उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें विभिन्न कीड़ा प्रतियोगिताएं, बौद्धिक एवं साहित्यिक कार्यकम तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकम सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव के अंतिम दिवस माननीय श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक उज्जैन उत्तर के करकमलों से छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया एवं स्नेह भोजन सम्पन्न हुआ।
प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. नृपेन्द्र मिश्र ने विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी छात्रों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कीड़ा समिति के अध्यक्ष डॉ. मुकेश गुप्ता एवं सचिव डॉ. रामतीर्थ शर्मा के नेतृत्व में इंटरप्रोफेशनल एवं स्नातकोत्तर अध्येताओं के बीच खेल प्रतियोगिताए "रणभूमि" के अंतर्गत शतरंज, केरम, टेबल टेनिस, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बेडमिंटन, रस्सा कसी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की हैं।
इसी प्रकार बौद्धिक एवं साहित्यिक समिति के अध्यक्ष डॉ. अजय कीर्ति जैन एवं सचिव डॉ आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में "साहित्य संगम" कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मेहंदी, रंगोली, फेस पेंटिंग, केम्पस ड्राईंग, तात्कालिक भाषण, स्वरचित काव्य पाठ, प्रश्नमंच, अंताक्षरी तथा लक्की ड्रॉ आदि में विद्यार्थियों ने बड़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष डॉ. योगेश वाणे एवं सचिव डॉ. शिरोमणि मिश्रा के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक संध्या "झंकार" के अंतर्गत एकल गायन, युगल गायन, समूह गायन, एक नृत्य, युगल नृत्य, समूह नृत्य, नुक्कड़ नाटक एवं वादन यंत्र सहित रंगमंच की अनेक विधाओं में विद्यार्थियों द्वारा 60 से अधिक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।
सभी कार्यक्रमों में महाविद्यालय के सभी आचार्यगण डॉ. ओ.पी. व्यास, डॉ. एस. सतुआ, डॉ. जोगेन्दर कौर छाबड़ा, सुनीता डीराम, डॉ. वंदना सराफ, डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ. गीता जाटव, डॉ. शिव कुमार मिश्रा, डॉ. निरंजन सराफ, डॉ. कीर्ति बाला तावडे, डॉ. आशा मालवीय, डॉ. नेहा चलमेला, डॉ. नीता जमरा, डॉ. कविता मंदोरिया सहित सभी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।

Comments