मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं विधान सभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया पं. शुक्ल का पुण्य स्मरण विधान सभा अध्यक्ष की पहल पर दिवंगत मुख्यमंत्रियों – विधानसभा अध्यक्षों की जयंती मनाने का सिलसिला शुरू 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल, शनिवार, 02 अगस्त, 2025 । विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर विधानसभा के सेंट्रल हॉल में मध्यप्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्रियों एवं विधानसभा अध्यक्षों की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करने की परंपरा की शुरूआत शनिवार को प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. पं. रविशंकर शुक्ल की जयंती के साथ हुई। श्रद्धासुमन अर्पण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यंमत्री डॉ. मोहन यादव, विधान सभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ ही मंत्रिगण, विधानसभा सदस्यगण एवं विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि, हाल ही में मानसून सत्र के दौरान हुई कार्यमंत्रणा समिति में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि, प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्रियों एवं विधानसभा अध्यक्षों की जन्म जयंती मध्यप्रदेश ...