“आत्मबोध से विश्वबोध” विषय पर उर्दू की साहित्यिक-सांस्कृतिक यात्रा का आग़ाज़ 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। उर्दू भाषा, साहित्य, संस्कृति और कला को समर्पित चार दिवसीय साहित्यिक-सांस्कृतिक उत्सव “जश्ने उर्दू–2026” का शुभारंभ 30 जनवरी 2026 को सायं 4.30 बजे गोलघर, शाहजहांनाबाद, भोपाल में किया जाएगा। यह आयोजन मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग तथा आयुक्त संचालनालय पुरातत्त्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। उद्घाटन समारोह में माननीय धर्मेंद्र सिंह लोधी जी, संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक एवं धर्मस्व मंत्री, मध्यप्रदेश शासन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर श्री शिवशेखर शुक्ला, अपर मुख्य सचिव, संस्कृति विभाग तथा श्री एन.पी. नामदेव, संचालक संस्कृति विभाग की विशिष्ट उपस्थिति भी रहेगी। उद्घाटन सत्र के अंतर्गत उर्दू साहित्यिक परंपरा में राष्ट्रबोध, देशप्रेम और सांस्कृतिक चेतना जैसे विषयों पर सार्थक संवाद होगा। कार्यक्रम के दौरान उर्दू सेवी संस्था सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की कड़...