ग्वालियर जिले में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में भव्यता के साथ मनी धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती
देश के लिये हुए हर संघर्ष में आदिवासी नायकों का योगदान – विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर घाटीगांव में विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर के मुख्य आतिथ्य में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जनजातीय गौरव दिवस पर जिले में 2636 आदिवासी परिवारों को कराया गया गृह प्रवेश 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 ग्वालियर । धरती आबा भगवान एवं जनजाति नायक बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती ग्वालियर जिले में भी हर्षोल्लास के साथ “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में मनाई गई। जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर को घाटीगांव में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य भव्य जिला स्तरीय उत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर परंपरागत आदिवासी परिधानों में सजे-धजे जनजाति समुदाय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए आदिवासी संस्कृति की छटा बिखरी। साथ ही इस आयोजन के माध्यम से 2636 आदिवासी परिवारों को पीएम जनमन आवास की चाबियां सौंपी गईं और सरकार की अन्य योजनाओं के तहत जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित हुए। आदिवासी समुदाय के होनहार बच्चों एवं प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे खिलाड़...