
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के मान. सदस्य ने ओरछा में भगवान श्री रामराजा सरकार के दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के मान. सदस्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई के दौरान आवेदकों की समस्याओं और शिकायतों को सुना
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के मान. सदस्य डॉ. सिंह ने सब जेल का किया निरीक्षण
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल । मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार 14 नवंबर, 2025 को जिले के प्रवास के दौरान ओरछा में भगवान श्री रामराजा सरकार के दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। दर्शन उपरांत डॉ. सिंह ने मंदिर प्रांगण के मुख्यद्वार पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पत्रकार प्रतिनिधियों से संवाद किया।
मानव अधिकार आयोग के सदस्य की अध्यक्षता में जनसुनवाई
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने प्रवास के दौरान ‘’आयोग आपके द्वार’’ कार्यक्रम के तहत 14 नवंबर, 2025 (शुक्रवार) को कलेक्ट्रेट सभागार निवाड़ी, जिला-निवाड़ी में जनसुनवाई कर आमजन से प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों को सुना। उन्होंने आवेदनों एवं शिकायतों पर सुनवाई करते हुए लंबित मानव अधिकार आयोग के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। लंबित प्रकरणों में जिलाधिकारियों द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए।


डॉ सिंह ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों निर्देशित किया कि संबंधित विभागों की तत्काल जांच कराएं, विभागीय जांच में विलंब ना हो, शिकायतकर्ता को जाँच की सूचना दें। प्रभावित व्यक्ति को संबंधित विभाग द्वारा मुआवजा दिया जाए। अनुकंपा नियुक्ति में देरी ना हो, अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का अति शीघ्र निराकरण किया जाए। जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि मानव अधिकार आयोग के मानव हनन से संबंधित समस्त प्रकरणों की समय सीमा में जांच हो, विभागीय जांच में विलंब ना हो एवं सभी अधिकारी समन्वय के साथ एक टीम के रूप में कार्य करें।
एसपी कार्यालय के नवीन भवन का निरीक्षण एवं सब जेल निवाड़ी का भ्रमण
जनसुनवाई उपरांत मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय नवीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया ने नवीन भवन का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी साझा की। तदोपरांत डॉ. सिंह ने सब जेल निवाड़ी का भ्रमण कर व्यवस्थाओं और सुविधाओं का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर डीआईजी श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव, डीएसपी श्रीमती रीना शर्मा, कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे, पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया, एसडीएम सुश्री मनीषा जैन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री विनीता जैन एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

✍ राधेश्याम चौऋषिया
Radheshyam Chourasiya
Radheshyam Chourasiya II
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति

















"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
https://www.bkknews.page
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments