Skip to main content

Posts

मध्यप्रदेश विधानसभा का मान बढ़ाएगा 'तेजस'

🙏🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏🙏 भोपाल, गुरुवार, 28 सितंबर, 2023 । भारतीय वायुसेना का गौरव, स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस अब मध्यप्रदेश विधानसभा का भी मान बढ़ाएगा। मध्यप्रदेश विधानसभा में गुरुवार को एयरचीफ मार्शल श्री विभाष पाण्डे एवं अन्य वायुसेना अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम को तेजस विमान की प्रतिकृति सौंपी। यह प्रतिकृति विधानसभा के सेंट्रल हाल में स्थापित की गई है ताकि विधानसभा के सभी सदस्यगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य आगंतुक भारतीय वायुसेना के इस गौरव को निहार सके। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.सिंह भी उपस्थित थे। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम व प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह ने आज भोपाल के बड़े तालाब पर आयोजित भारतीय वायुसेना के हवाई प्रदर्शन में भी सहभागिता की। यहां पर भी वायुसेना के जांबाज पायलेटों द्वारा तेजस का  प्रदर्शन किया गया। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शा...

JNIBM में छप्पन भोग महाप्रसादी नैवेद्य एवं शहीद-ए-आजम स्व.भगतसिंह की 116वीं जयंती के साथ बहुआयामी आयोजन संपन्न

गणपति बप्पा मोरया,अगले बरस तू जल्दी आ की उल्लासमय भावना के साथ उज्जैन। गणेशोत्सव 2023 के अंतर्गत एमबीए संस्थान के महाराजा भगवान गणपति को 56 भोग की महाप्रसादी नैवेद्य पं जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (JNIBM), विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के समस्त परिवार द्वारा अर्पित की गई। इस अवसर पर  विभिन्न सुस्वादु 56 व्यंजनों के महाभोग नैवेद्य अर्पित किया गया। नवप्रवेशित प्रथम, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों, स्टाफ मेंबर्स, शिक्षकों, लगभग 3 दशकों से अधिक समय तक संस्थान, विक्रम विवि से जुड़ी रही से. नि. कार्या. अधीक्षक, समाजसेवी महिला/बाल /मानव अधिकार संगठनों से जुड़ी डा. संध्या सक्सेना, विक्रम विश्वविद्यालय की कृषि एवं सांख्यिकी अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रो. डा. राजेश टेलर की विशिष्ट उपस्थिति में जेएनआईबीएम के महाराजा को विधिपूर्वक बिदाई दी।  द्विसप्ताह से निरंतर जारी अभिमुखीकरण/ मैत्रीय मिलन के चरण में सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया, वही 2021- 23 बैच के उपस्थित विद्यार्थियों को सुखद भविष्य की शुभकामनाओं के साथ भावभीनी बिदाई भी दी गई। विभिन्न चरणों में...

आम आदमी पार्टी ने शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई

उज्जैन। आप पार्टी  उज्जैन ने क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई। साथ ही  ईदमिलादुन्नबी  के पर्व पर आम आदमी पार्टी के मुस्लिम पदाधिकारी को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया। संत शिरोमणि आश्रम खकचोक पर शाहिद भगत सिंह की 116 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह के फोटो पर माला चढ़ाकर की गई और देश की सीमा पर शहीद हुए सैनिक को याद  किया गया। लोकसभा प्रभारी महेश मनचंदिया ओर लोकसभा सचिव संतोष वर्मा ने  पार्टी के शहर अध्यक्ष की पत्नी का निधन होने  पर श्रद्धांजलि देकर दो मिनिट का मौन रखा ओर ईदमिलादुन्नबी के पर्व पर  लोकसभा उपाध्यक्ष हाजी मुस्ताक ओर नासिर बेलिम का  हार -श्रीफल से स्वागत किया गया । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दीपक बिजोरे ने दी है। कार्यक्रम में लोकसभा सह सचिव निवेदिता गंभीर, महिला जिला अध्यक्ष भारती माधव, ओबीसी अध्यक्ष छोटेलाल परिहार , ग्रामीण उपाध्यक्ष दिलीप परिहार, दुर्गेश सहित आदि पदाधिकारी शामिल हुए।

