मध्यप्रदेश के पूर्व दिवंगत विधानसभा अध्यक्षों एवं मुख्यमंत्रियों की जन्मजयंती एवं पुण्यतिथि विधानसभा में मनाई जाएगी
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर महान नेताओं के योगदान को स्मरण करने के लिए निर्णय
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भाेपाल, सोमवार, 28 जुलाई, 2025 । मध्यप्रदेश की 16 वीं विधानसभा के षष्टम सत्र की शुरूआत सोमवार को हुई। सत्र से पहले कार्यमंत्रणा समिति में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि, अब मध्यप्रदेश के सभी दिवंगत पूर्व विधानसभा अध्यक्षों एवं मुख्यमंत्रियों की जन्मजयंती एवं पुण्यतिथि विधानसभा में मनाई जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मंत्रिगण एवं सदस्यगणों की उपस्थिति में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष/मुख्यमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके योगदान का स्मरण किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर के सभापतित्व में संपन्न हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में मानसून सत्र,2025 के कामकाज के संबंध में विचार विमर्श हुआ। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार, संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, विधायकगण श्री अजय बिश्नोई, सुश्री मीना सिंह मांडवे, श्री हरिशंकर खटीक, श्री राजेन्द्र भारती, श्री यादवेन्द्र सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष श्री हेमंत सत्यदेव कटारे सहित प्रमुख सचिव डॉ. अवधेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
इससे पूर्व मानसून सत्र के शुभारंभ अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव डॉ. अवधेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
सत्र के प्रथम दिन कार्यवाही की शुरूआत निधन का उल्लेख के साथ हुई। इस दौरान 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में मृत प्रदेश एवं देश के सभी पर्यटकों, 12 जून, 2025 को अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान एआई-171 के दुघर्टनाग्रस्त हो जाने से मृत यात्रियों सहित अनेक मेडिकल छात्रों, श्री राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य, श्री रघुनाथ चौधरी, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य, श्री शिवशंकर लाल मुन्ना खेरी, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य, श्री खेमराज पाटीदार, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य, श्री सरदार सुखदेव सिंह ढींढसा, भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री, डॉ. गिरिजा व्यास, भूतपूर्व केन्द्रीय उप मंत्री, श्री विजय कुमार रमणीकलाल रूपाणी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री, गुजरात, श्री मनोज कुमार, सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवं श्री रामसहाय पांडे, सुप्रसिद्ध लोक कलाकार को सदन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
■ वेल आफ द हाउस के विधानसभा सचिवालयीन अधिकारियों का ड्रेस कोड
वेल आफ द हाउस में बैठकर कार्यवाही की नोटिंग एवं अन्य प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वाले मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय के अधिकारीगण मानसून सत्र के प्रथम दिवस एक विशेष ड्रेस कोड में नजर आए। अब वेल में बैठने वाले अधिकारियों के लिए लोकसभा की तर्ज पर यह ड्रेस कोड सत्र की कार्यवाही के दाैरान लागू रहेगा। इस ड्रेस कोड को भारतीय परिधान परंपरा के अनुसार से डिजाइन किया गया है। इस नवाचार के लिए कार्यवाही के दाैरान संसदीय कार्यमंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने माननीय अध्यक्ष महोदय को बधाई दी।
■ जल गंगा संवर्धन अभियान की सदानीरा प्रदर्शनी का शुभारंभ
विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आज जल गंगा संवर्धन अभियान सदनीरा प्रदर्शनी का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार की उपस्थिति में किया गया । इसके उपरांत गणमान्य सदस्यों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments