राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा प्रतिवर्षानुसार भारत रत्न राष्ट्र के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के समापन दिवस एवं महान शिक्षाविद् महामना मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस पर 25 दिसंबर2025 साहित्यकारों का अभिनंदन समारोह में सम्मानित किया जावेगा। समारोह में समारोह के शुभारम्भ में कबीर के भजनो की प्रस्तुति से शुभारंभ किया जावेगा । यह जानकारी देते हुए समारोह अध्यक्ष डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि 43वाँ राष्ट्रीय संचेतना महोत्सव, उज्जैन में होकर देश के विद्वान अतिथि एवं वक्ताओं का उद्बोधन होगा। समारोह 25 दिसम्बर को होटल शुभश्री उज्जैन में होगा। समारोह शुभारंभ में मुख्य अतिथि डॉ. अमिता दुबे निदेशक उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ, विशिष्ट अतिथि डॉ. जवाहर कर्नावट निदेशक अंतरराष्ट्रीय हिंदी केन्द्र भोपाल, पंडित श्री रमण त्रिवेदी पुजारी महांकाल मंदिर एवं श्रीमान् वरूण गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता उज्जैन तथा डॉ. अशोक आचार्य राष्ट्रीय महामंत्री भारत रक्षा मंच दिल्ली तथा मुख्य वक्ता डॉ. अशोक कुमार भार्गव आईएएस एवं पूर्व संभागायुक्त एवं शिक्षाविद् भोपाल एवं अध्यक्षता श्री ब्र...