दि राजपूत परस्पर साख सहकारिता संस्था मर्या. उज्जैन की 62वीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न हुई

उज्जैन। दि राजपूत परस्पर साख सहकारिता संस्था मर्या. उज्जैन की 62वीं वार्षिक साधारण सभा संस्थाध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। साधारण सभा में वरिष्ठ समाज सेवी श्री वीरेन्द्र सिंह परिहार एडवोकेट, श्री संजय सिंह ठाकूर जिला उपाध्यक्ष भाजपा, भी संग्राम सिंह भाटी पार्षद एवं झोन अध्यक्ष व श्रीमति आशिमा गौरव सिंह सेंगर पार्षद अतिथि के रूप में सम्मिलित हूए। साधारण सभा में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा प्रभु श्री राम जी व संस्थापक स्व. श्री चंद्रभान सिंह जी भदौरिया के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया। अतिथियों का स्वागत संचालक मण्ड़ल के सदस्यगण मीना सिंह चैहान उपाध्यक्ष, राजकुमारी राठौर, जयवीर सिंह सेंगर, बलवीर सिंह पंवार, अरविंद सिंह चैहान, राजेश सिंह भदौरिया, चन्द्रभान सिंह, उदयपाल सिंह सेंगर आदि ने किया।  इस अवसर पर अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि वर्ष 1961 से निरंतर 62 वर्षो से संस्था चलायमान रहना भी एक उपलब्धि है। समाज के पिछड़े, निर्धन, जरूरतमंद को कम ब्याज पर वित्तीय ऋण उपलब्ध कराना भी एक पुनीत कार्य है। संस्था सहकारिता के माध्यम से अपने उद्देश्यों क...

महात्मा गांधी जयंती महोत्सव में राष्ट्रीय आभासी काव्य गोष्ठी का आयोजन होगा

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं हिन्दी परिवार इकाई उज्जैन द्वारा महात्मा गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर समारोह में आभासी संगोष्ठी महात्मा गांधी और हिंदी भाषा में परिचर्चा दिनांक  01 अक्टूबर रविवार सायं 6 बजे आयोजित होगी। यह जानकारी आयोजक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सुन्दर लाल जौशी सूरज ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी 259 वी के मुख्य अतिथि अध्यक्षता डॉ. अरुणा शुक्ला राष्ट्रीय संयोजक मुख्य अतिथि उपमा आर्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लखनऊ विशिष्ट अतिथि डॉ चेतना उपाध्याय अजमेर प्रमुख वक्ता डॉ वर्षा सिंह मुम्बई विशिष्ट वक्ता डॉ प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव कवयित्री डॉ. शहाबुद्दीन शेख शिक्षाविद् पुणे, गरिमा गर्ग पंचकुला, डॉ. अरुणा सराफ इंदौर डॉ. निशा शर्मा, प्रिया गुप्ता, डॉ. मीना अग्रवाल, डॉ. बबीता मिश्रा होगी। आमंत्रित कवि कमलेश दवे सहज सुंदरलाल जोशी, डॉ. अनीता गोतम आगरा डॉ. मुक्ति शर्मा, डॉ. परमिता षडंगी, डॉ.कृषणा जोशी इन्दौर डॉ सवाति श्रीवास्तव शशि त्यागी रहेगी। संगोष्ठी की संयोजक डॉ. अरूणा सराफ, स्वागत गान डॉ निशा शर्मा ,  प्रस्तावक शैली भागवत इंदौर समारोह संचालक श्वेता मिश्रा...

विक्रम विश्वविद्यालय स्थित श्री इच्छापूर्ति गणेश मंदिर पर गणेश भक्तों ने बाबा को लगाया छप्पन भोग

