विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बैठक की तैयारियों का जायजा लिया
भोपाल। देश की विधानसभाओं में गठित होने वाली समितियों की प्रणाली की समीक्षा हेतु मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष माननीय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में सात राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों की एक समिति गठित की गई थी। यह समिति राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले पीठासीन सम्मेलन में गठित की गई थी। इस समिति की प्रथम बैठक सोमवार, दिनांक 14.7.2025, को प्रातः 10:30 बजे मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय भवन में आयोजित की जा रही है।
इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे एवं बैठक में उत्तरप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री सतीश महाना, राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष मानीनीय श्री वासुदेव देवनानी, हिमाचल विधान सभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया, सिक्किम विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री मिंगमा नोरबू शेरपा, ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्रीमति सुरमा पाढ़ी एवं पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री बिमान बनर्जी भाग लेंगे। बैठक में विधान मंडलों में समिति प्रणाली की समीक्षा की जाएगी एवं उन्हें सुदृढ़ बाने पर विचार मंथन होगा।
रविवार को इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बैठक की तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में सभी आवश्यक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि विधानसभा की समितियों की प्रणाली की समीक्षा हेतु यह पहली बैठक आयोजित की जा रही है। इसी को आधार बनाकर नई व्यवस्था देशभर के राज्यों में लागू करने हेतु बैठक के मिनट्स लोकसभा में प्रस्तुत किये जाएंगे।
निरीक्षण के अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह, सचिव श्री अरविन्द शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments