ग्वालियर जिले में भी समारोहपूर्वक मनी राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150वी वर्षगांठ
विधानसभा अध्यक्ष एवं ऊर्जा मंत्री के मुख्य आतिथ्य में हुआ जिला स्तरीय समारोह का आयोजन
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
ग्वालियर । राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150वी वर्षगांठ शुक्रवार, 7 नवम्बर 2025 को ग्वालियर जिले में भी देश भर के साथ उत्साह व उमंग के साथ समारोहपूर्वक मनाई गई। देशभक्ति से ओतप्रोत “वंदे मातरम्” का जिले का मुख्य स्मरोत्सव बाल भवन में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि, राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” आजादी के आंदोलन में हमारे पूर्वजों के लिए सिद्ध मंत्र बना था। परतंत्रता की बेड़ियां काटने के लिए हमारे वीर सपूतों ने इस मंत्र का गायन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि, जिस तरह हम सबको ईश्वर की वंदना एवं पूजा अर्चना से ऊर्जा मिलती है और संकल्प मज़बूत होता है, उसी तरह आजादी के आंदोलन में “वंदे मातरम्” के गायन के माध्यम से राष्ट्र आराधन करते हुए पूर्वजों ने हमें स्वतंत्रता दिलाई।
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि, यदि हमें आज़ादी के संघर्ष और कुर्बानियां याद नहीं होंगी तो हम आज़ादी का महत्व भी नहीं समझ पाएंगे। प्रसन्नता की बात है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की पीढ़ी को “वंदे मातरम्” के महत्व से अवगत कराने के लिए “वंदे मातरम्” की 150वी वर्षगांठ को देश भर में समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने इस अवसर पर सभी को “वंदे मातरम्” की 150वी वर्षगांठ की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही “वंदे मातरम्” के रचियता स्व. बंकिम चंद चटर्जी एवं राष्ट्रगीत का हिंदी में अनुवाद करने वाले महिर्षि अरविन्द घोष का सम्मान पूर्वक स्मरण किया।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि, राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हो रहे आयोजनों से देशभर में राष्ट्रभक्ति की भावना को नई ऊर्जा मिलेगी। साथ ही आज़ादी आंदोलन में बलिदान देने वाले वीर सपूतों की वीरगाथा से युवा पीढ़ी परिचित होगी।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, श्री राजेन्द्र बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जिला प्रशासन के अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...![]()
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩




Comments