■ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने किया विध्य की प्रतिभाओं का सम्मान -- कहा, प्रकृति और विद्वता से भरपूर है विंध्य की धरा 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल, शनिवार, 25 अक्टूबर, 2025 । विंध्य की धरा प्रकृति और विद्वता से भरपूर है। विंध्य प्रदेश के विलीनीकरण के बाद यहां की छटा मध्यप्रदेश को आलोकित करती रही है। यह कहना है मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर का। वह बघेल खंड सांस्कृतिक भवन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सेवाओं के लिये चयनित 59 प्रतिभाओं का शॉल-श्रीफल के साथ सम्मान भी किया। पंचायत ग्रामीण राज्यमंत्री राधा सिंह जी के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह "राहुल भैया", रीवा महापौर श्री अजय मिश्रा "बाबा' और श्री कमलाकर सिंह भी इस अवसर पर मंचासीन थे। श्री तोमर ने प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि, राजनैतिक दायित्वों के कारण विंध्य क्षेत्र और उसके लोगों से काफी पुराना संपर्क है, लेकिन यह पहला कार्यक्रम है जो सदैव यादगार रहेगा। इस दौरान उन्होंने राजनीति व...