उज्जैन। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उज्जैन सेवाकेंद्र पर मध्य निषेध दिवस के अवसर पर 30 जनवरी 2026 को नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरण फैलाना तथा स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित डॉक्टर कौस्तुभ ने मध्यपान से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसानों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार और समाज की संरचना को भी कमजोर करता है। उनके व्याख्यान ने उपस्थित जनसमूह को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने स्वयं नशा मुक्त रहने एवं दूसरों को भी नशा मुक्त करने का संकल्प लिया। जनजागरूकता को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कार्यक्रम के अंतर्गत रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें नशा मुक्ति के संदेशों के माध्यम से समाज को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी , ब्रह्माकुमारी मीना दीदी , डॉक्टर कौस्तुभ , ...