🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल । मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने सोमवार, 17 नवंबर, 2025 को विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ''05 मामलों में'' संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या.....
मुरैना जिले के एक 35 वर्षीय युवक द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीडित युवक अपनी बड़ी बहन को अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलने से परेशान था। जिसके बाद युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी, मुरैना से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
युवक ने किया महिला के साथ दुष्कर्म....
छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम शिष्य कॉलोनी के एक युवक द्वारा एक 27 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, छतरपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
गांव में नल से जल नहीं , ग्रामीणों ने दूषित कुएं से पीया पानी, गर्भवती और पांच साल के बच्चे की मौत.....
सागर जिले के देवरी क्षेत्र के पड़रई गांव में कुएं के दूषित पानी पीने से एक गर्भवती व पांच साल के बच्चे की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 300 की आबादी वाले गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को 63 लोग डायरिया पीडित मिले। गांव में पीने के पानी की कमी है, लोग कुएं का पानी पी रहे है, जो कि दूषित है। इसी दूषित पानी पीने से लोग डायरिया से पीडित हो गये। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सागर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
डायरिया से दो लोगों की हुई मृत्यु....
बुरहानपुर जिले के पांच वार्ड के साथ एमागिद पंचायत के आजाद नगर में दो लोगों की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, बुरहानपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
जहरीले जानवर के काटने से 22 वर्षीय युवती की हुई मृत्यु.....
नीमच जिले के मनासा विकासखंड के गांव देवरान में एक 22 वर्षीय युवती की जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवती अपने घर के पास बाडे में काम कर रही थी, इसी दौरान किसी जहरीले जानवर ने उसे काट लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद परिजन उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान युवती की मृत्यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, नीमच से मामले की जांच कराकर मृतका के उत्तराधिकारी को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक सहायता राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...![]()
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩


Comments