अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस अधिकारों के साथ ही कर्त्तव्य बोध भी आवश्यक, पूरक हैं अधिकार और कर्तव्य : विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर महिला सशक्तिकरण राष्ट्र निर्माण का आधार है : डॉ ए. पी. सिंह यादव, मा. सदस्य, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग महिलाओं के मानवाधिकार और सशक्तिकरण संवैधानिक और समाज की नैतिक जिम्मेदारी : मंत्री सुश्री भूरिया द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया भोपाल। विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि, अधिकार और कर्तव्य एक दूसरे के पूरक हैं। अधिकारों के लिए कानून बनाए गए हैं, उन्हें लिखित रूप से परिभाषित किया जा सकता है, किंतु कर्तव्यों का बोध करना और कराना पड़ता है। जब हम अधिकारों के प्रति जागरुकता प्रदर्शित करते हैं तो कर्तव्य पालन का भी ध्यान रखना आवश्यक है। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने यह बात अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर ‘महिला सशक्तिकरण एवं मानवाधिकार’ विषय पर आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में बुधवार, 10 दिसंबर, 2025 को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। महिला सशक्तिकरण प्राचीन काल से ही हम...