उज्जैन। श्री इच्छापूर्ति गणेश मंदिर समिति द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय के प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला परिसर स्थित अति प्राचीन श्री इच्छापूर्ति गणेश मंदिर का जीर्णोद्वार पश्चात नित्य पूजन-अर्चन, आरती, भण्डारे आदि का आयोजन निरन्तर किया जाता रहा है। इसी क्रम में समिति द्वारा दस दिवसीय आयोजन गणेश चर्तुदशी से प्रारम्भ कर उसका समापन आज अनंत चर्तुदशी के अवसर पर गणेशजी को छप्पन भोग लगाकर किया गया । इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डा मोहन यादव, कुलपति अखिलेश कुमार पाण्डेय, संघ प्रमुख श्री गिरीश भालेराव, विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य श्री संजय नाहर, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष श्री किशोर खण्डेलवाल, समाजसेवी शैलेन्द्र कलवाड़िया, महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ दिलीप सोनी, कुलानुशासक प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा, प्रोफेसर डा डी एम कुमावत, डॉ क्षमाशील मिश्रा, विश्वनाथ सोमण, मिश्रीलाल चौधरी, महिपालसिंह चौहान, अशोक चौधरी, पवन पाटीदार, सुनील विजयवर्गीय, सोनी रतलामवाला, डा नरेन्द्र गोमे, महेश तिवारी, दीपकपुरी गोस्वामी, अकील खांन आदि उपस्थित थे। जानकारी संस्था के संस...

प्राणिकी एवं जैव प्रोद्यौगिकी अध्ययनशाला में दिनांक 9 अक्टूबर को लर्न बाय अर्न स्कीम के अंतर्गत विज्ञान बाजार का आयोजन होगा

उज्जैन: प्राणिकी एवं जैव प्रोद्यौगिकी अध्ययनशाला में दिनांक 9 अक्टूबर को लर्न बाय अर्न स्कीम के अंतर्गत विज्ञान बाजार का आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैव प्रोद्यौगिकी अध्ययनशाला में दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को प्रातः काल 10 से सायंकाल 5 बजे तक किया जाएगा। नई शिक्षा नीति की लर्न बाय अर्न स्कीम के अंतर्गत विज्ञान बाजार का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विद्यार्थियों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययशालाओं के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न साइंटिफिक मॉडल और विद्यार्थियों द्वारा स्व निर्मित हर्बल खाद्य पदार्थ, हर्बल कॉस्मेटिक्स, हर्बल बॉडी एवं रूम स्प्रे, हर्बल चाकलेट, हर्बल एडिबल बायोप्लास्टिक एवं विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री की बिक्री विद्यार्थियों द्वारा की जाएगी।  इस अयोजन के सम्बंध में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह वर्ष भारत सरकार द्वारा "मिलेट्स ईयर" के रूप में घोषित है, और इसी उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा इस विज्ञान बाजार में मिलिट्स से बने व्यंजन बेचे जा...

तकनीकी कौशल वर्धन विशिष्ट परिसंवाद का आयोजन सम्पन्न

उज्जैन। सतत अभिमुखीकरण श्रृंखला के अंतर्गत पं जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (JNIBM), विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में बुधवार, 27 सितम्बर, 2023 को तकनीकी कौशल वर्धन विशिष्ट परिसंवाद का आयोजन हुआ। कार्यशाला में निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता, डॉ. नयनतारा डामोर, श्री राकेश खोती ने टाटा ट्रस्ट प्रतिनिधि पूजा राठौर का स्वागत किया।  कार्यशाला में विद्यार्थियों को तकनीकी सूचना प्रौद्योगिकी कौशल विकास के संबंध में विभिन्न 8 प्रकारों के वैल्यू एडेड निशुल्क सर्टिफिकेशन की बहुत ज्ञानवर्धक जानकारी के साथ रोचक प्रस्तुति दी गयी। उपस्थित विद्यार्थियों को ऑनलाइन फ्री सर्टिफिकेट अर्जित करने हेतु डॉ. मेहता एवं श्री राकेश खोती द्वारा भी प्रेरित किया गया। महिमा बागड़िया, प्रियांशी राठौर, ऐश्वर्या डाबी, कबीर श्रीवास्तव ने परिसंवाद सत्र में स्वागत संचालन एवं आभार दायित्व निर्वहन किया।

