सनातन मूल्य व मानव अधिकारों के संरक्षण में समाजसेवी संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण - डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग
जेसीआई अलुम्नाई मंडल सम्मेलन ग्वालियर 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 ग्वालियर। ग्वालियर में युवा व्यक्तित्व विकास समाज सेवी संगठन जूनियर चैम्बर ऑफ़ इंडिया जे ए सी के मंडल सम्मेलन में डॉ अवधेश प्रताप सिंह, मा. अध्यक्ष, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन देते हुए कहा कि, जेसीज एवं जे ए सी जैसे संगठनों का युवाओं के सशक्तिकरण द्वारा देश के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। परंतु वर्तमान प्रदूषित वातावरण में समाज में निरंतर गिर रहे सनातन मूल्यों और मानव अधिकारों के संरक्षण की महती आवश्यकता है जिसके लिए समाजसेवी संगठनों को युवा पीढ़ी को संस्कार, मानवीय मूल्य आत्मसात कराने में प्रभावी भूमिका निभाना चाहिए। डॉ अवधेश प्रताप सिंह जी जो स्वयं जेसीज के सदस्य रहे द्वारा प्रभावी ढंग से जेसी क्रीड के बिंदुओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उल्लेख किया कि, इसमें हमारी संस्कृति व जीवन मूल्य समाहित हैं, ईश्वर में आस्था, बंधुत्व भाव, मानव व्यक्तित्व के महत्व, विधि का शासन से लेकर मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य जैसे सूत्र इसमें हैं जो आज बहुत प्रा...