पर्यावरण संरक्षण, आत्मनिर्भरता और युवा प्रेरणा का अनूठा संदेश उज्जैन। पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित पर्यावरण प्रसंग कार्यक्रम में मोटिवेशनल वक्ता एवं सुपर साइकिलिस्ट हीरो रियाजउद्दीन ने छात्रों को प्रेरक व्याख्यान दिया। बढ़ते रिकॉर्ड तोड़ एक्यूआई लेवल के बीच उन्होंने बताया कि साइकिल केवल एक वाहन नहीं बल्कि आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और इको-फ्रेंडली जीवन शैली का प्रतीक है। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित श्री रिजवान उद्दीन , भविष्य निधि आयुक्त एवं चीफ लर्निंग ऑफिसर, दीनदयाल उपाध्याय नेशनल अकैडमी फॉर सोशल सिक्योरिटी, नई दिल्ली, ने अपने कॉलेज समय से लेकर पीएफ कमिश्नर बनने तक का साइकिलिंग सफर साझा किया। निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता ने उन्हें ‘सादगी भरे प्रखर पर्यावरणीय व्यक्तित्व’ बताते हुए कहा कि उनका जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। स्वागत भाषण में प्रो. डॉ. उमा शर्मा ने स्मृतिचिन्ह, श्रीफल एवं अंगवस्त्रम भेंटकर उनका अभिवादन किया औ...