सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में आईसीएमएसएएसए 2025 (ICMSASA-2025) का भव्य शुभारंभ हुआ; विद्वानों ने गणित और विज्ञान को बताया भविष्य का आधार उज्जैन। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आज द्वितीय इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स, साइंस, एप्लाइड साइंस एंड देइर ऍप्लिकेशन - आईसीएमएसएएसए 2025 (ICMSASA - 2025) का भव्य उद्घाटन संस्थान के विश्वकर्मन सभागार में संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश के प्रसिद्ध गणितज्ञ और वैज्ञानिक विषय क्षेत्र के विभिन्न पक्षों पर मंथन करेंगे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मां वाग्देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय गणितज्ञ प्रो. अरुण भीष्म, दक्षिण अफ्रीका, विशिष्ट अतिथि प्रो. वी के गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, प्रो संदीप तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय गणितज्ञ प्रो. अरुण भीष्म, जुजुलैण्ड यूनिवर्...