🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के '’चार मामलों में'' संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। अस्पताल में माउथवॉश में मिला कीड़ा.... भोपाल शहर के जय प्रकाश अस्पताल में मरीज को क्लोरहेक्सिडिन माउथवॉश की सील पैक बोतल में कीड़े जैसी आकृति मिलने का मामला सामने आया है। माउथवॉश की सील पैक बोतल में कीड़ा मिलने के बाद अस्पताल मं हड़कंप मच गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ , भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है। खुले में छोड़ी गई सीवेज लाइनों ने खराब किया शहर का ग्राउंड वाटर , कच्चे नाले भी बिगाड़ रहे हैं भूजल की सेहत... . भोपाल शहर के अधिकांश क्षेत्रों की कॉलोनियों की सीवेज लाइनों को खुले...