सनातन मूल्य व मानव अधिकारों के संरक्षण में समाजसेवी संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण - डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग
जेसीआई अलुम्नाई मंडल सम्मेलन ग्वालियर
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
ग्वालियर। ग्वालियर में युवा व्यक्तित्व विकास समाज सेवी संगठन जूनियर चैम्बर ऑफ़ इंडिया जे ए सी के मंडल सम्मेलन में डॉ अवधेश प्रताप सिंह, मा. अध्यक्ष, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन देते हुए कहा कि, जेसीज एवं जे ए सी जैसे संगठनों का युवाओं के सशक्तिकरण द्वारा देश के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। परंतु वर्तमान प्रदूषित वातावरण में समाज में निरंतर गिर रहे सनातन मूल्यों और मानव अधिकारों के संरक्षण की महती आवश्यकता है जिसके लिए समाजसेवी संगठनों को युवा पीढ़ी को संस्कार, मानवीय मूल्य आत्मसात कराने में प्रभावी भूमिका निभाना चाहिए।
डॉ अवधेश प्रताप सिंह जी जो स्वयं जेसीज के सदस्य रहे द्वारा प्रभावी ढंग से जेसी क्रीड के बिंदुओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उल्लेख किया कि, इसमें हमारी संस्कृति व जीवन मूल्य समाहित हैं, ईश्वर में आस्था, बंधुत्व भाव, मानव व्यक्तित्व के महत्व, विधि का शासन से लेकर मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य जैसे सूत्र इसमें हैं जो आज बहुत प्रासंगिक हैं। आज के आपाधापी व भौतिक साधनों के लिए अंधी दौड़ के युग में व्यक्ति को दबावों एवं तनाव का सामना करना पड़ रहा है इस स्थिति से बचाव और जीवन में सुकून के लिए ईश्वर में आस्था तथा आत्म चिंतन जरुरी है।
डॉ. सिंह द्वारा आगे स्वामी विवेकानंद, महाभारत से लेकर विभिन्न दृष्टांतों के माध्यम से वसुधैव कुटुंबकम्, मानवीयता, सेवा जैसे भारतीय एवं संवैधानिक मूल्यों पर प्रबुद्ध उद्बोधन दिया गया। उनके अनुभवी ज्ञान वर्धक वक्तव की उपस्थित वरिष्ठ जेसी सदस्यों व गणमान्यजन द्वारा सराहना की गई।
उल्लेखनीय है कि, डॉ. अवधेश प्रताप सिंह जी मण्डल अध्यक्ष जेसी संदीप अग्रवाल एवं पदाधिकारियों के आमंत्रण पर इस सम्मेलन में भाग लेने ग्वालियर पहुँचे थे। इस अवसर पर जेएसी राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजलि बत्रा, अनिल जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष अवनीश जैन ,नरेंद्र अग्रवाल, सुनील गोयल, केशव वैश्य, रीतिका गुप्ता सहित प्रदेश के ज़िलों से आए जेएसी सदस्य सपरिवार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...![]()
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩









Comments