🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। बुधवार, 26 नवंबर 2025 को विधानसभा के मानसरोवर सभागार में संविधान दिवस पर मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी के मुख्य आतिथ्य में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कार्यक्रम का आयोजन हुआ एवं संसदीय कार्य विभाग द्वारा संविधान सभा से संबंधित लगाई गई छायाचित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मा. मंत्रीगण श्री प्रहलाद पटेल, श्रीमती संपतिया उइके, श्रीमती कृष्णा गौर, श्रीमती प्रतिमा बागरी, विधायक श्री भगवानदास सबनानी ,भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, संसदीय कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अनुपम राजन सहित विधानसभा एवं संसदीय कार्य विभाग के अधिकारी - कर्मचारी गण और विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं ने सम्मिलित होकर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। ✍ राधेश्याम चौऋषिया Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदे...