नागरजुना हर्बल कॉन्सन्ट्रेट्स लिमिटेड द्वारा शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय, उज्जैन में सफल CME का आयोजन
उज्जैन, मध्य प्रदेश : नागरजुना हर्बल कॉन्सन्ट्रेट्स लिमिटेड द्वारा शासकीय स्वशासी धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, उज्जैन में एक सतत चिकित्सकीय शिक्षा कार्यक्रम (Continuing Medical Education – CME) का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आयुर्वेदिक चिकित्सा में नवीन एवं विशिष्ट उपचार पद्धतियों की जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया रहे, जबकि उप-प्राचार्य डॉ. ओ. पी. व्यास ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में डॉ. नृपेन्द्र मिश्रा, डॉ. प्रकाश जोशी, डॉ. अजय कीर्ति जैन, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. संगीता गुप्ता एवं डॉ. मनोज सिंह बघेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
CME के मुख्य वक्ता डॉ. रागेश डी. चीरन रहे, जिन्होंने “केरल आयुर्वेद की विशिष्ट उपचार पद्धतियाँ (Kerala Ayurveda Specialty Treatment Modalities)” विषय पर अत्यंत प्रभावशाली एवं ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया। उनके व्याख्यान में केरल आयुर्वेद की पारंपरिक पंचकर्म एवं विशेष चिकित्सा विधियों की वैज्ञानिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।
इस शैक्षणिक कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापकगण, एम.डी. स्कॉलर एवं स्नातक (यू.जी.) विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की और व्याख्यान को अत्यंत उपयोगी बताया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में नागरजुना हर्बल कॉन्सन्ट्रेट्स लिमिटेड की ओर से श्री महेश कुलकर्णी एवं श्री अंकित जायसवाल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. समिक्षा राठौर द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, वक्ता एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर वंदना सराफ डॉक्टर सुनीता डी राम डॉ नरेश जैन डॉ मनोज सिंह डॉक्टर अनीता अलावा डॉ नीता जमरा डॉक्टर गीत जाटव डॉक्टर निरंजन सराफ डॉ रामतीरथशर्मा कीर्ति बाला तावडे एवं महाविद्यालय के छात्र में उपस्थित रहे।















Comments