तीन दिन की कार्यशाला का समापन सम्पन्न

उज्जैन। उज्जैन इनक्यूबेशन सेंटर और विक्रम विश्वविद्यालय की कृषि विज्ञान  अध्ययनशाला के संयुक्त तत्वाधान में चल रही तीन दिन की कार्यशाला का समापन समारोह प्रोफेसर अचला शर्मा विभाग अध्यक्ष अंग्रेजी अध्ययनशाला की अध्यक्षता तथा डॉ प्रज्वल खरे कुलसचिव विक्रम विश्वविद्यालय के मुख्य अतिथि  में संपन्न हुआ। यह 3 दिन की कार्यशाला  कन्वर्टिंग योर आईडियाज इन सक्सेसफुल  स्टार्टअप्स थीम पर केंद्रित थी।  नई दिल्ली, भोपाल, इंदौर और उज्जैन के विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान दिए। इस अवसर पर डॉ खरे ने बताया कि प्रत्येक की बिजनेस की शुरुआत किसी आइडिया पर ही होती है, परंतु सभी विचार बिजनेस मॉडल में परिवर्तित नहीं होते उन्होंने बताया कि मार्केट की डिमांड के अनुसार प्रोडक्ट में नवीनता लाने की आवश्यकता होती है। अपने उद्बोधन में प्रो. अचला शर्मा ने कहा कि कार्यशाला की विषय वस्तु वर्तमान समय के पूर्णतः अनुकूल है। निश्चित रूप से वे विद्यार्थी जो कार्यशाला में भाग ले रहे हैं, उन्हें अपने विचारों को एक बिजनेस मॉडल में परिवर्तित करने में बहुत सहायक होगी।  विक्रम विश्वविद्यालय के सम्मानन...

विश्वविद्यालय के परीक्षा, गोपनीय एवं उपाधि विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए विशेष निर्देश प्रसारित

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के परीक्षा विभाग, गोपनीय विभाग एवं  उपाधि विभाग के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विभाग में निर्धारित कार्यालयीन समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। विभाग से किसी भी प्रकार के दस्तावेज अनधिकृत रूप से अन्यत्र पाये जाने पर संबंधित टेबल प्रभारी एवं तत्कालीन टेबल सहायक की व्यक्तिगत जवाबदारी होगी। इसी प्रकार वे कार्यों को कार्यालयीन खिडकी से ही संपादित करने को प्राथमिकता दें।  आदेश के क्रियान्वयन की संपूर्ण जिम्मेदारी परीक्षा नियंत्रक, उपकुलसचिव, सहायक कुलसचिव, अनुभाग अधिकारी की होगी। इस आशय का आदेश आज विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर प्रज्वल खरे के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।

कोरोना काल में सेमीकंडक्टर चिप के महत्व को दुनिया ने समझा - प्रो. सी. सी. त्रिपाठी

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल  ऑउटसौर्सेड  सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओसेट) के लिए स्किलिंग सेंटर प्रारम्भ करने जा रहा है। इस सेंटर में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से रिलेटेड हर तरह की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इस स्किल सेंटर के रोडमैप बनाने हेतु देशभर के जाने माने विशेषज्ञों ने आज एक कार्यक्रम में अपने सुझाव एवं रूपरेखा प्रस्तुत की। इस सेंटर के माध्यम से इंडस्ट्री रेडी मैनपावर तैयार की जाएगी एवं स्टूडेंट्स , टीचर्स एवं इंडस्ट्री में कार्यरत लोगों को भी ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।  निटर निदेशक प्रो सी सी त्रिपाठी ने कहा कि, आज दुनिया सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत की ओर देख रही है। कोरोना काल में सेमीकंडक्टर चिप के महत्व को दुनिया ने समझा।  कोरोना काल में सेमीकंडक्टर चिप का संकट पैदा हो गया था, ग्लोबल चिप सप्लाई शॉर्टेज के कारण दुनियाभर की कंपनियों को भारी नुकसान हुआ। इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स, व्हीकल्स, स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट बनाने में होता है।  इस अवसर पर एक्सपर्ट के रूप में डॉ डी एन सिंह एवं डॉ बी आर सिंह ने सेमीकंडक्टर प्रोडक्ट , चिप मैन्युफैक्चर...

कृषि विज्ञान अध्ययनशाला में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में हुए विशिष्ट व्याख्यान

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय  की कृषि विज्ञान अध्ययनशाला में चल रही तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन प्रथम सत्र में नई दिल्ली से आए श्री नामदेव ने डिजिटल मार्केटिंग की स्टार्टअप में भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किये।  इंदौर से आए श्री अभिनव संचेती ने  स्टार्टअप को लेकर व्याख्यान दिया। कार्यशाला के दूसरे दिन के द्वितीय सत्र में जवाहरलाल नेहरू बिजनेस मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट विक्रम विश्वविद्यालय के डायरेक्टर डॉ धर्मेंद्र मेहता ने विद्यार्थियों को बताया कि किसी भी स्टार्टअप को सफल होने के लिए व्यक्ति को किन-किन महत्वपूर्ण चरणों से गुजरना होता है और सतर्कता से ध्यान रखना होता है। द्वितीय सत्र के वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय के डॉ राजेश्वर शास्त्री मुसलगॉंवर थे। डॉ मुसलगॉंवकर ने अपने व्याख्यान में बताया कि विचारों को परिणति तक ले जाना महत्त्वपूर्ण है। केवल विचार या मनोरथ से कार्य सिद्ध नहीं होते, उद्यम आवश्यक है।  वेदों के ऋषियों नें अपने विचारों को परिणति तक पहुँचाया तो वे वेद के रूप में काल के कपाल पर अपनी अमिट पहचान बना चुके हैं, गीता भी श्रीकृष्ण के विचारों का महाभारत के...

दलित साहित्य का सन्देश है सब ओर सामाजिक समता, भाईचारा हो – डॉ सुशीला टाकभौरे

 विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में हुआ दलित साहित्य और पत्रकारिता: स्थिति और संभावनाएं पर केंद्रित राष्ट्रीय परिसंवाद एवं वरिष्ठ लेखिका डॉ सुशीला टाकभौरे का सारस्वत सम्मान उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला, पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला एवं डॉ आंबेडकर चेयर के संयुक्त तत्वावधान में दलित साहित्य और पत्रकारिता: स्थिति और संभावनाएं विषय पर केंद्रित राष्ट्रीय परिसंवाद एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुशीला टाकभौरे, नागपुर ने व्याख्यान दिया। संगोष्ठी की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने की। आयोजन में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शिव चौरसिया, डॉक्टर तारा परमार, प्रोफ़ेसर गीता नायक, प्रोफेसर जगदीश चंद्र शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुशीला टाकभौरे, नागपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि दलित पत्रकारिता का उद्भव 1898 ईस्वी में दीनबंधु पत्रिका से हुआ। सबसे पहले इसका कार्य मराठी में शुरू हुआ और हिंदी में बाद के दौर में यह कार्य शुरू हुआ। इं...

मुख्यमंत्रीजी ने मंत्रालय की लाड़ली बहिनों को मांगों के निराकरण का दिया आश्वासन

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल, मंगलवार, 26 सितम्बर, 2023 । आज मंगलवार दिनांक 26 सितम्बर, 2023 को म.प्र. मंत्रालय वल्लभ भवन के प्रांगण में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रियों की अर्ध्दप्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम मध्यान्ह उपरान्त माननीय मुख्यमंत्रीजी के हाथों सम्पन्न हुआ।  अपनी 11 सूत्रीय मांगों के संबंध में आन्दोलन कर रहे मंत्रालय के अधिकारी / कर्मचारी कल दिनांक 25 सितम्बर, 2023 को हुई आमसभा में हुए निर्णय अनुसार आज "रामधुन एवं सर्वधर्म समभाव भजन" स्थल मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग के गेट नं. 01 पर दोपहर 12.00 बजे एकत्रित हुए और वहां चल रहे आन्दोलन अनुसार रामधुन पश्चात एकजुट होकर रैली के रूप में अर्ध्दप्रतिमा अनावरण स्थल पर पहुंचे।  रैली में भी रामधुन जारी रही। विधि-विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मंत्रालयीन कर्मचारियों के साथ उत्साह से पूर्ण समर्थन के साथ आन्दोलन के सभी कार्यक्रमों में उत्साह से सम्मिलित हो रहे हैं। आज के कार्यक्रम में भी विधि-विभाग की महिलायें मंत्रालयीन महिलाओं के साथ उपस्थित रहीं। प्रेस विज्ञप्ति में म.प्र. मंत्रालय अजाक्स शाखा के मह...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार