Skip to main content

Posts

सनातन मूल्य व मानव अधिकारों के संरक्षण में समाजसेवी संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण - डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग

जेसीआई अलुम्नाई मंडल सम्मेलन ग्वालियर   🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया  🙏  ग्वालियर। ग्वालियर में युवा व्यक्तित्व विकास समाज सेवी संगठन जूनियर चैम्बर ऑफ़ इंडिया जे ए सी के मंडल सम्मेलन में डॉ अवधेश प्रताप सिंह, मा. अध्यक्ष, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन देते हुए कहा कि, जेसीज एवं जे ए सी जैसे संगठनों का  युवाओं के सशक्तिकरण द्वारा देश के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। परंतु वर्तमान प्रदूषित वातावरण में समाज में निरंतर गिर रहे सनातन मूल्यों और मानव अधिकारों के संरक्षण की महती आवश्यकता है जिसके लिए समाजसेवी संगठनों को युवा पीढ़ी को संस्कार, मानवीय मूल्य आत्मसात कराने में प्रभावी भूमिका निभाना चाहिए। डॉ अवधेश प्रताप सिंह जी जो स्वयं जेसीज के सदस्य रहे द्वारा प्रभावी ढंग से जेसी क्रीड के बिंदुओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उल्लेख किया कि, इसमें हमारी संस्कृति व जीवन मूल्य समाहित हैं, ईश्वर में आस्था, बंधुत्व भाव, मानव व्यक्तित्व के महत्व, विधि का शासन से लेकर मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य जैसे सूत्र इसमें हैं जो आज बहुत प्रा...

मध्य निषेध दिवस पर ब्रह्माकुमारी के उज्जैन सेवाकेंद्र में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित

उज्जैन। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उज्जैन सेवाकेंद्र पर मध्य निषेध दिवस के अवसर पर 30 जनवरी 2026 को नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरण फैलाना तथा स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित डॉक्टर कौस्तुभ ने मध्यपान से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसानों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार और समाज की संरचना को भी कमजोर करता है। उनके व्याख्यान ने उपस्थित जनसमूह को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने स्वयं नशा मुक्त रहने एवं दूसरों को भी नशा मुक्त करने का संकल्प लिया। जनजागरूकता को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कार्यक्रम के अंतर्गत रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें नशा मुक्ति के संदेशों के माध्यम से समाज को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी , ब्रह्माकुमारी मीना दीदी , डॉक्टर कौस्तुभ , ...

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में शीतकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम- 2026 संपन्न

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में प्रतिवर्ष संचालित होने वाले शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन सत्रों में विधि संकाय के विद्यार्थियों के लिये एक माह का इंटर्नशिप कार्यक्रम कराया जाता है। इसी तारतम्य में शीतकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम 02 जनवरी, 2026 से 30 जनवरी, 2026 तक की अवधि में देश के प्रतिष्ठित विधि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्‍ययनरत विधि संकाय के विद्यार्थियों को मानव अधिकार एवं आयोग की कार्यप्रणाली सहित विभिन्न विधि विषयों पर विभिन्न रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रशिक्षण दिलाया गया। इस अवधि में मुख्य रूप से कैरियर कॉलेज ऑफ लॉ, भोपाल, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज, भोपाल, ईश्वर सरन डिग्री कॉलेज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज (यूपी), कानूनी अध्ययन और अनुसंधान विभाग बरकतुल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल, गवर्नमेंट न्यू लॉ कॉलेज, इंदौर (एमपी), फैकल्टी ऑफ लॉ, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज (यूपी), जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी, भोपाल, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली, श्री सत्य साईं लॉ कॉलेज फॉर वुमेन, भोपाल, मंगलायतन यूनिवर्सिटी, जबलपु...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार