🙏🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏🙏 भोपाल, गुरुवार, 28 सितंबर, 2023 । भारतीय वायुसेना का गौरव, स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस अब मध्यप्रदेश विधानसभा का भी मान बढ़ाएगा। मध्यप्रदेश विधानसभा में गुरुवार को एयरचीफ मार्शल श्री विभाष पाण्डे एवं अन्य वायुसेना अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम को तेजस विमान की प्रतिकृति सौंपी। यह प्रतिकृति विधानसभा के सेंट्रल हाल में स्थापित की गई है ताकि विधानसभा के सभी सदस्यगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य आगंतुक भारतीय वायुसेना के इस गौरव को निहार सके। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.सिंह भी उपस्थित थे। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम व प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह ने आज भोपाल के बड़े तालाब पर आयोजित भारतीय वायुसेना के हवाई प्रदर्शन में भी सहभागिता की। यहां पर भी वायुसेना के जांबाज पायलेटों द्वारा तेजस का प्रदर्शन किया गया। ✍ राधेश्याम चौऋषिया Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शा...