“स्वस्थ शहरों के लिए स्वस्थ मृदा” थीम पर छात्रों ने जाना मृदा संरक्षण का महत्व
धरती की त्वचा मिट्टी के गहरे राज़ - प्रो मेहता
उज्जैन। 5 दिसंबर 2025 को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर उज्जैन स्थित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में “स्वस्थ शहरों के लिए स्वस्थ मृदा” थीम पर विविध चरणों में बहुस्तरीय आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन के पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता ने कहा कि धरती की त्वचा कही जाने वाली मिट्टी अपने भीतर अनगिनत रहस्य समेटे हुए है। उन्होंने बताया कि एक चम्मच मिट्टी में पृथ्वी के कुल इंसानों से ज़्यादा जीव—बैक्टीरिया, कवक और कीड़े पाए जाते हैं। एक इंच मिट्टी बनने में जहां 500 साल लग जाते हैं, वहीं एक इंच मिट्टी खोने में एक मिनट भी नहीं लगता। उन्होंने मिट्टी को प्राकृतिक स्पंज बताते हुए कहा कि यह पानी सोखकर बाढ़ को रोकती है, पानी को फिल्टर करती है, पौधों को आवश्यक खनिज और पोषक तत्व प्रदान करती है जो हमारे भोजन का आधार हैं। साथ ही यह कार्बन डाइऑक्साइड सोखकर जलवायु परिवर्तन से लड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इस अवसर पर पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान उज्जैन, स्कूल ऑफ एग्रिकल्चर अवंतिका विश्वविद्यालय उज्जैन, पं. ज. नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय उज्जैन एवं शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम की मेजबानी मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला उज्जैन के सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी श्री चंद्र प्रकाश पाटीदार, कृषि विकास अधिकारी गोपाल बोयल एवं स्टाफ द्वारा की गई।
विशिष्ट अतिथि के रूप में परियोजना संचालक श्री के. एस. केन, प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता, डॉ. कमलेश गोलानी (हेड, एग्रीकल्चर विभाग, अवंतिका विश्वविद्यालय), शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरीश व्यास, कृषि विज्ञान विभाग के अतिथि विद्वान चंचलेश यदुवंशी, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय की कृषि अध्ययन शाला की अतिथि विद्वान सुश्री शोभा मालवीय तथा पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका सुश्री श्वेता श्रीवास्तव एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सभी सहायक संचालक कृषि अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम में सम्मिलित सभी छात्रों को सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी श्री चंद्र प्रकाश पाटीदार द्वारा इस वर्ष की थीम “स्वस्थ शहरों के लिए स्वस्थ मृदा” के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पीएम श्री स्कूल दशहरा मैदान उज्जैन की छात्राओं को मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत मिट्टी का नमूना लेना, उसका परीक्षण तथा लैब की कार्यप्रणाली के बारे में भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा आए हुए छात्र-छात्राओं को प्रणाम पत्र वितरित किए गए।



Comments