🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ‘’06 मामलों में'' संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
संस्कृति के महल में व्यवस्था की कमी...
भोपाल शहर के बहुकला केंद्र भारत भवन में अव्यवस्थाएं होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत भवन में आने वाले मेहमानों एवं आम जन के लिए एक सामान्य पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही भवन में आने वाले आगंतुकों और कलाकारों के लिये जो कैंटीन खोली गई थी, वह कोराना काल से बंद पड़ी हुई है। इसलिए भवन में ना तो पानी मिल पाता है और ना ही खाने-पीने की चीजें। सीलिंग के कारण दीवारें भी जर्जर हो गई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संचालक, संस्कृति संचालनालय, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
मेन रोड पर दुकानदार किराया लेकर लगवा रहे अस्थाई दुकानें, सड़कों पर हो रहा अतिक्रमण, स्थानीय लोग हो रहे परेशान.....
भोपाल शहर के सबसे व्यस्त मार्केट में से एक लखेरापुरा मार्केट में दुकानों के आगे टेबल लगाकर अस्थायी रूप से दुकान संचालित होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेन रोड पर दुकानदार किराया लेकर अस्थाई दुकानें संचालित करा रहे है। इस कारण सड़कों पर अतिक्रमण हो रहा है, जिससे मार्केट में आने वाले लोगों को आवाजाही करने में कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
पांच-पांच दिन तक नहीं आता कचरा वाहन, बढ़ा संक्रमण का खतरा, रहवासी हो रहे परेशान....
भोपाल शहर के बरखेड़ी कलां क्षेत्र के भावना परिसर सहित आसपास के रहवासी को बीते कई दिनों से कचरा प्रबंधन की अव्यवस्था के कारण परेशान होना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कॉलोनी के अंदरूनी क्षेत्रों में कचरा वाहन पांच-पांच दिनों तक नहीं पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों से रोजाना निकलने वाला घरेलू कचरा घरों के बाहर जमा होने लगा है, जिससे दुर्गंध बढ़ गई है। जिससे स्थानीय लोगों को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
स्कूल में फिर घुसा भालू, छात्रावास के बच्चे घबराए....
सीधी जिले के ग्राम टमसार में एकलव्य आवासीय स्कूल परिसर में भालू के घुस जाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भालू बाउंड्री फांदकर स्कूल परिसर में आ गया। इस कारण छात्रावास में रहने वाले 170 बच्चें डर के साय में रह रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं डीएफओ, सीधी से मामले की जांच कराकर एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर मासूम बच्चा....
मंडला जिले के जनपद पंचायत मंडला की ग्राम पंचायत खुडि़या के पोषक ग्राम कटंगा टोला में संचालित शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला कटंगा टोला में आदिवासी बाहुल्य के 27 से ज्यादा मासूम बच्चों को जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुराना स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इस कारण बच्चे मजबूरन शाला भवन के बरामदे में बैठकर पढ़ते है। स्कूल भवन की मरम्मत न होने के कारण वह पूरी तरह जर्जर हो चुका है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
गौशाला में अव्यवस्था, मवेशियों की हुई मृत्यु....
मंडला जिले की निवास जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव के पोषक ग्राम बिझौली स्थित गौशाला में अव्यवस्था के कारण मवेशियों की मृत्यु होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गौशाला में मवेशियों की मृत्यु होने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला में न तो समय पर चारे की व्यवस्था की जा रही है और न ही पीने के पानी की। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...![]()
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩


Comments