Skip to main content

Posts

प्रथम मुख्‍यमंत्री पं. रविशंकर शुक्‍ल की जयंती पर वि‍धान सभा में श्रद्धा सुमन अर्पण

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं वि‍धान सभा अध्‍यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया पं. शुक्‍ल का पुण्‍य स्‍मरण वि‍धान सभा अध्‍यक्ष की पहल पर दि‍वंगत मुख्‍यमंत्रि‍यों – विधानसभा अध्‍यक्षों की जयंती मनाने का सिलसिला शुरू  🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल, शनिवार, 02 अगस्‍त, 2025 । विधानसभा अध्‍यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर विधानसभा के सेंट्रल हॉल में मध्यप्रदेश के दि‍वंगत मुख्‍यमंत्रि‍यों एवं विधानसभा अध्‍यक्षों की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करने की परंपरा की शुरूआत शनिवार को प्रदेश के प्रथम मुख्‍यमंत्री स्‍व. पं. रविशंकर शुक्‍ल की जयंती के साथ हुई। श्रद्धासुमन अर्पण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्‍यंमत्री डॉ. मोहन यादव, वि‍धान सभा अध्‍यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ ही मंत्रि‍गण,  विधानसभा सदस्‍यगण एवं विधानसभा सचिवालय के वरिष्‍ठ अधिकारी  उपस्‍थि‍त रहे। उल्‍लेखनीय है कि‍, हाल ही में मानसून सत्र के दौरान हुई कार्यमंत्रणा समि‍ति में सर्व सम्‍म‍ति से यह नि‍र्णय लिया गया था कि, प्रदेश के दिवंगत मुख्‍यमंत्रियों एवं विधानसभा अध्‍यक्षों की जन्‍म जयंती मध्‍यप्रदेश ...

भारतीयता का साकार बिम्ब है तुलसी काव्य – प्रो शर्मा

गोस्वामी तुलसीदास: सांस्कृतिक और सामाजिक परिप्रेक्ष्य पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित  प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन द्वारा गोस्वामी तुलसीदास: सांस्कृतिक और सामाजिक परिप्रेक्ष्य पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। आयोजन में मुख्य अतिथि नागरी लिपि परिषद के महामंत्री डॉ. हरिसिंह पाल, श्री ब्रजकिशोर शर्मा, सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक नॉर्वे, विशेष अतिथि श्री पदमचंद गांधी जयपुर, डॉ आफताब अनवर शेख प्राचार्य चॉइस कॉलेज पुणे, डॉ शहनाज शेख, नांदेड़, डॉ प्रभु चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किए। नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली के महामंत्री डॉ. हरिसिंह पाल ने गोस्वामी तुलसीदास की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि वे भारतीय साहित्य जगत के अद्वितीय नक्षत्र थे।   मुख्य वक्ता के रूप में शामिल विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द कुमार शर्मा ने कहा कि तुलसी काव्य भारत वाणी है और भारतीयता का साकार बिम्ब है। तुलसीदास ने अपने काव्य के माध्य...

प्रशिक्षणार्थी उप जिलाध्यक्षों ने विधानसभा का भ्रमण किया

माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया मार्गदर्शन   🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। आर सी वी पी प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उप जिलाध्यक्षों ने गुरुवार, 31 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश विधानसभा का भ्रमण किया और विधानसभा की कार्यवाही देखी। इस अवसर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उप जिलाध्यक्षों से भेंट की और उनका मार्गदर्शन किया। श्री तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि, एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में आपकी प्राथमिकता काम का समय पर निराकरण होना चाहिए। उप जिलाध्यक्षों को अपने शुरुआती करियर में चुनौतीपूर्ण और फील्ड के काम को प्राथमिकता देना चाहिए। श्री तोमर ने कहा कि, आप लोगों के पास आम जनता, गरीब, किसान अपनी समस्याओं को ले कर आयेंगे, आप की प्राथमिकता उनका निराकरण होना चाहिए। श्री तोमर ने  उप जिलाध्यक्षों से जनता से जुड़ कर और वहां से फीडबैक लेने पर भी बल दिया। उन्होंने अधिक से अधिक अध्ययन पर भी जोर दिया। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ●...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार