Skip to main content

Posts

स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी मातृभाषा के समान हिंदी को महत्ता दी – कुलपति प्रो पांडेय

हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत राष्ट्रीय संगोष्ठी में हुआ भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और राष्ट्रभाषा हिंदी पर विमर्श   उज्जैन। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला और ललित कला अध्ययनशाला के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई। यह संगोष्ठी भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और राष्ट्रभाषा हिंदी पर केंद्रित थी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जयपुर के कुलपति प्रो नंदकिशोर पांडेय थे। आयोजन में सारस्वत अतिथि  उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के कुलपति प्रो नवीन चंद्र लोहनी हल्द्वानी, केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा के निदेशक डॉ सुनील कुलकर्णी, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, लोक मनीषी डॉ पूरन सहगल, प्रो गीता नायक एवं प्रो जगदीश चंद्र शर्मा ने विचार व्यक्त किए।  कुलपति प्रो नंदकिशोर पांडेय, जयपुर ने कहा कि सभी की पहचान उनकी अपनी भाषा से होती है। भारत के राष्ट्रीय आंदोलन में गांधी जी ने हिंदी को देश के स्वाभिमान के साथ जोड़ा। उस दौर में महात्मा गांधी, लोकमान्य तिलक हिंदी को प्राथमिकता दे रहे ...

सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में ओजोन दिवस मनाया गया

उज्जैन: सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में दिनांक 16 सितंबर को ओजोन दिवस मनाया गया।  सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में प्राणिकी और जैव प्रौद्योगिकी विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान से ओजोन दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत विभाग में ओजोन परत के सहाय को रोकने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ सलिल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर विभाग में विद्यार्थियों के बीच ओजोन परत के संरक्षण के विषय पर जागरूकता फलाने के उद्देश्य से पोस्टर, रंगोली एवं क्ले मॉडलिंग की प्रतियोगिता का आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस आयोजन में  राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।  राष्ट्रीय सेवा योजना के उज्जैन संभाग के समन्वयक प्रोफेसर शेखर मैदमवार एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवी भसीन ने बताया कि विद्यार्थियों को पर्यावरण संबंधित विषयों पर जगरूप करने के राष्ट्रीय से...

जेएनआईबीएम यंग मैनेजर्स ने इंजीनियर्स डे को किया याद

अभियांत्रिकी प्रबंधन संगम में SDG लक्ष्यों पर हुआ विमर्श मूल्य संवर्धन आज की आवश्यकता - प्रो भारद्वाज,  कुलगुरु उज्जैन। पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंधन संस्थान (जेएनआईबीएम), विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा  दीक्षारंभ उत्सव श्रृंखला प्रसंग-11  के अंतर्गत  सह-अभियांत्रिकी दिवस  पर  अभियांत्रिकी प्रबंधन संगम परिसंवाद  का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर जेएनआईबीएम के यंग मैनेजर्स ने इंजीनियर्स डे को याद करते हुए मूल्य संवर्धन को आज की आवश्यकता बताया। कार्यक्रम में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलगुरु प्रो. भारद्वाज ने अपने आशीर्वचन संदेश में संयुक्त राष्ट्र के संपोषणीय विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के क्रियान्वयन में अभियांत्रिकी प्रबंधन संगम की भूमिका की गहराई से व्याख्या की और निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता को इस प्रासंगिक आयोजन हेतु बधाई दी। इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि के रूप में IIM इंदौर एवं NIT कालीकट के पूर्व एल्युमिनी, स्टार्टअप प्रोजेक्ट विचारक इंजी. एच. आर. नागौरी (पूर्व वाइस प्रेसिडेंट, केसीएम एप्लायंस प्रा. लि...

