विधानसभा में संपन्न हुआ वंदे मातरम का सामूहिक गायन एवं दिल्ली में प्रधानमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का भी हुआ सीधा प्रसारण Live अवलोकन किया
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल । भारत सरकार द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ को देश भर में 7 नवबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक समारोह पूर्वक आयोजित किए जाने के लिए गए निर्णय के परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार, 07 नवंबर 2025 को मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अरविंद शर्मा ने वंदे मातरम् गीत की वर्षगांठ पर स्वतंत्रता से जुड़े पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा वंदे मातरम् गीत का सामूहिक गायन हुआ। इस अवसर पर मानसरोवर सभागार में लगाई गई बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मुख्य अतिथ्य में देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित हुए भव्य आयोजन का सीधा प्रसारण का बड़ी संख्या में उपस्थित विधानसभा के अधिकारियों / कर्मचारियों ने अवलोकन एवं संस्मरण किया। ✍ राधेश्याम चौऋषिया Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्र...