम्‍मेदपुरा का भ्रमण कर कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण कर कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए प्रशासनिक प्रबंधों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। संभागायुक्‍त श्री शर्मा व सचिव श्री बी.चन्‍द्रशेखर ने कंटेनमेन्‍ट क्षेत्र के रहवासियों को आवश्‍यक वस्‍तुओं, जीवन उपयोगी सामग्री की उपलब्‍धता के लिए की गई व्‍यवस्‍थाओं, कोविड केयर सेन्‍टरों में की गई व्‍यवस्‍थाओ, प्रबंधों के बारे में भी विस्‍तार से जानकारी ली। म.प्र.शासन के सचिव श्री चन्‍द्रशेखर व संभागायुक्‍त श्री शर्मा ने जावद व उम्‍मेदपुरा में लोगों के एक्टिव सर्वे, थर्मल स्‍क्रीनिंग कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली। इस मौके पर कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्रसिंह राजे, एसपी श्री मनोजकुमार राय व अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki K

भोपाल में दुकाने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोली जा सकेगी

कलेक्टर और जिला दण्डधिकारी श्री पिथोडे ने धारा 144 में आदेश जारी किए  भोपाल: 29 मई 2020  कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने धारा 144 के अंतर्गत संशोधित आदेश जारी कर भोपाल शहर में  दिनो के आधार पर  खुलने वाली  दुकानों का समय संशोधित कर दिया है अब भोपाल शहर मे दिनभर दुकानें सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक खोली जा सकेगी।  पहले दुकानो को खोलने का समय सुबह 11 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया था। इसके अतिरिक्त पूर्व में धारा 144 में जारी किए गए आदेश में कोई परिवर्तन नही किया गया है। लगातार तेज गर्मी और व्यापारियों की मांग को देखते हुए यह आदेश तात्कालिक रूप से जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही धारा 144 में पूर्व में जारी किए गए आदेश के अनुसार प्रतिबंधित दुकानों और क्षेत्रो को छोड़कर अन्य सभी दुकाने जो सम्बन्धित वर्ग में है और आदेश से संबंधित दुकानें  भी खोली जा सकेंगी। इसके साथ ही रेत, गिट्टी, ईट, सीमेंट, और लोहा आदि निर्माण कार्य में काम आने वाले समान की दूकाने रविवार को छोड़कर शेष दिन खोलने के आदेश जारी किये गए है। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki

उपार्जन केन्द्र पर अनियमितता पाये जाने पर केन्द्र प्रभारी पर गाज गिरी

उज्जैन 29 मई। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे एवं उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता द्वारा तराना क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डाबडा राजपूत के उपार्जन केन्द्र पर अनियमितता पाई गई। अनियमितता के चलते कलेक्टर के निर्देश पर उपार्जन केन्द्र प्रभारी भारतसिंह चौहान को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है तथा जांच के निर्देश दिये गये हैं। उपार्जन केन्द्र पर अपर कलेक्टर श्री कापसे द्वारा किसानों से चर्चा की गई एवं आश्वस्त किया गया कि सभी किसानों की उपज खरीदी जायेगी।             उन्होंने कहा कि किसान भाई एसएमएस आने पर ही अपनी उपज लेकर खरीदी केन्द्र पर आयें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम तराना श्री गोविन्द दुबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मौजूद थे। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

5 कंटेनमेंट एरिया घोषित

उज्जैन 29 मई। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट की धारा 71(1) एवं 72(2) के तहत उज्जैन शहर के राजीव गांधी नगर मालनवासा थाना नानाखेड़ा, विक्रमादित्य भवन पुलिस लाईन थाना माधव नगर, घी मंडी दौलतगंज थाना महाकाल, शिवांश पेरेडाइज थाना चिमनगंज, नयापुरा जगदीश गली थाना जीवाजीगंज के चिन्हित किये गये क्षेत्र को कंटेंनमेंट एरिया (कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र) घोषित कर दिया है। प्रत्येक कंटेनमेंट एरिया के लिये इंसीडेंट कमांडर पुलिस अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारी की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश अनुसार कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम क्वारेंटाईन में रहना होगा। एरिया हेतु सीएमएचओ द्वारा विशेष आरआरपी जिसके अन्तर्गत एक फिजिशियन, एक पैथालॉजिस्ट, एपीडिमियोलॉजिस्ट, माइक्रो बायोलॉजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टाफ रखा जाना एवं मोबाइल युनिट जिसके अन्तर्गत एक मेडिकल आफिसर, एक पैरामेडिकल स्टाफ, लैब टेक्निशियन एवं डाक्यूमेंटेशन का गठन किया जायेगा। उक्त क्षेत्र के एक्जि

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 29 मई 2020 सायः 06:30 बजे

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 29 मई 2020 आज पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 02 आज दिनांक तक कोरोना से कुल मृत्यु  = 56 Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

जल की गुणवत्ता पर नियंत्रण से स्वस्थ एवं आत्मनिर्भर भारत का निर्माण सम्भव  –  डॉ शुक्ला

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आत्मनिर्भर भारत - आगे की राह पर तीन दिवसीय व्याख्यानमाला में हुए महत्त्वपूर्ण व्याख्यान उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) द्वारा आयोजित त्रि-दिवसीय राष्ट्रीय वेब व्याख्यान शृंखला के समापन दिवस पर दो विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान सम्पन्न हुए। यह व्याख्यान शृंखला आत्मनिर्भर भारत - आगे की राह पर केंद्रित थी, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने महत्त्वपूर्ण व्याख्यान दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर बालकृष्ण शर्मा ने की। त्रि-दिवसीय राष्ट्रीय वेब व्याख्यान शृंखला के तीसरे एवं अंतिम दिन दो विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान सम्पन्न हुए। डा. जय प्रकाश शुक्ल, प्रमुख, जल संसाधन एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग, सी.एस.आई.आर.- ए.एम.पी.आर.आई. (भारत सरकार) भोपाल ने “आत्मनिर्भर भारत हेतु जल प्रबंधन एवं जल सुरक्षा’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा संपूर्ण जीवन पानी पर निर्भर है। दुनिया की अर्थव्यवस्था इसी पर टिकी हुई है। उन्होंने देश में जल

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।  

राज्यसभा उप चुनाव 2020 - कोविड 19 के लिए मंगला प्रसाद मिश्रा, अपर संचालक, जनसम्पर्क संचालनालय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया

Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

कोरोना संक्रमण से बचाव एवं इलाज में आयुष विभाग निभा रहा है अहम भूमिका

कोरोना पॉजिटिव के इलाज में आरोग्य कशायम-20 के मिल रहे हैं बेहतर परिणाम   भोपाल : गुरूवार, मई 28, 2020, 20:19 IST कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आयुष विभाग विगत 3 माह से युद्ध-स्तर पर कार्य कर रहा है। मार्च, अप्रैल और मई माह में आयुष विभाग के 1847 दलों द्वारा होम्योपैथी, यूनानी एवं आयुर्वेदिक दवा तथा काढ़े का डोर-टू-डोर वितरण किया जा रहा है। इन दलों में आयुष चिकित्सक, पैरामेडिक, आयुष चिकित्सा छात्र शामिल हैं। 27 मई तक प्रदेश के कुल 1.11 करोड़ परिवारों के 2.7 करोड़ लाभार्थियों को आयुष रोग प्रतिरोधक औषधियों का वितरण किया जा चुका है। चिकित्सा पैथियों के मान से 40 लाख परिवारों को आयुर्वेदिक दवा, 67 लाख परिवारों को होम्योपैथी दवा एवं 4 लाख परिवारों को यूनानी दवा, इस प्रकार आयुर्वेदिक दवा 1.20 करोड़, होम्योपैथी दवा 1.35 करोड़ तथा यूनानी दवा 15.66 लाख नागरिकों को वितरित की जा चुकी है। आमजन को दवाई वितरण का कार्य निरंतर जारी है। जीवन अमृत योजना जीवन अमृत योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को त्रिकटु काढ़ा (चूर्ण) नि:शुल्क वितरित किये जाने के लक्ष्य के तहत 27 मई तक कुल 13.97 लाख त्रिकटु चूर्ण के पैकेट का व

चना, मसूर, सरसों उपार्जन की अंतिम तिथि बढ़ाई जायेगी - मंत्री श्री पटेल  

भोपाल : गुरूवार, मई 28, 2020, 19:01 IST किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने प्रदेश में चना, मसूर, सरसों के उपार्जन की अंतिम तिथि 30 मई को बढ़ाए जाने के लिये प्रमुख सचिव को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि चना, मसूर, सरसों का उपार्जन विलंब से प्रारंभ होने से अंतिम तिथि का बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग से प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा गया है। शीघ्र ही किसानों के हित में निर्णय लिया जाकर अंतिम तिथि को बढ़ाया जायेगा। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

राजभवन में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत प्रतिदिन होगी उच्चस्तरीय समीक्षा

परिस्थिति अनुसार व्यवस्थाओं को सुचारू रखने होंगे तत्काल निर्णय   भोपाल : गुरूवार, मई 28, 2020, 13:54 IST राजभवन परिसर में कोविड 19 संक्रमण के दृष्टिगत जरूरी सावधानियों की प्रतिदिन उच्चस्तरीय समीक्षा की जाएगी। परिसर के कर्मचारियों के आवास क्षेत्र को कोविड 19 प्रभावित कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर समस्त स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को सुनिश्चित किया गया है। आगंतुकों के आवागमन, कर्मचारियों के स्वास्थ्य आदि की कड़ी मॉनिटरिंग के लिए दैनिक समीक्षा की व्यवस्था की गई है ताकि परिस्थिति अनुसार व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के कार्य तत्काल किए जा सके। राज्यपाल के सचिव श्री मनोहर दुबे ने बताया कि राजभवन में कोविड 19 की चुनौती का सामना करने के लिए सभी आवश्यक सावधानियों के पालन को सुनिश्चित किया गया है। इसके लिए राजभवन परिसर में क्षेत्र विशेष अनुसार व्यवस्था की गई है। राजभवन परिसर में स्थित कर्मचारियों के आवास वाले कंटेनमेंट क्षेत्र एवं शेष क्षेत्रों के लिए वर्गीकृत व्यवस्था की गई है। उसी के अनुसार सभी आवश्यक हिदायतें और एहतियात बरतने की व्यवस्था है। राज्यपाल के निवास और कार्यालय लाल कोठी को इनर जोन बनाकर

ऑनलाइन नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श

 उज्जैन!  गुरु नानक स्वास्थ सेवा द्वारा लाक डाउन के दौरान ऑनलाइन नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श द्वारा एक सौ से भी अधिक से रोगी लाभान्वित हो चुके हैं। डॉ. राम अरोरा ने बताया कि आम दिनों गठिया (जोड़ों का दर्द), कमर दर्द, सायटिका एवं अन्य रोगों हेतु स्थानीय गुरुद्वारा फ्रीगंज में प्रति रविवार को नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन होता है, जिसमें डॉ. राम अरोरा सहित डॉ. देवेंद्र त्यागी एवं डॉ. योगेंद्र तिवारी आदि चिकित्सक  अपनी सेवाएं देते हैं। लाक डाउन के दौरान कोई भी रोगी प्रति दिन दोपहर 12:00 से 4:30 तक मोबा. न. 9826840268 पर फोन अथवा  व्हाट्सअप द्वारा  सम्पर्क कर  आनलाइन नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श ले सकते हैं।      "आप हमेशा स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें शुभकामनाऐं।" Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar  

लघुकथा : माँ का संदूक - नीरज त्यागी

         राम और श्याम दो भाई हैं दोनों भाई बचपन से जैसे-जैसे बड़े हुए दोनों ने अपनी माँ को देखा कि अक्सर वो एक संदूक को बिल्कुल उन्ही के समान सम्हाल कर रखती है और हमेशा उनकी माँ उस पर ताला लगा कर रखी है।         बचपन से ही दोनों बच्चों के मन में जिज्ञासा रही कि माँ आखिर संदूक में ऐसा क्या रखती है जिसे वह किसी से बताना नहीं चाहती।खैर धीरे - धीरे समय गुजरने लगा और दोनों बच्चे जो कल तक छोटे थे वह अपनी युवावस्था में पहुंच गए,लेकिन उनके मन का सवाल हमेशा की तरह वही रहा की माँ के संदूक में ऐसा क्या है जिसे वह किसी को बताना नहीं चाहती।            कुछ समय पश्चात जब दोनों भाइयों की शादी हो गई और दोनों भाइयों के बच्चे हो गए परिस्थितियां कुछ ऐसी बनी कि दोनों बहुओं की अपनी साँस से ना बनने के कारण बहुओं के दिमाग में भी हमेशा यही बात रहती थी कि सासू माँ ने इस संदूक में शायद बहुत सा पैसा जोड़ रखा है। जिसे वह किसी को बताना नहीं चाहती।           राम और श्याम के बच्चे भी धीरे-धीरे बड़े होने लगे।दोनों की अपनी मां से ये तकरार हमेशा बनी रहती थी कि संदूक में क्या रखा है उन्हें दिखाए,लेकिन उनकी मां अपने दोनों

एक जून से प्रदेश में भी रेल सेवा प्रारंभ होगी : मंत्री डॉ. मिश्रा

15 ट्रेनों का स्टॉपेज रहेगा प्रदेश में  भोपाल : गुरूवार, मई 28, 2020, 20:26 IST गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि एक जून 2020 से मध्यप्रदेश में भी रेल सेवा आरंभ होगी। प्रदेश में 15 ट्रेनों का स्टॉपेज रहेगा। उक्त ट्रेनें श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त रहेंगी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने रेल आवागमन संबंधी भारत सरकार के गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी स्टेंडर्ड ऑपरेटिव प्रोटोकॉल (SOP) का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया है कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं अन्य प्रबंधों के लिये कलेक्टरों को निर्देश दिये गये हैं। जाँच में संभावित संक्रमित पाये गये यात्रियों को 14 दिवस के लिये क्वारेंटाईन सेंटर में रखा जाएगा। क्वारेंटाईन सेंटर में रहने से असहमत रहने वाले यात्रियों को उनके स्वयं के व्यय पर शासन द्वारा निर्धारित निजी होटलों में भी क्वारेंटाईन किया जाएगा। क्वारेंटाईन अवधि समाप्त होने के उपरांत पुन: जाँच की जायेगी एवं रिपोर्ट नेगेटिव पाये जाने पर ही घर जाने की अनुमति दी

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 28 मई 2020 सायः 08:00 बजे

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 28 मई 2020 समय 08:00 बजे सायः पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 19 आज दिनांक तक कोरोना पॉजिटिव = 658 आज दिनांक तक मौत = 54   Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

कॉलेज की परीक्षाओं के संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश 👇

स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई के मध्य होंगी भोपाल : गुरूवार, मई 28, 2020, 19:30 IST प्रदेश के सभी शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों की स्नातक अंतिम वर्ष तथा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाओं की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित होंगी। 29 जून से 31 जुलाई के मध्य पेन पेपर मोड पर परीक्षा केंद्रों पर जाकर विद्यार्थियों को परीक्षा देना होगा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव तथा सभी शासकीय, अशासकीय स्वशासी, अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों को परीक्षाओं एवं अकादमी कैलेंडर के संबंध में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। विश्वविद्यालय परीक्षाओं के संचालन में परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य होगा। स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर और अन्य पाठ्यक्रमों की नियमित परीक्षाएं स्थानीय स्तर पर परिस्थितियां सामान्य होने पर आयोजित की जा सकेगी। स्नातक कक्षाओं के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के द्वितीय सेमेस्टर

पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को पत्र लिखकर सैलून व्यवसाय करने वाले नाई (सेन) समाज के लोगों को तीन महीने तक 6000 रुपये प्रतिमाह की सहायता देने की मांग की।

Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार