Skip to main content

Posts

जीवन प्रबंधन हेतु गीता ज्ञान आत्मसात् करें - डॉ. अवधेश प्रताप सिंह यादव

यादव एजुकेशन सोसाइटी का कार्य सराहनीय   🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल । यादव एजुकेशन एवं कैरियर प्रमोशन सोसाइटी भोपाल द्वारा रविवार, 04 जनवरी 2025 को आयोजित नववर्ष मिलन एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह में उद्ग़ार व्यक्त करते हुए डॉ.अवधेश प्रताप सिंह, मा. अध्यक्ष, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कहा कि, समाज के सशक्तिकरण से प्रदेश और देश सशक्त होता है। दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं को शिक्षा में मदद के लिए भोपाल में छात्रावास का निर्माण यादव एजुकेशन सोसाइटी का सराहनीय प्रयास है। डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने आगे कहा कि, मानव अधिकारों में युवा वर्ग के विकास के लिए शिक्षा का महत्वपूर्ण अधिकार है, उन्होंने आव्हान किया कि, अपने इष्ट श्री कृष्ण से सीख लेकर हम सभी को युवाओं के लिए छात्रावास निर्माण कार्य में गोवर्धन पर्वत की तरह अपनी उंगली लगाकर अपना पूर्ण सहयोग देना चाहिए।  मा. अध्यक्ष ने यह भी उल्लेख किया कि, गीता ज्ञान संपूर्ण समाज और मानवता के लिए दिया गया है जिसका युवाओं को अध्ययन करने के साथ हम अपने जीवन प्रबंधन के लिए आत्मसात् करें। समाज का गौरव बढ़ाने के लिए समाज द्वारा डॉ स...

खेलो इंडिया बीच गेम्स के अंतर्गत दीव में समुद्र किनारे मल्लखंब होगा

मध्य प्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन ने चयनित खिलाड़ियों का सम्मान किया खेल जीवन में जीतना एवं हारना दोनों सिखाता है - नारायण यादव उज्जैन। खेल ही एकमात्र ऐसा माध्यम जो विद्यार्थियों को जीवन में जीतना एवं हारना दोनों सिखाता है। जिससे खिलाडी जीवन की हर समस्या को सहजता से खेल - खेल में सुलझाने में समर्थ हो जाता है।  उक्त उद्गार मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष नारायण यादव ने मध्य प्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन द्वारा खेलो इंडिया बीच गेम्स के लिए चयनित खिलाड़ियों के सम्मान समारोह  एवं खिलाड़ियों को चैंपियनशिप के लिए रवाना करते समय मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किये। आपने खेल विभाग, मध्य प्रदेश शासन एवं  मल्लखंब एसोसिएशन द्वारा पुरातन भारतीय खेल मल्लखंब के विकास एवं विस्तार के लिए किए जा रहे  महनीय कार्यों की सराहना की। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, भारत सरकार द्वारा 5 से 7 जनवरी तक घोघला बीच, दीव पर  द्वितीय खेलो इंडिया बीच गेम्स - 2026 आयोजित किए जा रहे है। उक्त चैंपियनशिप के लिए रवाना होने से पूर्व मध्यप्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष  किशोरी शरण श्रीवास्तव, सचिव...

डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष पद का प्रभार ग्रहण करने के बाद राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष से की सौजन्य भेंट

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल।  डॉ. अवधेश प्रताप सिंह द्वारा मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पद का प्रभार लेने के पश्चात माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं माननीय अध्यक्ष, मध्यप्रदेश विधान सभा श्री नरेंद्र सिंह तोमर से सौजन्य भेंट कर चर्चा की गई। इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। डॉ. सिंह ने आयोग से जुड़े कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। माननीय राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर "बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇 https://www.bkknews.page "बेख़बरों की खबर" ई-मैगजी...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार