Skip to main content

Posts

मध्य निषेध दिवस पर ब्रह्माकुमारी के उज्जैन सेवाकेंद्र में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित

उज्जैन। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उज्जैन सेवाकेंद्र पर मध्य निषेध दिवस के अवसर पर 30 जनवरी 2026 को नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरण फैलाना तथा स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित डॉक्टर कौस्तुभ ने मध्यपान से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसानों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार और समाज की संरचना को भी कमजोर करता है। उनके व्याख्यान ने उपस्थित जनसमूह को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने स्वयं नशा मुक्त रहने एवं दूसरों को भी नशा मुक्त करने का संकल्प लिया। जनजागरूकता को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कार्यक्रम के अंतर्गत रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें नशा मुक्ति के संदेशों के माध्यम से समाज को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी , ब्रह्माकुमारी मीना दीदी , डॉक्टर कौस्तुभ , ...

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में शीतकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम- 2026 संपन्न

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में प्रतिवर्ष संचालित होने वाले शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन सत्रों में विधि संकाय के विद्यार्थियों के लिये एक माह का इंटर्नशिप कार्यक्रम कराया जाता है। इसी तारतम्य में शीतकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम 02 जनवरी, 2026 से 30 जनवरी, 2026 तक की अवधि में देश के प्रतिष्ठित विधि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्‍ययनरत विधि संकाय के विद्यार्थियों को मानव अधिकार एवं आयोग की कार्यप्रणाली सहित विभिन्न विधि विषयों पर विभिन्न रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रशिक्षण दिलाया गया। इस अवधि में मुख्य रूप से कैरियर कॉलेज ऑफ लॉ, भोपाल, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज, भोपाल, ईश्वर सरन डिग्री कॉलेज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज (यूपी), कानूनी अध्ययन और अनुसंधान विभाग बरकतुल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल, गवर्नमेंट न्यू लॉ कॉलेज, इंदौर (एमपी), फैकल्टी ऑफ लॉ, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज (यूपी), जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी, भोपाल, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली, श्री सत्य साईं लॉ कॉलेज फॉर वुमेन, भोपाल, मंगलायतन यूनिवर्सिटी, जबलपु...

उज्जैन में 31 जनवरी–1 फरवरी को विश्वमांगल्य सभा का भव्य मालवा प्रांत अधिवेशन, 1000 महिलाएँ होंगी सहभागी

मालवा प्रांत अधिवेशन में मातृत्व सशक्तिकरण का संगम,  शोभायात्रा व ‘सप्तमातृका सम्मान’ होंगे आकर्षण विश्वमांगल्य सभा द्वारा मातृ संस्कार समागम का आयोजन Ujjain | दिनांक 31 जनवरी एवं 1 फरवरी 2026 को झालरिया मठ, नरसिंह घाट पर राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत विश्वमांगल्य सभा द्वारा दो दिवसीय मालवा प्रांत अधिवेशन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अधिवेशन में मालवा प्रांत के 10 जिलों से लगभग 1000 महिलाएँ सहभागिता करेंगी। अधिवेशन का उ‌द्घाटन 31 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य माननीय भैय्याजी जोशी एवं विकास फाउंडेशन ट्रस्ट की चेयरपर्सन डॉ. मृदुला धर्मेंद्र प्रधान के करकमलों द्वारा संपन्न होगा। उ‌द्घाटन सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेखादेवी खंडेलवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. वृषाली जोशी, स्वनाथ परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं M3M फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. पायल कनोड़िया, तथा केंद्रीय परामर्शदाता श्री प्रशांत जी हरतालकर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 31 जनवरी को सायंकालीन सत्र में ज्ञान, धर्म, सेवा, मातृत्व, शौर्य, उद्यम एवं कला के क्षेत्रो...

धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय में "स्वर्णप्राशन कार्यक्रम" 31 जनवरी को आयोजित होगा

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत 31 जनवरी-2026 शनिवार को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। बाल रोग चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. गीता जाटव ने बताया कि शिशु के बुद्धि व बलवर्धन तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये एवं बार-बार होने वाले संक्रामक रोगों से बचाव के लिए अपने बच्चों का स्वर्णप्राशन अवश्य करावें। प्रत्येक बालक/बालिका का रजिस्ट्रेशन शुल्क रु. 50/-निर्धारित है। आयुर्वेद के ग्रन्थों में बच्चो के स्वास्थ्य संवर्धन के लिये स्वर्णप्राशन का अत्यधिक महत्व बताया गया है। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी। 

आत्मबोध से विश्वबोध” विषय पर आधारित चार दिवसीय जश्ने उर्दू का प्रारम्भ 30 जनवरी से गोल घर भोपाल में

“आत्मबोध से विश्वबोध” विषय पर उर्दू की साहित्यिक-सांस्कृतिक यात्रा का आग़ाज़ 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। उर्दू भाषा, साहित्य, संस्कृति और कला को समर्पित चार दिवसीय साहित्यिक-सांस्कृतिक उत्सव “जश्ने उर्दू–2026” का शुभारंभ 30 जनवरी 2026 को सायं 4.30 बजे गोलघर, शाहजहांनाबाद, भोपाल में किया जाएगा। यह आयोजन मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग तथा आयुक्त संचालनालय पुरातत्त्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। उद्घाटन समारोह में माननीय धर्मेंद्र सिंह लोधी जी, संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक एवं धर्मस्व मंत्री, मध्यप्रदेश शासन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर श्री शिवशेखर शुक्ला, अपर मुख्य सचिव, संस्कृति विभाग तथा श्री एन.पी. नामदेव, संचालक संस्कृति विभाग की विशिष्ट उपस्थिति भी रहेगी। उद्घाटन सत्र के अंतर्गत उर्दू साहित्यिक परंपरा में राष्ट्रबोध, देशप्रेम और सांस्कृतिक चेतना जैसे विषयों पर सार्थक संवाद होगा। कार्यक्रम के दौरान उर्दू सेवी संस्था सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की कड़...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार