श्रीमहाकाल महोत्सव के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में हुआ शिव तत्व, श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और शिवोपासना पर वैश्विक मंथन, देश दुनिया के तीस से अधिक विद्वानों ने व्याख्यान दिए Ujjain | वीर भारत न्यास एवं श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 14 से 18 जनवरी 2026 तक महाकाल महालोक में श्रीमहाकाल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव के अंतर्गत 15 जनवरी, गुरुवार को प्रातः सन्ध्या तक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शिव तत्त्व और श्रीमहाकाल: पुरातिहास, साहित्य और संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में पर केंद्रित इस संगोष्ठी में दुनिया के दस से अधिक देशों और भारत के बारह से अधिक राज्यों के विद्वानों ने विषय के विविध पक्षों पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी का शुभारंभ आयरलैंड में भारत के महामहिम राजदूत श्री अखिलेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो बालकृष्ण शर्मा ने की। शुभारम्भ सत्र में पद्मश्री डॉ भगवतीलाल राजपुरोहित, कला मनीषी श्री नर्मदाप्रसाद उपाध्याय, इंदौर, वीर भारत न्यास के सदस्य श्री नरेश शर्मा, पुरातत्वविद डॉ नारायण व्यास, भोपाल, डॉ पूरन सहगल, मन...