भोपाल -: मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर का एक्सटेंशन ऑफिस भोपाल मे खुलने की तैयारी एनएसयूआई मेडिकल विंग के समन्वयक रवि परमार ने बताया कि कार्यपरिषद की बैठक में भी हो चुका निर्णय और पहले भी मेडिकल स्टूडेंट ने इसकी मांग की थी लेकिन पूर्व कुलपति आर एस शर्मा ने इस पर ध्यान नहीं दिया था लेकिन जैसे ही कुलपति बदले तो उन्होंने विश्वविद्यालय में कई नए बदलाव किए हैं और एक और बदलाव करने जा रहे हैं जो कि छात्र-छात्राये अपनी परेशानी को लेकर जबलपुर के चक्कर लगाते थे उन छात्रों को अब यहां चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और भोपाल इंदौर संभाग के छात्र-छात्राओं की समस्या और राजधानी के आसपास के शहरों के मेडिकल छात्र छात्राओं अब समस्या से राहत की सांस मिलेगी | एनएसयूआई मेडिकल विंग के समन्वयक रवि परमार ने बताया कि जबसे विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है तब से यहां मांग उठती रही है लेकिन लेकिन कुछ कारणवश यहां निर्णय नहीं लिया गया लेकिन जैसे ही नवनियुक्त कुलपति टी एन दुबे ने कार्यभार संभाला तो एनएसयूआई ने मांग की थी क्योंकि सर्वाधिक कॉलेज भोपाल और ग्वालियर संभाग म...