संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों पर एनर्जी मैनेजमेंट पर्सपेक्टिव्स साझा, शिक्षण–उद्योग सहयोग को मिला नया आयाम स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम एक इंद्रधनुषी विज़न - प्रो डॉ अर्पण भारद्वाज , कुलगुरू उज्जैन। स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित ‘इंद्रधनुषी विज़न’ टॉक शो में प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज और अनमोल जायसवाल (रीजनल मैनेजर) की उपस्थिति में ऊर्जा, नवाचार और सतत विकास के विविध पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। रेज़ ग्लोबल एनर्जी, नोएडा–दिल्ली नॉर्थ ज़ोन में कार्यरत अनमोल जायसवाल, अपनी स्टार्टअप कंपनी पर भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में वे पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, आईआईसी इंस्टीट्यूट के इंडस्ट्री आरएनडी प्रकोष्ठ में पधारे, जहां उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संपोषणीय विकास लक्ष्यों (SDGs) के संदर्भ में एनर्जी मैनेजमेंट पर्सपेक्टिव्स पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन ने अपने सारगर्भित संदेश में पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्था...