यादव एजुकेशन सोसाइटी का कार्य सराहनीय 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल । यादव एजुकेशन एवं कैरियर प्रमोशन सोसाइटी भोपाल द्वारा रविवार, 04 जनवरी 2025 को आयोजित नववर्ष मिलन एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह में उद्ग़ार व्यक्त करते हुए डॉ.अवधेश प्रताप सिंह, मा. अध्यक्ष, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कहा कि, समाज के सशक्तिकरण से प्रदेश और देश सशक्त होता है। दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं को शिक्षा में मदद के लिए भोपाल में छात्रावास का निर्माण यादव एजुकेशन सोसाइटी का सराहनीय प्रयास है। डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने आगे कहा कि, मानव अधिकारों में युवा वर्ग के विकास के लिए शिक्षा का महत्वपूर्ण अधिकार है, उन्होंने आव्हान किया कि, अपने इष्ट श्री कृष्ण से सीख लेकर हम सभी को युवाओं के लिए छात्रावास निर्माण कार्य में गोवर्धन पर्वत की तरह अपनी उंगली लगाकर अपना पूर्ण सहयोग देना चाहिए। मा. अध्यक्ष ने यह भी उल्लेख किया कि, गीता ज्ञान संपूर्ण समाज और मानवता के लिए दिया गया है जिसका युवाओं को अध्ययन करने के साथ हम अपने जीवन प्रबंधन के लिए आत्मसात् करें। समाज का गौरव बढ़ाने के लिए समाज द्वारा डॉ स...