Skip to main content

Posts

मानव अधिकार आयोग सदस्य ने इंदौर में संभागीय कार्यालय का निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। इंदौर प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह सर्किट हाउस पहुँचे, जहाँ उनका स्वागत करने पहुंचे वकीलों एवं समाजसेवियों से उन्होंने भेंट की। तत्पश्चात माननीय सदस्य द्वारा इंदौर स्थित एम.टी.एच. कम्पाउण्ड में मध्‍यप्रदेश राज्य मानव अधिकार आयोग मित्र संभागीय कार्यालय एवं शिकायत प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित आयोग मित्रों से गतिविधियों की जानकारी ली तथा नागरिकों एवं स्टाफ से चर्चा भी की। उपस्थित आयोग मित्र श्री रवि अतरोलिया और श्री पराग अग्रवाल से हुई चर्चा एवं स्थल निरीक्षण से यह ज्ञात हुआ कि आयोग मित्र समिति का संभागीय कार्यालय भवन मरम्मत के अभाव में पर्याप्त रूप से सुस्थित नहीं है तथा कई अन्य समस्याएँ भी विद्यमान हैं। चर्चा के दौरान संयोजक ने यह भी अवगत कराया कि एक एनजीओ के कतिपय सदस्य आयोग के प्रतिनिधि के रूप में अनाधिकृत रूप से विभिन्न कार्यालयों में प्रवेश करते हैं। इस पर माननीय सदस्य ने निर्देश दिए कि यह अनुचित है तथा ऐसे एनजीओ सदस्यों को आयोग के नाम का दुरुपयोग न करने हेत...

छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, साहित्य और परंपराएं पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ

अत्यंत समृद्ध हैं छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और परम्पराएँ – कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा  भारत के सांस्कृतिक मानचित्र पर है छत्तीसगढ़ का विशेष स्थान - प्राचार्य प्रो (डॉ) अनुसूया अग्रवाल वरिष्ठ लोक संस्कृति मनीषी डॉ अनसूया अग्रवाल, छत्तीसगढ़ का हुआ सारस्वत सम्मान देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, साहित्य और परंपराएं पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन की मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ अनसूया अग्रवाल, राजसमुन्द छत्तीसगढ़ थीं। मुख्य वक्ता सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि श्री हरेराम वाजपेयी अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर, राष्ट्रीय संयोजक श्री पदमचंद गांधी जयपुर, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ प्रभु चौधरी ने विषय के विविध पक्षों पर विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी में वरिष्ठ लोक संस्कृति मनीषी डॉ अनसूया अग्रवाल, छत्तीसगढ़ के जन्मदिवस के अवसर पर उनका सारस्वत सम्मान किया गया। मुख्य वक्ता प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा उज्जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत औ...

बुंदेल केसरी महाराजा छत्रसाल का संघर्षमयी जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी: विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर

विधानसभा अध्यक्ष ने धरम सागर तालाब परिसर में किया महाराजा छत्रसाल की अष्टधातु की प्रतिमा का अनावरण 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। बुंदेल केसरी महाराजा छत्रसाल की राजधानी एवं हीरा, तालाब और मंदिरों की नगरी पन्ना में प्राचीन व ऐतिहासिक धरम सागर तालाब के किनारे छत्रसाल जी की प्रतिमा का अनावरण गौरवशाली क्षण है। इस गरिमामयी कार्यक्रम में नगरवासी भी साक्षी बनकर उत्साहित हैं। मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक स्थान के रूप में मान्यता प्राप्त पन्ना भगवान श्री जुगल किशोर की पावन स्थली तथा महाराजा छत्रसाल के गुरु प्राणनाथ की तपस्थली भी है। यह बात विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को पन्ना नगर के धरम सागर तालाब परिसर में महाराजा छत्रसाल की अष्टधातु की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से कही। उन्होंने उपस्थितजनों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विस अध्यक्ष का तलवार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। विस अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि, बुन्देलखण्ड महाराजा छत्रसाल की कर्मभूमि रहा है। भारत के कण कण में शंकर की भंाति पन्ना के कण कण में हीरा की किवदंती...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार