सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर के उत्पादों को मिला जबरदस्त प्रतिसाद, विद्यार्थियों ने अर्जित की भारी सफलता- कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज
उज्जैन: सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कालिदास मेले में स्वनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया गया। उल्लेखनीय है कि सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गत कुछ वर्षों से लगातार नवाचार के तहत नए-नए उत्पाद बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कालिदास मेले में विभिन्न उत्पादों के दो स्टॉल लगाए गए। प्रथम स्टॉल विश्वविद्यालय के विश्विद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थी अमन सिंह बैस द्वारा लगाया गया जहां फाइबर से बने बैग एवं पर्स का लगाया गया। इसी शृंखला में दूसरा स्टॉल इंजीनियरिंग, कृषि, बायोटेक्नोलॉजी आदि विषय के विद्यार्थियों मृत्युंजय बडोले, जितिशा चोयल, श्वेता प्रजापति, पंकज सेहरा, रुद्र नारायण, अभिषेक ठाकुर, अभिषेक गुप्ता, राहुल चचेरा,कार्तिक मिश्रा आदि द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकों डॉ शिवी भसीन, डॉ मुकेश वाणी, डॉ केना भोसले एवं डॉ पूर्णिमा त्रिपाठी के मार्गदर्शन विभिन्न उत्पाद जैसे खाद, महाकाल के फूल से बने उत्पाद, प्लांट्स, स्व निर्मित आंवला कैंडी, ओट्स मोरधन बिस्किट आ...