🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में प्रतिवर्ष संचालित होने वाले शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन सत्रों में विधि संकाय के विद्यार्थियों के लिये एक माह का इंटर्नशिप कार्यक्रम कराया जाता है। इसी तारतम्य में शीतकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम 02 जनवरी, 2026 से 30 जनवरी, 2026 तक की अवधि में देश के प्रतिष्ठित विधि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत विधि संकाय के विद्यार्थियों को मानव अधिकार एवं आयोग की कार्यप्रणाली सहित विभिन्न विधि विषयों पर विभिन्न रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रशिक्षण दिलाया गया।
इस अवधि में मुख्य रूप से कैरियर कॉलेज ऑफ लॉ, भोपाल, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज, भोपाल, ईश्वर सरन डिग्री कॉलेज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज (यूपी), कानूनी अध्ययन और अनुसंधान विभाग बरकतुल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल, गवर्नमेंट न्यू लॉ कॉलेज, इंदौर (एमपी), फैकल्टी ऑफ लॉ, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज (यूपी), जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी, भोपाल, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली, श्री सत्य साईं लॉ कॉलेज फॉर वुमेन, भोपाल, मंगलायतन यूनिवर्सिटी, जबलपुर, मध्य प्रदेश प्रदेश. राजीव गांधी कॉलेज (बी.यू.), भोपाल, जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी, भोपाल, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च डिपार्टमेंट ऑफ लॉ, इंदौर, सेज यूनिवर्सिटी भोपाल, स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज, भोपाल के छात्रों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण के दौरान आयोग के माननीय अध्यक्ष डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह द्वारा प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ किया गया तथा अपने उद्बोधन में उपस्थित विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए उन्हें पूर्ण लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया।
प्रशिक्षण के एक माह के दौरान सभी विद्यार्थियों को विभिन्न विधि विषयों पर विभिन्न रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रशिक्षण दिलाया गया। साथ ही श्रीमती रीना शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग (प्रशिक्षण सत्र समन्वयक) के तौर पर विद्यार्थियों को पुलिस थाना गोविंदपुरा, भोपाल, सीसीटीएनएस/एससीआरबी, भोपाल, डायल-112/एमपी एफएसएल/डीएनए लैब, केन्द्रीय जेल, भोपाल, मध्यप्रदेश विधानसभा, भोपाल एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान, भोपाल का अध्ययन भ्रमण कराते हुए उन्हें विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया तथा आयोग में प्राप्त शिकायतों पर होने वाली कार्यवाही का भी अध्ययन कराया गया।
सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कुल 33 विद्यार्थियों को आयोग की ओर से प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस आयोग के माननीय अध्यक्ष डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘’जो भी आपने प्रशिक्षण के दौरान यहां सिखा, इसकों पूरी जिंदगी भर अमल करना है। मानव अधिकार तो पूरी जिंदगी चलेगी, आप अपने भी मानव अधिकार सुरक्षित रखिए और समाज के भी मानव अधिकारों को ध्यान में रखिए। अगर किसी दूसरे व्यक्ति का किसी भी प्रकार का कोई मानव अधिकार हनन हो रहा है तो, उसमें भी क्या हम कानूनों के तहत उनके अधिकारों का संरक्षण कर सकते है, उसमें भी हमारा प्रयास होना चाहिए। जिससे की हम एक बेहतर और सशक्त समाज बनाने में और अपने देश की प्रगति में एक सकारात्मक योगदान दे सकते है ’’। इसके बाद माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु बधाई दी गई।
समापन सत्र का संचालन करते हुये उप पुलिस अधीक्षक, श्रीमती रीना शर्मा द्वारा सत्र का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् प्रशिक्षणार्थी द्वारा ग्रुप के माध्यम से पूरे चार सप्ताह के प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी का पीपीटी प्रेजेंटेशन दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में एक प्रशिक्षणार्थी द्वारा आभार-प्रदर्शन किया गया और एक माह के पूरे प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी इंटर्नस को अपेक्षित सहयोग प्रदान किये जाने के लिये मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग का आभार व्यक्त किया।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...![]()
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩

Comments