समाज में सौहद्र व शांति के लिए मानव अधिकारों का संरक्षण ज़रुरी - डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, मा. अध्यक्ष, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग डॉ सिंह ने जिला प्रशासन अधिकारियों को दिये निर्देश 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 ग्वालियर। बुधवार, 28 जनवरी 2026 को ग्वालियर प्रवास पर डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष द्वारा मानव अधिकार आयोग मित्र कार्यालय में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर मानव अधिकार एवं ज्वलंत जन समस्याओं पर कार्यवाही की समीक्षा की गई एवं प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिये गये। प्रारंभ में मा. अध्यक्ष ने जिला अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उल्लेख किया कि, संवैधानिक व्यवस्था के तहत समाज में सौहद्र एवं मानव अधिकारों का संरक्षण आयोग के साथ शासन प्रशासन का संयुक्त दायित्व है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष डॉ. अवधेश प्रताप सिंह का बुधवार को एक दिवसीय ग्वालियर प्रवास रहा। इस दौरान वे मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, आयोग मित्र समिति एवं शिकायत प्रकोष्ठ कार्यालय, भू-अभिलेख कार्यालय, सिटी सेंटर ग्वालियर पहुंचे, जहां जिला प्रशासन एव...