प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सीधा प्रसारण केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में आयोजित
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के सीधे प्रसारण का आयोजन आज केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल एवं कृषि विज्ञान केंद्र, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में संस्थान के सिल्वर जुबली हॉल में किया गया। इस अवसर पर भोपाल जिले के विभिन्न गांवों से आए 250 से अधिक किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को योजना के लाभ, उपलब्धियाँ एवं उसके माध्यम से हुए सकारात्मक प्रभावों की जानकारी देना था। किसानों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सीधा संबोधन देखा, जिसमें उन्होंने देशभर के पात्र किसानों के लिए योजना की 20वीं किस्त वितरित की। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचारों, सरकार की प्रतिबद्धता, तथा किसानों की समृद्धि हेतु विभिन्न प्रयासों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. सी आर मेहता, डॉ आर के सिंह, प्रभारी, कृषि विज्ञान केंद्र तथा कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक, और तीन ग्राम पंचायतों के सरपंचगण की गरिमामयी उपस्थिति रही। संस्थान के निदेशक ने किसानों को सं...