Skip to main content

Posts

सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में सुपर साइकिलिस्ट हीरो रियाजउद्दीन का प्रेरक व्याख्यान

पर्यावरण संरक्षण, आत्मनिर्भरता और युवा प्रेरणा का अनूठा संदेश उज्जैन। पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित  पर्यावरण प्रसंग  कार्यक्रम में मोटिवेशनल वक्ता एवं सुपर साइकिलिस्ट  हीरो रियाजउद्दीन  ने छात्रों को प्रेरक व्याख्यान दिया। बढ़ते  रिकॉर्ड तोड़ एक्यूआई लेवल  के बीच उन्होंने बताया कि  साइकिल केवल एक वाहन नहीं बल्कि आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और इको-फ्रेंडली जीवन शैली का प्रतीक है। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित  श्री रिजवान उद्दीन , भविष्य निधि आयुक्त एवं चीफ लर्निंग ऑफिसर, दीनदयाल उपाध्याय नेशनल अकैडमी फॉर सोशल सिक्योरिटी, नई दिल्ली, ने अपने कॉलेज समय से लेकर पीएफ कमिश्नर बनने तक का  साइकिलिंग सफर  साझा किया। निदेशक  प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता  ने उन्हें ‘सादगी भरे प्रखर पर्यावरणीय व्यक्तित्व’ बताते हुए कहा कि उनका जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। स्वागत भाषण में  प्रो. डॉ. उमा शर्मा  ने स्मृतिचिन्ह, श्रीफल एवं अंगवस्त्रम भेंटकर उनका अभिवादन किया औ...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का लाइव प्रसारण भा.कृ.अनु.प.–केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में आयोजित

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। भा.कृ.अनु.प.–केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान एवं कृषि विज्ञान केंद्र, भोपाल द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के लाइव प्रसारण का आयोजन 19 नवम्बर 2025 को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक-प्रभारी डॉ. वी. पी. चौधरी द्वारा की गई।  कार्यक्रम की शुरुआत श्री एम. पी. सिंह (सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी) द्वारा स्वागत भाषण एवं उपस्थित प्रगतिशील किसानों तथा अतिथियों के अभिनंदन से हुई। इस अवसर पर निदेशक-प्रभारी द्वारा किसानों को गुणवत्ता आधारित कृषि अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि, अच्छी उत्पादकता एवं लाभकारी कृषि के लिए उन्नत बीज, संतुलित उर्वरक प्रबंधन, उचित सिंचाई, माइक्रो-इरिगेशन तकनीक, मशीनीकरण, कटाई–पश्चात हानि प्रबंधन, भंडारण सुविधाएँ, प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन अत्यंत आवश्यक हैं। कृषि संसाधनों—जैसे पानी, उर्वरक तथा ऊर्जा—का अति-उपयोग के प्रतिकूल प्रभाव पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने रबी एवं खरीफ फसलों से संबंधित अपने प्रश्न भी पूछे, जिनका उत्तर विशेषज्ञों द्वारा दि...

शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन में नव-नियुक्त व्याख्याताओं का सम्मान

उज्जैन। शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय, उज्जैन में आज आयोजित विशेष समारोह में नव-नियुक्त व्याख्याताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने की। मंच पर डॉ. ओ.पी. व्यास, डॉ. सुनीता डी. राम तथा डॉ. सिद्धेश्वर सतुआ विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह में नवनियुक्त व्याख्याताओं—डॉ. किर्तीबाला तावड़े (रचना शारीर विभाग), डॉ. मंजू चौकसे (स्त्री एवं प्रसूति तंत्र विभाग), डॉ. अनीता अलावा (पंचकर्म विभाग), डॉ. भरत ठाकुर (रोग निदान विभाग), डॉ. आशा मालवीय (काय चिकित्सा विभाग), डॉ. प्रीति गौड़ (शालाक्य तंत्र विभाग), डॉ. नीता जमरा (संहिता एवं सिद्धांत विभाग), डॉ. श्रुति शर्मा (काय चिकित्सा विभाग) एवं डॉ. नेहा चलमेला (द्रव्यगुण विभाग)—को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. नृपेंद्र मिश्रा ने किया, जबकि संचालन डॉ. रामतीर्थ शर्मा ने किया। अंत में डॉ. शिरोमणि मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।

डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने महाकाल मंदिर में की प्रार्थना, व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  उज्जैन । मंगलवार, 18 नवम्बर 2025 को उज्जैन प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने श्री महाकाल मंदिर में सर्वजन कल्याण हेतु प्रार्थना की तथा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर मंदिर प्रशासक द्वारा डॉ. सिंह का सम्मान किया गया। तदुपरांत माननीय सदस्य महोदय ने उज्जैन स्थित मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के “आयोग मित्र समिति” शिकायत प्रकोष्ठ कार्यालय का अवलोकन किया, वहां की गतिविधियों की जानकारी ली तथा उपस्थित नागरिकों एवं स्टाफ से संवाद किया। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर "ब...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार