🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के '’चार मामलों में'' संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
अस्पताल में माउथवॉश में मिला कीड़ा....
भोपाल शहर के जय प्रकाश अस्पताल में मरीज को क्लोरहेक्सिडिन माउथवॉश की सील पैक बोतल में कीड़े जैसी आकृति मिलने का मामला सामने आया है। माउथवॉश की सील पैक बोतल में कीड़ा मिलने के बाद अस्पताल मं हड़कंप मच गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
खुले में छोड़ी गई सीवेज लाइनों ने खराब किया शहर का ग्राउंड वाटर, कच्चे नाले भी बिगाड़ रहे हैं भूजल की सेहत....
भोपाल शहर के अधिकांश क्षेत्रों की कॉलोनियों की सीवेज लाइनों को खुले में छोड़ देने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहर के कई क्षेत्रों में नई कॉलोनियों का विकास हुआ है, इस दौरान कॉलोनाइजर द्वारा सीवेज की लाइनों को खुले में ही छोड़ दिया है। इस कारण भूजल प्रदूषित हो गया है। जिससे लोगों को दूषित पानी मिल रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने क्षेत्रीय संचालक, म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
नवजात का शव देकर अस्पताल से भगाया, पिता ने शव रखकर सड़क पर काटी रात और वहीं किया अंतिम संस्कार....
सीहोर जिले में एक नवजात बच्ची के सड़क पर अंतिम संस्कार किये जाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला अस्पताल में प्रसूता ने सामान्य प्रसव से एक प्री-मैच्योर बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद बच्ची की मृत्यु हो गई। बच्ची की मृत्यु होने के बाद उसके पिता ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया। और बच्ची का सड़क पर ही अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, सीहोर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
कन्या शिक्षा परिसर से छात्रा हुई लापता...
शहडोल जिले के कंचनपुर स्थित कन्या शिक्षा परिसर से एक छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कक्षा 10वीं की छात्रा को परिजन हॉस्टल में छोड़कर गये थे, इसके कुछ देर बाद छात्रा हॉस्टल से बाहर निकली और फिर वापस नहीं लौटी है। विगत दिनों के भीतर हॉस्टल से दूसरी छात्रा लापता हुई है। दोनों छात्रों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, शहडोल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...![]()
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
- Get link
- X
- Other Apps
Labels
मध्यप्रदेश- Get link
- X
- Other Apps


Comments