श्रीमहाकाल महोत्सव के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में होगा शिव तत्व, श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और शिवोपासना पर वैश्विक मंथन
शिव तत्व, शिवोपासना और श्रीमहाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग से जुड़े विविध पक्षों पर विमर्श में भाग लेंगे देश - विदेश के प्रतिष्ठित विद्वान और शोधकर्ता 15 जनवरी को आयोजित संगोष्ठी में वीर भारत न्यास एवं श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 14 से 18 जनवरी 2026 तक महाकाल महालोक में श्रीमहाकाल महोत्सव आयोजित किए जा रहा है। इस महोत्सव के अंतर्गत 15 जनवरी, गुरुवार को प्रातः काल 11 से सन्ध्या तक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। शिव तत्त्व और श्रीमहाकाल: पुरातिहास, साहित्य और संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में पर केंद्रित इस संगोष्ठी में दस से अधिक देशों और भारत के बारह से अधिक राज्यों के विद्वान विषय के विविध पक्षों पर प्रकाश डालेंगे। विभिन्न देशों में आयरलैंड, मॉरीशस, यूएसए, यूके, नॉर्वे, नीदरलैंड, फीजी, स्वीडन, थाईलैंड, श्रीलंका, नेपाल आदि के अलावा भारत के बारह से अधिक राज्य सम्मिलित हैं। वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव श्रीराम तिवारी एवं संगोष्ठी के मुख्य समन्वयक एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संगोष्ठी का आयोजन त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व ...