फार्मेसी संस्थान में ड्रग डिस्कवरी एंड डवलपमेंट विषय पर पाँच दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

Ujjain | आज दिनांक 15 सितम्बर 2025 को फार्मेसी संस्थान एवं रसायन एवं जैव रसायन अध्ययनशाला के संयुक्त तत्वावधान में पाँच दिवसीय लेक्चर सीरीज का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आयोजन के मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर  शिरीष शेर्लेकर, पूर्व हेड टीसीएस लाइफ साइंस एंड हेल्थ केयर प्रैक्टिस  को आमंत्रित किया गया ।  आने वाले पांच दिवस में डॉक्टर शिरीष शेर्लेकर द्वारा मुख्यतः ड्रग डिसकवरी  एंड डेवेलप्मेंट, क्लिनिकल डाटा मैनेजमेंट, ड्रग सेफ्टी, रेगुलेटरी अफेयर्स,  मेडिकल राइटिंग विषय पर  व्याख्यान दिये जायेंगे। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । कार्यक्रम में प्रो उमा शर्मा, विभागाध्यक्ष रसायन एवं जैव रसायन अध्ययनशाला द्वारा  स्वागत उद्भोधन दिया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशाला निरंतर विद्यार्थी हित में आयोजित होनी चाहिए जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके । मुख्य वक्ता डॉक्टर शिरीष शेर्लेकर शेरलेकर ने अपने उद्बोधन में बताया की किसी भी मेडिसिन का आविष्कार करने...

गुरु अखाड़े में विशाल भंडारा एवं भव्य सुंदरकांड का आयोजन संपन्न

उज्जैन। 158 वां वर्ष पूर्ण कर चुकी उज्जैन की सबसे प्राचीन संस्था श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास,उज्जैन के सचिव श्री मुकेश लड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि, अखाड़े के संस्थापक परम पूज्य गुरुवर्य श्री अच्युतानंद स्वामीजी महाराज की पुण्यतिथि एवं अखाड़े के गुरुवर्य स्वगीर्य श्री काशीनाथजी डकारें साहब  का श्राद्ध पक्ष अष्टमी पर गुरु अखाड़े में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विशाल भंडारा एवं भव्य सुन्दरकांड का आयोजन किया गया।  मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं अखाड़े के अध्यक्ष माननीय श्री पारसचन्द्र जैन, अखाड़े के ट्रस्टी एवं आगंतुक अतिथियों द्वारा सामुहिक महा-आरती की गई। मध्य प्रदेश शासन के उप-मुख्यमंत्री माननीय श्री राजेन्द्रजी शुक्ला, उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री अनिल जैन कालुहेडा, पूर्व सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष माननीय श्री माखनसिंहजी, मंदसौर के सांसद माननीय श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व बी.जे.पी अध्यक्ष विवेक जोशी जी, उज्जैन नगर निगम सभापति श्रीमती कलावतीजी यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा, इंदौर के पूर्व सभापति श्री कैलाश शर्मा जी, उज्जैन जि...

शिक्षा संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समय की माँग : डॉ अवधेश प्रताप यादव, प्रमुख सचिव

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 बैंगलुरु। वर्तमान अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगी काल में युवाओं को प्रगति के लिए गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा समय की माँग है तथा बैंगलुरु स्थित एसईए  इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान इस दिशा में विभिन्न पाठ्यक्रमों के माध्यम से उच्च शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह उद्ग़ार बैंगलुरु प्रवास के समय डॉ अवधेश प्रताप सिंह यादव, प्रमुख सचिव  मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा एसईए  इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में व्यक्त किये गये।  इस अवसर पर कर्नाटक विधान परिषद सदस्य एवं अध्यक्ष कर्नाटक राज्य यादव महासभा  श्री डी टी श्रीनिवास, श्रीमती पूर्णिमा, पूर्व विधायक, एडवोकेट श्रीनिवासुलु व अन्य पदाधिकारियों द्वारा डॉ अवधेश प्रताप सिंह यादव का परंपरागत शैली में आत्मीय सम्मान किया गया। सम्मान कार्यक्रम उपरांत डॉ अवधेश प्रताप सिंह यादव द्वारा संस्थान के परिसर एवं ईशा फाउंडेशन आदि योगी सन्निधि  का अवलोकन किया गया। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार