विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध मध्यप्रदेश के विज़न पर मध्यप्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 17 दिसम्बर को
माननीय राज्यपाल महोदय करेंगे विधानसभा की सात दशक की यात्रा एवं मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यों पर केन्द्रित प्रदर्शनी का शुभारंभ 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल, सोमवार, 15, दिसंबर 2025 । मध्यप्रदेश विधानसभा के 69 वीं वर्षगांठ पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की पहल पर 17 दिसंबर 2025, बुधावार को एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विधानसभा में मध्यप्रदेश विधानसभा की 7 दशक की यात्रा एवं मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यों पर केन्द्रित विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, जिसका उद्घाटन माननीय राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल करेंगे। एक दिवसीय विशेष सत्र की जानकारी देते हुए माननीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि, 17 दिसंबर, 2025 का दिन मध्यप्रदेश विधानसभा के इतिहास में महत्वपूर्ण है। इसी दिन मध्यप्रदेश विधानसभा की प्रथम बैठक हुई थी। इस वर्ष इस अवसर पर विधानसभा में एक दिन के विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है। श्री तोमर ने कहा कि, इस सत्र में सभी सदस्य विकसित मध्यप्रदेश के विजन को धरातल पर उतारने के लिए क्या कदम उठाना चाहिए...