Skip to main content

Posts

डॉ. अवधेश प्रताप सिंह बने मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल । बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले के ज़ेवर ग्राम निवासी, मध्यप्रदेश विधानसभा में दायित्वों का उत्कृष्ट निर्वहन कर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में माननीय सदस्य के रूप में नियुक्त हुए  डॉ अवधेश प्रताप सिंह, सदस्य मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग को अपने पद के साथ-साथ अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के आदेश मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा जारी किए गए हैं। जारी आदेश में राज्य शासन द्वारा डॉ. सिंह को आगामी आदेश तक अध्यक्ष पद पर कार्य करने के लिये अधिकृत किया गया है। डॉ. सिंह ने मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।  मानव अधिकार आयोग के प्रमुख सचिव, रजिस्ट्रार एवं अधिकारी-कर्मचारियों व शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी। चौऋषिया परिवार एवं बेखबरों की खबर, परिवार की ओर से श्री शुभम राधेश्याम चौऋषिया ने भी डॉ अवधेश प्रताप सिंह जी को अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय पत्रिका - बेखबरों की खबर, सादर भेंट की । डॉ सिंह द्वारा विनम्रता से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। ✍  रा...

10वें अंतरराष्ट्रीय कृषि एवं बागवानी प्रौद्योगिकी एक्सपो–2025 का आयोजन

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल । केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान, बुधनी (मध्य प्रदेश) बुदनी ने 10वें अंतरराष्ट्रीय कृषि एवं बागवानी प्रौद्योगिकी एक्सपो–2025 में भाग लिया एवं उपस्थित रहा, जो 26 से 28 दिसंबर 2025 के दौरान सी आईएई ग्राउंड, नबी बाग, भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित किया गया। यह प्रदर्शनी कृषि, बागवानी, पुष्पकृषि, जैविक खेती, डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी से संबंधित भारत की अग्रणी प्रदर्शनी है। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान, बुधनी (मध्य प्रदेश) बुदनी द्वारा M&T योजनाओं, संस्थान की उपलब्धियों एवं गतिविधियों, महिला प्रकोष्ठ की पहल तथा ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित विभिन्न पहलों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री विश्वास सारंग, माननीय मंत्री, सहकारिता तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा किया गया। माननीय मंत्री ने केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान, बुधनी (मध्य प्रदेश), बुदनी के स्टॉल का भ्रमण भी किया तथा विशेष रूप से ड्रोन प्रशिक्षण एवं महिला प्रकोष्ठ की स्थापना जैसी...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार