नवीन विधा युक्त कुशल विद्यार्थी जॉब मार्केट का अग्रणी महारथी सिद्ध होता है — डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल
उज्जैन । सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन के वाणिज्य विभाग और इंदौर के शिवाजी राव कदम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (SKITM) के संयुक्त तत्वाधान में “AI Tools & Digital Marketing” विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। अपने स्वागत उद्बोधन में उन्होंने कहा कि, “नवीन विधा युक्त कुशल विद्यार्थी जॉब मार्केट का अग्रणी महारथी सिद्ध होता है।”
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित SKITM के मार्केटिंग विभाग के प्रोफेसर मुकेश पोरवाल ने “एआई और डिजिटल मार्केटिंग : सफलता का नया सूत्र” विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने आकर्षक और रोचक वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से एआई के विभिन्न टूल्स, डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न आयामों तथा उनके व्यावहारिक उपयोगों को विस्तार से समझाया।
प्रो. पोरवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि, आधुनिक तकनीकी कौशलों को सीखकर ही विद्यार्थी अपनी उपयोगिता और वैल्यू को उच्च बनाए रख सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य की मांग के अनुरूप डिजिटल दक्षता विकसित करने का आह्वान किया।
प्रोफेसर पोरवाल और उनकी सहयोगी प्रो. खुशबू नागर ने विद्यार्थियों के साथ मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग विषयक अंताक्षरी और प्रश्नावली सत्र का आयोजन किया, जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। शिक्षकों में प्रथम डॉ. रुचिका खंडेलवाल तथा विद्यार्थियों में भुवनिका माहेश्वरी और वंश यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अग्रणी स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नागेश पाराशर ने किया, जबकि डॉ. आशीष मेहता ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. अनुभा गुप्ता और डॉ. कायनात तवर भी उपस्थित रहीं।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी सिद्ध हुआ, जिसमें एआई एवं डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से करियर निर्माण के नए आयामों पर सार्थक चर्चा हुई।



















Comments