भाकृअनुप - केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में आयोजित एग्री-स्टार्टअप स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट कार्यक्रम ने युवा एग्री-उद्यमियों को किया प्रोत्साहित
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल, शुक्रवार, 12 दिसंबर, 2025 । एग्री-स्टार्टअप स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट कार्यक्रम, जिसका संयुक्त आयोजन मैनेज, हैदराबाद तथा केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य युवा उद्यमियों, विद्यार्थियों, किसानों और नवाचारकर्ताओं को एक मंच पर लाकर एग्री-स्टार्टअप्स के विकास को बढ़ावा देना और उन्हें नवाचार आधारित अवसरों से जोड़ना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एम. मोहंती, निदेशक, आई.आई.एस.एस.,भोपाल ने युवाओं को कृषि क्षेत्र में नवाचार अपनाने और ग्रामीण विकास को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. सरवनन राज, निदेशक (कृषि विस्तार), मैनेज ने राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध इन्क्यूबेशन सुविधाओं और स्टार्टअप समर्थन पर प्रकाश डाला, जबकि नाबार्ड की महाप्रबंधक श्रीमती अन्विता सुरिन ने एग्री-स्टार्टअप्स के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता, ऋण योजनाओं और सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण डॉ. उदय आर. बडेगांवकर (प्रभारी, टीटीडी) द्वारा दिया गया, जिसके बाद निदेशक (कार्यभार) डॉ. एस. पी. सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। तकनीकी विशेषज्ञों—डॉ. सुबीर चक्रवर्ती, डॉ. मोनी थॉमस, डॉ. रंजन कुमार सिंह (प्रभारी, केवीके) तथा डॉ. भूषण बाबू ने तकनीक हस्तांतरण, इन्क्यूबेशन अवसरों और क्षेत्रीय नवाचारों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में स्टार्टअप स्टॉल और प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जहाँ प्रतिभागियों ने नवीन तकनीकों, व्यावहारिक समाधानों और संभावित व्यावसायिक मॉडलों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की। साथ ही, आइडिया पिचिंग सत्र में युवा उद्यमियों को अपने स्टार्टअप विचार प्रस्तुत करने, विशेषज्ञों से सुझाव लेने और सहयोग के अवसर तलाशने का मंच मिला।
यह कार्यक्रम युवाओं और उभरते एग्री-उद्यमियों को उपयोगी मार्गदर्शन, तकनीकी जानकारी, नेटवर्किंग अवसर और विशेषज्ञ परामर्श प्रदान करते हुए उन्हें सतत और प्रभावी कृषि-आधारित उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित करने में सफल रहा।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...![]()
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩



Comments