समिति प्रणाली की समीक्षा हेतु गठित पीठासीन अधिकारियों की समिति की बैठक विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में संपन्न
समितियों की भूमिका का विस्तार, उनकी दक्षता एवं उपयोगिता बढाने पर विचार आवश्यक − श्री तोमर 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल, 14 जुलाई, 2025 । समिति प्रणाली की समीक्षा हेतु गठित पीठासीन अधिकारियों की समिति की पहली बैठक समिति के अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में आहूत की गई। इस बैठक में उत्तरप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी, हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया, सिक्किम विधानसभा अध्यक्ष श्री मिंगमा नोरबू शेरपा, ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष श्रीमति सुरमा पाढ़ी एवं पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष श्री बिमान बनर्जी सम्मिलित हुए। बैठक में सभी संबंधित राज्यों की विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में विधानसभा की समिति के सुदृढ़ीकरण एवं जनकल्याण में उनकी भूमिका को बढ़ाने पर विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, समिति प्रणाली की समीक्षा हेतु गठित पीठासीन अधिकारियों की...