🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने बुधवार, 26 नवंबर 2025 को विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के '05 मामलों में'' संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
तेज रफ्तार चार पहिया वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे पलटी, दो युवकों की हुई मृत्यु....
पन्ना जिले के अजयगढ़ में एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट जाने से दो युवकों की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीन लोग चार पहिया वाहन (बोलेरो) से अजयगढ़ की ओर आ रहे थे। इस दौरान संतराम ढाबे के पास उनकी बोलेरो अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई, इस कारण बेलेरों में सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, पन्ना से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्तराधिकारियों को शासन के नियमानुसार देय आर्थिक सहायता राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
मासूम को एक्सपायरी डेट का वैक्सीनेशन लगाया....
इंदौर जिले के जूनी थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर स्थित एक एक निजी अस्पताल में एक मासूम बच्चे को एक्सपायरी डेट का वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ढाई साल के मासूम बच्चे के माता-पिता उसे रैगुलर वैक्सीनेशन के लिये हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मासूम बच्चे को जो वैक्सीन लगाया वो एक्सपायरी डेट वाला था। इस संबंध में जब पिता ने डॉक्टर से शिकायत की तो डॉक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी भी दे दी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इंदौर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमणकारी ने बनाई बाउंड्री....
सतना जिले के प्राथमिक विद्यालय चांदमारी रोड धवारी को आवंटित जमीन पर अतिक्रमणकारी द्वारा अवैध कब्जा कर बाउंड्री बनाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्राथमिक विद्यालय को आवंटित जमीन पर अवैध कब्जों को लेकर कई बार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमणकारी द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, सतना से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
सेप्टिक टैंक का गंदा पानी खेतों में भरने से फसल हुई बर्बाद, किसान हुये परेशान....
नर्मदापुरम जिले के सिवनी-मालवा तहसील अंतर्गत ग्राम डूडूगांव में स्थित आईसीसी स्कूल के सेप्टिक टैंक व अन्य गंदे पानी के खेत में भरने से फसल के खराब होने का मामला सामने आया हे। इस कारण आसपास के क्षेत्र के किसानों को परेशानी एवं आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर नर्मदापुरम से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
ठंड से बुजुर्ग की हुई मृत्यु...
जबलपुर जिले के धनवंतरी नगर में सड़क किनारे रहने वाले एक बुजुर्ग की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्ग खुले आसमान के नीचे सड़क किनारे रहकर अपना जीवन यापन करता था। राहगीरों द्वारा धनवंतरी नगर चौक पर बुजुर्ग का शव देखा गया, जो ठंड से अकड़ा हुआ था। बुजुर्ग का शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...![]()
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩


Comments