मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने मानव अधिकार उल्लंघन के 03 मामलों में लिया संज्ञान
द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया भोपाल । मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने बुधवार 07 जनवरी , 2026 को विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के '03 मामलों में '' संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। गंदे व पतले कंबल में ठिठुर रहे बेसहारा …. भोपाल शहर के नगर निगम के घोषित 19 रैन बसेरों में अव्यवस्था एवं गंदगी होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहर के रैन बसेरों में रहने वाले बेसहारा लोगों को गंदे और पतले कंबल दी मिल रही है। इस कारण उन्हें ठंड में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रैन बसेरों में होने वाली अव्यवस्था के कारण बेसहारा लोगों को बस स्टॉप और फुटपाथ पर रात बितानी पड़ रही है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त , नगर निगम , भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्...