Skip to main content

Posts

हंस वाहिनी एवं ज्ञानदायिनी के आशीर्वाद से मानव से महामानव हो जाता है - डॉ. चौधरी

विद्या की देवी-ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की सच्ची आराधना पुस्तकों के अध्ययन से ही प्राप्त होती है। विद्यार्थी को माँ हंस वाहिनी का स्मरण करके पढ़ाई करने से सच्चा एवं सद्मार्ग प्राप्त होता है। राष्ट्रहित में छात्रो को माँ सरस्वती का ध्यान करते हुए नियमित आराधरा करना चाहिये।  जिससे मानव से महामानव बना जा सकता है।आज ही के दिन ऋतुराज वसंत का आगमन वसुंधरा में सरसों पकती है बसंत का पीला रंग ऊर्जा और आशा का प्रतीक है पीला रंग ज्ञान का प्रकाश एवं त्याग का स्मरण कराता है । बसंत पंचमी को गायत्री परिवार के पूज्य गुरूदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी का आध्यात्मिक जन्म दिवस एवं सुभाषचन्द्र बोस का जन्म दिवस भी है।  उक्त उद्गार ज्ञान की देवी सरस्वती जी के प्रकटोत्सव दिवस वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन एवं समर्पण दिवस समारोह में मुख्य वक्ता साहित्यकार डॉ. प्रभु चौधरी ( शिक्षक) ने सरस्वती शिशु मंदिर कसारी में व्यक्त करते हुए कहा कि मां सरस्वती अज्ञान के अंधकार को हटाकर ज्ञान की आभा  से प्रकाश फैलाती है।।बसंत पंचमी भारतीय संस्कृति का पर्व है जो ज्ञान विवेक और रचनात्मक चेतना के पुनर्जागरण का प्रतीक...

रूस की प्राध्यापक डॉ इंदिरा ग़ाज़ीएवा और अध्येता साईं मेंखोनोशिना का सारस्वत सम्मान और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ विश्वविद्यालय में

रूस और भारत गहरे जुड़े हैं सांस्कृतिक और वैचारिक आदान प्रदान के माध्यम से - डॉ ग़ाज़ीएवा हिंदी - रूसी साहित्य के परस्पर अनुवादों ने दोनों की संस्कृतियों के बीच सेतु बनाने का विलक्षण कार्य किया है – प्रो शर्मा सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन के वाग्देवी भवन में रूसी साहित्य और अनुवाद की परम्परा पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी और मॉस्को की प्राध्यापक डॉ इंदिरा ग़ाज़ीएवा का सारस्वत सम्मान  समारोह आयोजित किया गया। संगोष्ठी में रूस से आए अतिथियों सहित कुलानुशासक एवं विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, प्रो जगदीश चंद्र शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।  मॉस्को यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूमैनिटीज, रूस की हिंदी प्राध्यापक प्रो. इंदिरा ग़ाज़ीएवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि रूसी और हिंदी भाषा के साहित्य में अनेक समानता है। रूस और भारत अनेक दशकों से साहित्यिक अनुवाद के साथ ही सांस्कृतिक और वैचारिक आदान प्रदान के माध्यम से गहरे जुड़े हैं। भारत की संस्कृति और हिंदी से उनके छात्रों का गहरा अनुराग है। रूस में अनेक विद्यार्थी भारतीय संस्कृति से जुड़ने के लिए हिन्दी सीख रहे हैं। उज्जैन के स...

श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अयोध्या पहुंचकर श्री रामलला एवं श्री हनुमानगढ़ी के दर्शन किए

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के अयोध्या, उत्तरप्रदेश स्थित भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के शुभ एवं पावन अवसर पर गुरुवार, 22 जनवरी 2026 को मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार ने अपने पांच दिवसीय उत्तर प्रदेश राज्य के प्रवास के दौरान अयोध्याजी मंदिर पहुंचकर श्री रामलाला एंव श्री हनुमानगढ़ी की पूजा अर्चना कर दर्शन किए । मंदिर परिसर में मंदिर समिति की ओर से विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर का श्री राम रक्षा गमछा पहनाकर एवं तिलक उत्सव कर अभिवादन किया। इससे पूर्व श्री तोमर जी ने प्रसिद्ध मंदिर हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन किए जहां मंदिर समिति एवं महंत पुजारी जनो ने विधि विधान से पूजा करा कर तिलक उत्सव एवं पुष्पमाला पहनाकर अभिवादन किया । मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सर्वप्रथम प्रभु श्री राम मंदिर परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि, राम मंदिर की भव्यता एवं सुंदरता को निखारने में रामायण के पात्रों को भव्य पत्थर की शिलाओं के ऊपर हजारों शिल्पकारों द्वारा नक्...

स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम: ‘इंद्रधनुषी विज़न’ टॉक शो में ऊर्जा, नवाचार और सतत विकास पर मंथन

संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों पर एनर्जी मैनेजमेंट पर्सपेक्टिव्स साझा, शिक्षण–उद्योग सहयोग को मिला नया आयाम स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम एक इंद्रधनुषी विज़न - प्रो डॉ अर्पण भारद्वाज , कुलगुरू उज्जैन। स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित  ‘इंद्रधनुषी विज़न’  टॉक शो में प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज और अनमोल जायसवाल (रीजनल मैनेजर) की उपस्थिति में ऊर्जा, नवाचार और सतत विकास के विविध पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। रेज़ ग्लोबल एनर्जी, नोएडा–दिल्ली नॉर्थ ज़ोन में कार्यरत अनमोल जायसवाल, अपनी स्टार्टअप कंपनी पर भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में वे पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, आईआईसी इंस्टीट्यूट के इंडस्ट्री आरएनडी प्रकोष्ठ में पधारे, जहां उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संपोषणीय विकास लक्ष्यों (SDGs) के संदर्भ में  एनर्जी मैनेजमेंट पर्सपेक्टिव्स  पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन ने अपने सारगर्भित संदेश में पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्था...

गुरु अखाड़े में स्वगीर्य श्री वासुदेवजी डकारें साहब की जन्म जयंती मनाई गई

Ujjain | मध्य प्रदेश शासन के पुर्व मंत्री एवं श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास, उज्जैन के अध्यक्ष माननीय श्री पारसचंदजी जैन, गुरु अखाड़े के ट्रस्ट मण्डल समिति सदस्य एवं विधार्थियो द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास से परम श्रद्धेय स्वगीर्य श्री वासुदेव जी डकारें साहब के जन्म जयंती अखाड़े के संस्थापक परम पूज्य गुरुवर्य स्वर्गीय श्री अच्युतानंद स्वामीजी महाराज एवं गुरुवर्य स्वगीर्य श्री काशीनाथ जी डकारें साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात परम पूज्य गुरुवर्य स्वगीर्य श्री वासुदेव जी डकारें साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर गुरु अखाड़े में उनके द्वारा दी गई अस्मर्णिय सेवाओं को याद किया गया।  गुरु अखाड़े के मल्लखंब प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय निर्णायक श्री लीलाधर कहार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री डकारें साहब की जन्म जयंती के अवसर पर गुरु अखाड़े के राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी श्री श्लोक गेहलोत, राज तवंर, दयंक गोयल, दक्ष कहार द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार, योगासन एवं मल्लखंब की शानदार प्रस्तुति दी गई। साथ ही अखाड़े के विद्यार्थियों को मिठाई वितर...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार