🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। इंदौर प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह सर्किट हाउस पहुँचे, जहाँ उनका स्वागत करने पहुंचे वकीलों एवं समाजसेवियों से उन्होंने भेंट की। तत्पश्चात माननीय सदस्य द्वारा इंदौर स्थित एम.टी.एच. कम्पाउण्ड में मध्यप्रदेश राज्य मानव अधिकार आयोग मित्र संभागीय कार्यालय एवं शिकायत प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित आयोग मित्रों से गतिविधियों की जानकारी ली तथा नागरिकों एवं स्टाफ से चर्चा भी की। उपस्थित आयोग मित्र श्री रवि अतरोलिया और श्री पराग अग्रवाल से हुई चर्चा एवं स्थल निरीक्षण से यह ज्ञात हुआ कि आयोग मित्र समिति का संभागीय कार्यालय भवन मरम्मत के अभाव में पर्याप्त रूप से सुस्थित नहीं है तथा कई अन्य समस्याएँ भी विद्यमान हैं। चर्चा के दौरान संयोजक ने यह भी अवगत कराया कि एक एनजीओ के कतिपय सदस्य आयोग के प्रतिनिधि के रूप में अनाधिकृत रूप से विभिन्न कार्यालयों में प्रवेश करते हैं। इस पर माननीय सदस्य ने निर्देश दिए कि यह अनुचित है तथा ऐसे एनजीओ सदस्यों को आयोग के नाम का दुरुपयोग न करने हेत...